For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PAN-Aadhaar लिंक : जुर्माने से बचने के लिए 31 मार्च से पहले करा लें लिंक, वरना होगा भारी नुकसान

अगर आपने अभी तक पैन कार्ड को आधार से लिंकिंग नहीं क‍िया है तो ये खबर जरुर पढ़ें। आधार कार्ड एक बेहद जरूरी सरकारी डाक्यूमेंट है।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आपने अभी तक पैन कार्ड को आधार से लिंकिंग नहीं क‍िया है तो ये खबर जरुर पढ़ें। आधार कार्ड एक बेहद जरूरी सरकारी डाक्यूमेंट है। वहीं पैन कार्ड की भी काफी महत्ता है। बता दें कि सरकार के निर्देश के अनुसार पैन कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2021 है। तो अगर आपने अभी तक अपने पैन को आधार से लिंक नहीं कराया है तो जल्दी इसे लिंक करा लें। ब्लॉक हो जाएगा राशन कार्ड, जल्दी कर लें ये जरूरी काम

PAN-Aadhaar लिंक :  31 मार्च से पहले करा लें लिंक

10000 रुपए का देना पड़ेगा जुर्माना
अगर लिंकिंग का काम 31 मार्च 2021 तक पूरा नहीं होता तो इनकम टैक्स एक्ट के तहत गंभीर नतीजे के तहत आप पर 10000 रुपए का जुर्माना भी लग सकता है। पहले पैन को आधार लिंक कराने की अंतिम तिथि 30 जून 2020 थी, जिसे बढ़ाकर सरकार ने 31 मार्च 2021 कर दिया। इस तिथि तक जो लोग इसे लिंक नहीं कराएंगे, इन्हें भविष्य में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उन्हें आईटीआर के साथ जीएसटी आदि फाइल करने और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में भी दिक्क्त होगी।

ऑनलाइन ऐसे कर सकते हैं आधार से पैन कार्ड की ल‍िंकिंग

ऑनलाइन ऐसे कर सकते हैं आधार से पैन कार्ड की ल‍िंकिंग

1.सबसे पहले इनकम टैक्स की ऑफिशल साइट
incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं। इसके होमपेज पर आपको लेफ्ट साइड में Quick Links दिखेगा। इस लिंक के नीचे दूसरे नंबर पर लिखे Link Aadhaar पर क्लिक करें।
2.फिर आपको सबसे ऊपर लाल रंग में लिखा Click here मिलेगा। अगर आपने पहले ही अपना पैन और आधार लिंक किया है, तो इसका स्टेटस इस पर क्लिक करके देख सकते हैं।
3.अगर आधार पैन से लिंक नहीं किया है तो Click here के नीचे दिए बॉक्स में पैन, आधार नंबर, अपना नाम और दिया हुआ कैप्चा टाइप करें। फिर Link Aadhar पर क्लिक कर दें।
4.अब पैन और आधार लिंक हो जाएगा। अगर कोई परेशानी आती है तो वहीं पता चल जाएगा।
5.यह ध्यान रखें कि नाम वही लिखें जो आपके आधार कार्ड पर लिखा है।
6.अगर आधार में नाम या जन्मतिथि से संबंधित कोई परेशानी है तो UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर सुधार करवा लें।

आधार-पैन ल‍िंकिंग एसएमएस के जरिए ऐसे करें

आधार-पैन ल‍िंकिंग एसएमएस के जरिए ऐसे करें

1. सिर्फ एक मैसेज भेजकर भी आधार को पैन कार्ड से जोड़ा जा सकता है।
2. एसएमएस प्रक्रिया के लिए मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर मैसेज भेजना है।
3. एसएमएस में यूआईडीपैन स्पेस 12 डिजिट का आधार नंबर स्पेस 10 डिजिट पैन नंबर टाइप करना होगा।
4. आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर से टाइप किए हुए मैसेज को 567678 या 56161 पर भेजना है।
5. उसके बाद यूजर को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर अनुरोध प्रप्ति का एक मैसेज आएगा।
6. अनुरोध करने के कुछ दिनों के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए आधार कार्ड से पैन की लिंकिंग की जानकारी मिलेगी।

 आधार पैन कार्ड लिंक का स्टेटस ऐसे करें पता

आधार पैन कार्ड लिंक का स्टेटस ऐसे करें पता

  • सबसे पहले आयकर विभाग की वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां पर लिंक आधार के नाम से ऑप्शन है।
  • इस पर क्लिक करने के बाद एक विंडो खुलेगी।
  • इस विंडो में आपको लाल रंग से ब्लिंक करते हुए Click here पर क्लिक करना होगा।
  • एक नया पेज खुलेगा, इसमें पैन कार्ड नंबर और आधार नंबर देना होगा।
  • इसके बाद आपको कार्ड लिंक होने का स्टेटस पता चल जाएगा।

 

English summary

Aadhaar PAN Linking Link Your PAN to Aadhaar before 31 March Otherwise will be fined

If Aadhaar is not linked to PAN by 31 March, then PAN will be Deactivate from 1 April 2021.
Story first published: Saturday, February 13, 2021, 18:34 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X