For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Home Loan : इन बैंकों में म‍िल रहा सबसे सस्ता Loan, चेक करें इंट्रेस्ट रेट

आज के समय में हर कोई खुद का घर लेना चाहता है पर महंगाई के इस दौर में घर लेना या खुद का आशियाना लेना आसान नहीं है। ऐसे में आपके घर लेने के सपने को पूरा करता है होम लोन। होम लोन लेने का प्‍लान कर रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़

|

नई द‍िल्‍ली, अप्रैल 13। आज के समय में हर कोई खुद का घर लेना चाहता है पर महंगाई के इस दौर में घर लेना या खुद का आशियाना लेना आसान नहीं है। ऐसे में आपके घर लेने के सपने को पूरा करता है होम लोन। होम लोन लेने का प्‍लान कर रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें। घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लि‍ए वाकई बढ़िया मौका है। बहुत से लोग घर खरीदने के लिए होम लोन की मदद लेते हैं। अगर आप भी होम लोन लेने की सोच रहे हैं, आप ब्याज दर जरूर देखेंगे। हम आपको बताएंगे कि सस्ती दर पर कौन सा बैंक आपके अपने घर का सपना पूरा करने का मौका दे रहा। आइए देखते हैं भारत के बड़े बैंकों द्वारा दिए जा रहे कुछ सबसे सस्ते लोन। यह सभी दरें 30 लाख के अमाउंट पर 20 वर्ष के लिए प्राप्त किए गए लोन के अनुसार दी गई हैं।

Home Loan : इन बैंकों में म‍िल रहा सबसे सस्ता Loan, चेक करें

Post Office MIS खाते को Savings अकाउंट से ऐसे करें लिंक, फायदे में रहेंगे आप

 कौन से बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता कर्ज

कौन से बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता कर्ज

एचडीएफसी
ब्याज दर- 6.70-7.65 फीसदी, ईएमआई- 22,722-24,444 रुपए, प्रोसेसिंग फी- लोन की रकम का 0.50 फीसदी या 3000 रुपए, जो भी अधिक हो और टैक्स

पंजाब नेशनल बैंक
ब्याज दर- 6.75-8.80 फीसदी, ईएमआई- 22,811-26,607 रुपए, प्रोसेसिंग फी- लोन की रकम का 0.35 फीसदी या अधिकतम 15,000 रुपए

आईडीबीआई बैंक
ब्याज दर- 6.75-9.90 फीसदी, ईएमआई- 22,811-28,752 रुपए, प्रोसेसिंग फी- 20,000 रुपए तक और टैक्स

बैंक ऑफ महाराष्ट्र
यह बैंक आपको 6.40-9.55 फीसदी की ब्याज दर से लोन मुहैया कराता है। इसके दर के अनुसार आपको हर महीने 22,191-28,062 रुपए तक की ईएमआई भरनी पड़ सकती है। बैंक प्रोसेसिंग फी के रूप में लोन की रकम का 0.25 फीसदी या अधिकतम 25000 रुपए लेता है।

बंधन बैंक
ब्याज दर- 6.4-11.5 फीसदी, ईएमआई- 22,191-31,993 रुपए
प्रोसेसिंग फी- लोन की रकम का 1 फीसदी या न्यूनतम रु 5,000

इंडियन बैंक
ब्याज दर- 6.50-7.50 फीसदी, ईएमआई- 22,367-24,168 रुपए, प्रोसेसिंग फी- लोन की रकम का 0.20 से 0.40 फीसदी या न्यूनतम रु5,000

पंजाब एंड सिंध बैंक
ब्याज दर- 6.50-7.60 फीसदी, ईएमआई- 22,367-24,352 रुपए, प्रोसेसिंग फी- लोन की रकम का 0.15 से 0.25 फीसदी और जीएसटी

बैंक ऑफ बड़ौदा
ब्याज दर- 6.50-8.10 फीसदी, ईएमआई- 22,367-25,280 रुपए, प्रोसेसिंग फी- लोन की रकम का 0.50 फीसदी या न्यूनतम 8,500 रुपए और अधिकतम 25,000 और जीएसटी

