For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आईआरसीटीसी गुजरात घुमाने का लाया पैकेज, जानिए रेट और डेट

|

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने गुजरात के अच्छे स्थानों को घूमने के लिए 6 रात और 7 दिन का खास टूर पैकेज जारी किया है। गुजरात की संस्कृति और ऐतिहासिक समृद्धि पर्यटकों को काफी आकर्षित करती रही है। यहां गिर के शेर, थार के मरुस्थल, कच्छ के रण, कान्हा की द्वारका के साथ सोमनाथ का मंदिर सहित कई स्थान देखने और घूमने लायक हैं। यह पैकेज के तहत 10 नवंबर 2019 से दिल्ली से यात्रा शुरू होगी। इस टूर के बारे में अगर ज्यादा जानकारी करनी हो तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट
www.irctctourism.com
पर जाकर की जा सकती है।

थर्ड एसी में कराई जाएगी यात्रा

इस पैकेज के तहत पर्यटकों को रेवले में थर्ड एसी से यात्रा कराई जाएगी। इसके अलावा अच्छे होटलों में रुकना और ब्रेकफास्ट के साथ डिनर भी पैकेज में शामिल है। इस पैकेज को लेने के लिए लोगों को 25,820 रुपये चुकाने होंगे। अगर 2 लोग यात्रा पर जाना चाहें तो 20,260 रुपये प्रति व्यक्ति किराया चुकाना होगा। वहीं 3 लोग एक साथ घूमना चाहें तो किराया और कम हो जाएगा।

आईआरसीटीसी गुजरात घुमाने का लाया पैकेज, जानिए रेट और डेट

दिल्ली से शुरू होगी यात्रा

आईआरसीटीसी की इस पर्यटक यात्रा की शुरुआत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से होगी। पर्यटकों को उत्तरांचल एक्सप्रेस (19566) से ले जाया जाएगा। रात के सफर के बाद यात्री राजकोट पहुंचेंगे। यहां से बस के द्वारा सोमनाथ जाएंगे। इस टूर के दौरान पर्यटकों को डिनर और ब्रेकफास्ट कराया जाएगा। सोमनाथ यात्रा के दौरान लंच करने के लिए समय दिया जाएगा। यात्रा के तीसरे दिन से सोमनाथ, दीव, पोरबंदर और द्वारका की यात्रा कराई जाएगी।

ऑनलाइन बुक हो सकते हैं टिकट

आईआरसीटीसी के गुजरात पैकेज का अगर हिस्सा बनना चाहते हैं, इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है। इसके लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर इस टूर पैकेज का पूरा विवरण भी दिया हुआ है।

यह भी पढ़ें : ऐसे मिलती है अमूल की फ्रेंचाइजी, होती है लाखों की कमाई

English summary

IRCTC Gujarat Tour Package rates and dates of irctc gujarat tour package

How long booking can be done in IRCTC's Gujarat tour package. Gujarat tour package. IRCTC Tour Packages. How to book IRCTC tour package.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X