For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मुफ्त में पाएं 50 लीटर पेट्रोल-डीजल, ये है तरीका

पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। बीते 10 दिन में पेट्रोल 2 रुपये से अधिक महंगा हो गया है। इस बीच, एचडीएफसी बैंक ने एक खास तरह का कार्ड लॉन्‍च किया है।

|

नई द‍िल्‍ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। बीते 10 दिन में पेट्रोल 2 रुपये से अधिक महंगा हो गया है। इस बीच, एचडीएफसी बैंक ने एक खास तरह का कार्ड लॉन्‍च किया है। इस कार्ड के जरिए ग्राहक फ्री में 50 लीटर पेट्रोल-डीजल ले सकेंगे। सालाना 50 लीटर तक पेट्रोल-डीजल फ्री में मिल जाए। 1 अक्तूबर से पेट्रोल पंपों पर क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर नहीं मिलेगा छूट ये भी पढें

 

लॉन्‍च हुआ‘इंडियन ऑयल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड'

लॉन्‍च हुआ‘इंडियन ऑयल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड'

दरअसल एचडीएफसी बैंक ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के साथ मिलकर एक नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इस कार्ड की कई खासियतें हैं। एचडीएफसी बैंक और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने नॉन-मेट्रो शहरों और कस्बों के ​यूजर्स के लिए ये कार्ड लॉन्च किया है। इस कार्ड का नाम ‘इंडियन ऑयल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड' रखा गया है। इस कार्ड के जरिए कस्टमर फ्यूल खरीद पर भारी बेनिफिट्स और रिवॉर्ड हासिल कर सकते हैं।

कार्ड की कीमत 500 रुपये
जानकारी दें कि यह कार्ड रूपे और वीजा दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा। इस क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस 500 रुपये है। अगर कोई कार्ड से सालभर में 50000 रुपये खर्च करता है तो सालाना फीस माफ हो जाएगी।

जानें क्या है कार्ड के फीचर्स
 

जानें क्या है कार्ड के फीचर्स

इंडियन ऑयल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 27000 से ज्यादा आईओसीएल आउटलेट्स पर ‘फ्यूल पॉइंट्स' नामक रिवॉर्ड पॉइंट हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य खर्चों जैसे ग्रॉसरी, बिल पेमेंट, यूटिलिटी, शॉपिंग आदि पर भी फ्यूल पॉइंट कमाए जा सकते हैं। इन पॉइंट्स को सालाना 50 लीटर तक के फ्यूल के लिए रिडीम किया जा सकता है। मतलब आप सालाना 50 लीटर तक का फ्यूल इन पॉइंट्स के जरिए फ्री में ले सकते हैं।

इस तरह करें कार्ड के लिए अप्लाई

इस तरह करें कार्ड के लिए अप्लाई

इंडियन ऑयल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए www.hdfcbank.com पर जाकर या फिर बैंक की निकटतम शाखा में जाकर अप्लाई किया जा सकता है। इस कार्ड के बारे में अधिक जानकारी के लिए https://www.hdfcbank.com/personal/credit_card/indianOil-hdfc-bank-credit-card लिंक पर क्‍लिक किया जा सकता है।

छोटे शहरों तक क्रेडिट कार्ड पहुंचाने का लक्ष्य

छोटे शहरों तक क्रेडिट कार्ड पहुंचाने का लक्ष्य

बता दें कि एचडीएफसी बैंक के कंट्री हेड पेमेंट्स बिजनेस व मार्केटिंग पराग राव ने कहा कि हमारी को​शिश डिजिटल पेमेंट मोड को छोटे शहरों और कस्बों तक ले जाने की है। भारत में फ्यूल की खपत बढ़ रही है और छोटे शहर व कस्बे इस ग्रोथ के प्रमुख वाहक हैं। एचडीएफसी बैंक की 75 फीसदी से ज्यादा ब्रांच नॉन-मेट्रो शहरों में हैं। हम ऐसी जगहों के कस्टमर्स को उनकी बदलती जरूरतों और आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर विशेष रूप से डिजाइन किए गए प्रॉडक्ट को उपलब्ध करा उन्हें सशक्त बनाना चाहते हैं।

म‍िलेगा कैशलेस ट्रांजेक्शन को बूस्ट

म‍िलेगा कैशलेस ट्रांजेक्शन को बूस्ट

इस कार्ड को लेकर आईओसीएल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (रिटेल सेल्स) विज्ञान कुमार का कहना है कि आईओसीएल कैशलेस और डिजिटल ट्रांजेक्शंस को बढ़ावा देने में आगे रही है। कंपनी के 27000+ रिटेल आउटलेट्स में से 98 फीसदी क्रेडिट/डेबिट कार्ड से पेमेंट स्वीकार करने में सक्षम हैं। हमें विश्वास है कि एचडीएफसी बैंक के साथ इस गठजोड़ से देश में डिजिटल पेमेंट और कैशलेस ट्रांजेक्शन को बूस्ट मिलेगा।

English summary

Customers Will Get 50 Liter Petrol For Free, Know How

HDFC Bank has launched a new credit card in association with Indian Oil Corporation Limited।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X