For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मात्र 50 रुपये एक्स्ट्रा देकर ब्रॉडबैंड की स्पीड करें दोगुनी

एक्साइटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर पेश किया है जिसके तहत मंथली महज 50 रुपये अतिरिक्त देने पर दोगुनी स्पीड से इंटरनेट मिल रहा है।

|

नई द‍िल्‍ली: एक्साइटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर पेश किया है जिसके तहत मंथली महज 50 रुपये अतिरिक्त देने पर दोगुनी स्पीड से इंटरनेट मिल रहा है। तो अगर आप भी अपने ब्रॉडबैंड सर्विस के स्‍पीड से परेशान है तो ये खबर आपके बड़े काम की है। आज ही आप अपने ब्रॉडबैंड सर्विस में बदलाव कर सकते है। TOP 6 अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान्स : चेक करें आपके ल‍िए कौन सा प्‍लान बेस्‍ट ये भी पढ़ें

 

 50 रुपये देकर दोगुनी करें स्पीड

50 रुपये देकर दोगुनी करें स्पीड

जी हां ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करने वाली पॉप्युलर कंपनी एक्साइटेल ने एक जबरदस्त ऑफर की घोषणा की है, जिसमें मंथली, 3 महीने, 6 महीने या अन्य किसी अवधि के लिए फाइबर प्लान यूजर्स महज 50 रुपये अतिरिक्त देकर अपनी मौजूदा स्पीड को डबल कर सकते हैं। एक्साइटेल के ये अनलिमिटेड फाइबर प्लान 399 रुपये मंथली (100 Mbps), 449 रुपये मंथली (200 Mbps) और 499 रुपये मंथली (300 Mbps) वाले हैं। म‍िली जानकारी के मुताबि‍क यह फायदा वैसे यूजर को मिलेगा, जिन्होंने एक साथ एक साल तक के लिए एक्साइटेल का फाइबर प्लान ले लिया है। हालांकि, इंटरनेट स्पीड डबल करने की सुविधा मंथली प्लान या 3 महीने, 6 महीने वाला प्लान लेने वालों के लिए भी है, लेकिन उन्हें थोड़ा महंगा पड़ जाएगा।

 इन यूजर्स को म‍िलेगा डबल स्‍पीड का फायदा
 

इन यूजर्स को म‍िलेगा डबल स्‍पीड का फायदा

एक्साइटेल के इस ऑफर का फायदा दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद, रोहतक, जयपुर, लखनऊ, प्रयागराज, हैदराबाद, विजयवाड़ा, गुंटुर, उन्नाव, कानपुर, झांसी, बेंगलुरु और विशाखापट्टनम जैसे 17 शहरों के ग्राहक उठा सकते है। एक्साइटेल के फाइबर प्लान यूजर्स अगर महज एक महीने के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट फाइबर प्लान लेते हैं तो उन्हें 100 एमबीपीएस स्पीड के लिए 699 रुपये, 200 एमबीपीएस स्पीड वाले अनलिमिटेड डेटा के लिए 799 रुपये और 300 एमबीपीएस अनलिमिटेड डेटा के लिए 899 रुपये प्रति महीने चुकाने होंगे। वहीं अगर यूजर 3 महीने वाला एक्साइटेल फाइबर प्लान लेते हैं तो उन्हें 100 एमबीपीएस स्पीड के लिए 565 रुपये, 200 एमबीपीएस अनलिमिटेड डेटा के लिए 638 रुपये और 300 एमबीपीएस स्पीड के लिए 732 रुपये मंथली चुकाने होंगे।

 जानि‍ए क‍िन प्‍लान्‍स पर क्‍या फायदा

जानि‍ए क‍िन प्‍लान्‍स पर क्‍या फायदा

एक्साइटेल फाइबर यूजर अगर 4 महीने का प्लान लेते हैं तो उन्हें 100 Mbps के लिए 508 रुपये, 200 Mbps के लिए 572 रुपये और 300 Mbps स्पीड के लिए 636 रुपये चुकाने होते हैं। वहीं 6 महीने के प्लान में यूजर को 100 Mbps स्पीड के लिए 490 रुपये, 200 Mbps स्पीड के लिए 545 रुपये और 300 एमबीपीएस स्पीड के लिए 600 रुपये हर महीने चुकाने होते हैं। 9 महीने वाले प्लान के लिए यूजर को 100 Mbps स्पीड के लिए 424 रुपये, 200 Mbps स्पीड के लिए 471 रुपये और 300 Mbps स्पीड के लिए 533 रुपये हर महीने देने होते हैं।

English summary

Excitel’s Is offering Double The Speed By Giving 50 Rupees Extra

Excitel has introduced a special offer to its customers, under which the internet is getting double speed by paying an extra Rs. 50 monthly.
Story first published: Thursday, December 3, 2020, 12:25 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X