बैंक ऑफ इंडिया
ब्याज दर- 6.50-8.85 फीसदी, ईएमआई- 22,367-26,703 रुपए, प्रोसेसिंग फी- लोन की रकम का 0.50 फीसदी

आईडीएफसी बैंक
ब्याज दर- 6.50-8.90 फीसदी, ईएमआई- 22,367-26,799 रुपए, प्रोसेसिंग फी- 10,000 रुपए तक

कोटक महिंद्रा बैंक
ब्याज दर- 6.55-7.20 फीसदी, ईएमआई- 22,456-23,620 रुपए, प्रोसेसिंग फी- लोन की रकम का 2 और जीएसटी व अन्य कर

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
ब्याज दर- 6.60-7.35 फीसदी, ईएमआई- 22,544-23,89 रुपए,
प्रोसेसिंग फी- लोन की रकम का 0.50 या अधिकतम 15,000 रुपए और जीएसटी

कैनरा बैंक
ब्याज दर- 6.65-9.40 फीसदी, ईएमआई- 22,544-23,89 रुपए,
प्रोसेसिंग फी- लोन की रकम का 0.50 या न्यूनतम 1500 रुपए और अधिकतम 10,000 रुपए व जीएसटी

भारतीय स्टेट बैंक
ब्याज दर- 6.70-6.90 फीसदी, ईएमआई- 22,722-23,079 रुपए, प्रोसेसिंग फी- लोन की रकम का 0.35 या अधिकतम 10,000 रुपए

आईसीआईसीआई बैंक
ब्याज दर- 6.70-7.55 फीसदी, ईएमआई- 22,722-24,260 रुपए, प्रोसेसिंग फी- लोन की रकम का 0.50-2.00 फीसदी या 1500 रुपए, जो भी अधिक हो और जीएसटी

ये डेटा बैंकों की वेबसाइट से 17 मार्च 2022 को लिया गया है। ईएमआई ब्याज दर की रेंज के आधार पर निकाली गई है। इसमें अन्य चार्ज शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा ब्याज दर आवेदक के क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर बदल भी सकती है।

 इन दस्तावेजों की पड़ती है जरूरत

इन दस्तावेजों की पड़ती है जरूरत

होम लोन के लिए बैंक आपसे कई तरह के दस्तावेज लेते हैं। बैंक आपसे प्रोपर्टी से जुड़े दस्तावेज, आय से जुड़े दस्तावेज, पहचान और पते से संबंधित दस्तावेज मांगते हैं। इनमें दो से तीन साल के फॉर्म-16, इनकम टैक्स रिटर्न, फोटो, तीन से छह माह की सैलरी स्लिप व बैंक स्टेटमेंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे दस्तावेज काफी अहम हैं।

 लोन लेते समय इन बातों का भी रखें ध्यान

लोन लेते समय इन बातों का भी रखें ध्यान

अगर आप भी होम लोन लेने का तो सोच रहे तो इन बातों का ध्‍यान दें। होम लोन लेते समय सिर्फ कम ब्याज दर पर ही ध्यान नहीं देना चाहिए। ब्याज दर के अलावा आपको लेंडर्स की विश्वसनीयता और अन्य चार्जेज की भी जांच करनी होगी, जो कि हर बैंक में अलग-अलग हो सकते हैं। इसके साथ ही क्रेडिट स्कोर में बदलाव के साथ रिस्क प्रीमियम में भी बदलाव आता है। तो अगर आपने होम लोन लिया है, तो क्रेडिट कार्ड के भुगतान में देरी जैसी लापरवाहियों से आप पर होम लोन ईएमआई का बोझ बढ़ सकता है। इसलिए आप तिमाही के मुताबिक अपना क्रेडिट स्कोर चेक करते रहें।

English summary

Home Loan Cheapest loan Available In These Banks Check Interest Rate

There is an opportunity to buy houses cheaply from all the big banks of the country including SBI, ICICI, HDFC, Kotak Mahindra.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X