For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आईआरसीटीसी जल्‍द ला रहा है कमाई का मौका, जानें कैसे?

नवरात्रि के दूसरे दिन भारतीय रेलवे की सबसे बड़ी कंपनी आईआरसीटीसी अपना आईपीओ लेकर आएगी।

|

नई द‍िल्‍ली: नवरात्रि के दूसरे दिन भारतीय रेलवे की सबसे बड़ी कंपनी आईआरसीटीसी अपना आईपीओ लेकर आएगी। जी हां भारतीय रेलवे के लिए टिकट बुकिंग और केटरिंग का प्रबंधन करने वाली इंडियन रेलवे केटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने आईपीओ की तारीख दे दी है। आईआरसीटीसी का आईपीओ 30 सितंबर यानी अगले सप्ताह आएगा और यह 3 अक्टूबर, 2019 को बंद होगा। इस आईपीओ के जरिए 645 करोड़ रुपये जुटाए जाने की योजना है। IRCTC: सस्ते में लाया भारत दर्शन पैकेज, जानिए क्या है खास ये भी पढ़ें

3 अक्टूबर, 2019 को होगा बंद

3 अक्टूबर, 2019 को होगा बंद

रेलवे की इस इकाई द्वारा आईपीओ लॉन्च किया जाना आईपीओ बाजार के पुनरुत्थान का संकेत है। वित्त मंत्री पहले ही कॉर्पोरेट टैक्स की दरों में बड़ी कटौती का तोहफा दे चुकी हैं। गुरुवार की क्लोजिंग के बाद से बेंचमार्च इंडेक्स सेंसेक्स 8 पर्सेंट तक की तेजी देखी जा चुकी है।
आईआरसीटीसी के आईपीओ का प्राइस बैंड 315-320 रुपये के बीच तय किया गया है और 3 अक्टूबर को इशू क्लोज हो जाएगा। इस इशू के जरिए 2,01,60,000 शेयर बेचे जाएगे और यह सरकार के विनिवेश कार्यक्रम का एक हिस्सा होगा।

आईआरसीटीसी की स्थापना 27 सितंबर 1999 को बतौर पब्लिक लिमिटेड कंपनी हुई थी। कंपनी पूरी तरह से सरकारी है और रेल मंत्रालय के नियंत्रण में काम करती है। आईआरसीटीसी इंडियन रेलवे की अकेली ऐसी इकाई है जो रेलवे को केटरिंग की सुविधा, ऑनलाइन रेलवे टिकट और पैकेज्ड वॉटर की सुविधा मुहैया करवाती है।
प्राइमरी मार्केट से पैसा जुटाने के लिए कंपनी ने बाजार नियामक सेबी के पास मसौदा (डीआरएचपी)जमा कर दिए थे और अब सोमवार को इशू लॉन्च हो जाएगा।

 

जानें कैसे आईपीओ में करें निवेश?

जानें कैसे आईपीओ में करें निवेश?

आईपीओ में आप अपने स्तर पर सीधे निवेश कर सकते हैं, जिसके लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना जरूरी है। इसमें ब्रोकर के जरिए निवेश किया जा सकता है। हर ब्रोकरेज हाउस आईपीओ में निवेश के लिए अपनी वेबसाइट पर एक अलग सेक्शन रखता है। जहां जाकर आप कुछ सूचनाएं भरने के बाद आईपीओ के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन सूचनाओं में प्रमुख है कि आप कितने स्टॉक के लिए किस कीमत पर अप्लाई करना चाहते हैं। आपके आवेदन के हिसाब से उतनी रकम आईपीओ बंद होने से लिस्टिंग तक ब्लॉक कर दी जाती है।

कम से कम इतनी रकम करनी होगी निवेश

कम से कम इतनी रकम करनी होगी निवेश

आईपीओ में निवेश के लिए एक निश्चित रकम लगानी जरूरी है, आईपीओ में एक शेयर के लिए बिड नहीं लगा सकते। यहां एप्लीकेशन लॉट साइज के हिसाब से होती है। यानि आपको कम से कम एक निश्चित संख्या में स्टॉक्स के लिए बिड देनी होगी। आईआरसीटीसी के आईपीओ का प्राइस बैंड 315-320 रुपये प्रति शेयर है और इसमें 40 इक्विटी शेयरों का लॉट साइज है। इस हिसाब से एक लॉट के लिए 12,600-12,800 रुपये निवेश करने होंगे।

 

 

English summary

IRCTC IPO To Be Launched On September 30

The IPO of IRCTC, the largest unit of Indian Railways, will open on 30 September।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X