For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

TOP 6 अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान्स : चेक करें आपके ल‍िए कौन सा प्‍लान बेस्‍ट

वर्क फ्रॉम के दौर में तेज इंटरनेट के साथ ज्यादा डाटा की डिमांड बढ़ी है। ऐसे में कई कंपनियों ने अपने नए ब्रॉडबैंड प्लान का ऐलान किया है।

|

नई द‍िल्‍ली: वर्क फ्रॉम के दौर में तेज इंटरनेट के साथ ज्यादा डाटा की डिमांड बढ़ी है। ऐसे में कई कंपनियों ने अपने नए ब्रॉडबैंड प्लान का ऐलान किया है। टेलिकॉम कंपनियां कम कीमत में ही ब्रॉडबैंड प्लान्स में डेटा और वॉइस कॉल जैसी बेसिक सुव‍िधा भी देती है। बाजार में कई प्‍लान है जो हाई-स्पीड वाले ब्रॉडबैंड प्लान उपलब्ध कराते हैं। Jio और Airtel : जानि‍ए 999 रुपये में किसका ब्रॉडबैंड प्लान है बेस्ट ये भी पढ़ें

TOP 6 अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड: चेक करें कौन सा प्‍लान बेस्‍ट

यूजर्स अनलिमिटेड डेटा प्लान्स के साथ वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन पढ़ाई या कॉन्टेन्ट स्ट्रीमिंग का बहुत फायदा ले सकते है। यूजर्स अब डेटा खत्म होने की चिंता किए बगैर अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकेंगे। अगर आप नया ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको बताते हैं बेस्ट-अनलिमिटेड इंटरनेट प्लान्स के बारे में।

 ज‍ियोफाइबर अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान्स

ज‍ियोफाइबर अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान्स

ज‍ियो के पास 699 रुपये से शुरू होने वाला प्लान है जो 100Mbps तक की स्पीड प्रदान करता है लेकिन यह 200जीबी की एफयूपी के साथ आता है। कंपनी के पास कई प्लान्स हैं जो गोल्ड, डिमॉन्ड, प्लैटिनम, और टाइटेनियम प्लान्स हैं यह क्रमशः 1299 रुपये, 2499 रुपये, 3,999 रुपये और 8499 रुपये के वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं और क्रमशः 1000जीबी, 2500जीबी, 5000जीबी और 10000जीबी के एफयूपी की पेशकश करते हैं।

 एयरटेल अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान्स

एयरटेल अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान्स

एयरटेल की अगर बात करें तो यह लगभग 100 से भी ज्यादा शहरों में काम कर रहा है। अब ऐसे में एयरटेल के अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान्स की बात करें तो तकनीकी रूप से, 799 रुपये की कीमत वाले बेस प्लान में आपको 100 एमबीपीएस की स्पीड मिल रही है, इसके अलावा यदि आप इसे 999 + कर देते हैं, तो 150जीबी एफयूपी वाले प्लान को इस्तेमाल कर सकते हैं।

 बीएसएनएल

बीएसएनएल

सरकारी कंपनी बीएसएनएल में भी प्लान्स के साथ एफयूपी लिमिट मिल रही है और मुझे 600जीबी की एफयूपी के साथ एक प्लान मिल सकता है, लेकिन यह 1000जीबी की हमारी सीमा के अनुरूप नहीं है, हालाँकि इसे इसके बाद भी किसी अर्थ में अनलिमिटेड कहा जा सकता है।

 वोडाफोन ब्रॉडबैंड प्लान्स

वोडाफोन ब्रॉडबैंड प्लान्स

यू ब्रॉडबैंड इंड‍िया ल‍िमिटेड अब वोडाफोन आईडिया की ही है, और आपको बता देते है कि यह देश के लगभग 18 शहरों में अपने ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपलब्ध करा रहा है। अगर यह सेवा प्रदाता आपके इलाके में हैं तो आपको बता देते हैं कि आपको बेहतरीन ब्रॉडबैंड प्लान्स इसके माध्यम से मिलने वाले हैं। आपको बता देते है कि इसके पास मौजूद ब्रॉडबैंड प्लान्स 15Mbps ससे लेकर 60Mbps तक की स्पीड के हैं। अगर हम कीमत की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि आपको इसके पास 750 रु की कीमत में 20Mbps का कनेक्शन मिल सकता है, जो 2000 रु की कीमत में 60Mbps तक जाता है। ज‍िसमें 95, 200, 400 और ज्यादा दिनों की वैधता वाले प्लान्स भी देता है।

 हैथवे अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान्स

हैथवे अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान्स

वहीं हैथवे जो कि 6 शहरों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी की पेशकश करने वाला सबसे कम आकर्षक प्लान्स को पेश करता है। निश्चित रूप से, इसमें 150Mbps तक की स्पीड मिलती है, लेकिन सभी एक कैप्ड एफयूपी के साथ आते हैं। दिल्ली में, इसके पास 10Mbps वाला प्लान भी है। कुछ अन्य सर्कल में, इसके पास अनलिमिटेड प्लान सभी हैं जो आपको मात्र 2Mbps तक स्पीड देते हैं।

 एसीटी अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान्स

एसीटी अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान्स

आप एसीटी के ब्रॉडबैंड प्‍लान से बखूबी अवगत होंगे। एसीटी के पास देश के कई राज्यों में फाइबरनेट प्लान्स हैं कंपनी के सभी प्लान एक आपको एफयूपी लिमिट भी मिलती है, इन प्लान्स पर जो प्रति माह 1000जीबी और उससे अधिक की पेशकश करते हैं। शुरुआत करने के लिए, हमारे पास एसी प्लेटिनम प्रोमो प्लान है जिसमें यूजर्स को 1000जीबी डेटा कैप के साथ 150Mbps की स्पीड और 1000जीबी एक्स्ट्रा डेटा का प्रोमो ऑफ़र प्रति माह 999 + टैक्स के साथ मिलता है। एफयूपी के बाद, स्पीड मात्र 1Mbps रह जाती है। एसीटी के पास एसीटी डाइमंड प्लान भी है, जिसमें यूजर्स को 150Mbps स्पीड दी जाती है, इसके अलावा इसमें 1250जीबी प्रति माह डेटा 2349 रुपये में मिलता है। इसके बाद एसीटी रिमार्केबल प्लान है जिसमें डेटा कैप के साथ 125Mbps की स्पीड ऑफर की जा रही है। यह 1500जीबी डेटा के साथ प्रति माह 2999 रुपये में उपलब्ध है।

English summary

Top 6 Unlimited Broadband Plans Check which One Is Best For You

These are the best top 6 unlimited broadband plans, what plan is best for you.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X