For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एक Idea दिला सकता है 50 लाख रुपये, 30 अप्रैल तक है मौका

|

नई दिल्ली। अगर आपके पास अच्छा आइडिया (Good idea) है और समझ नहीं पा रहे हैं तो दिल्ली आईआईटी (Delhi IIT) आपके लिए मौका लेकर आया है। यह न सिर्फ अच्छा आइडिये पर काम करने का मौका देगा, बल्कि आपको 50 लाख रुपये तक की मदद भी देगा। यही नहीं अगर इस आइडिये में दम होगा तो इसको कारोबार में तब्दील करने में मदद भी करेगा। लेकिन इस मौके का फायदा उठाने के लिए 30 अप्रैल 2019 तक ही आवेदन किया जा सकता है।

 
एक Idea दिला सकता है 50 लाख रुपये, 30 अप्रैल तक है मौका

पीएचडी छात्रों के लिए पीएचडी इन्क्यूबेटर प्रोग्राम
आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) ने पीएचडी (PHd) छात्रों के लिए पीएचडी इन्क्यूबेटर प्रोग्राम (Phd incubator program) शुरू किया है। इसके जरिये आईआईटी दिल्ली के छात्र अपने आइडिया को स्टार्टअप में बदलकर उद्यमी बन सकेंगे। इसमें दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और छात्रों से आवेदन मांगे हैं। आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) के स्वायत्त निकाय फाउंडेशन फॉर इंवोशन एंड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के अधीनस्थ इस प्रोग्राम का संचालन किया जाएगा। आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रोग्राम तकनीक के क्षेत्र में काम कर रहे छात्रों के लिए शुरू किया जा रहा है।

 

आईआईटी दिल्ली देगा यह सुविधाएं (IIT Delhi will give these facilities)
-प्रोग्राम में दाखिला लेने वालों को आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) अपने सोनीपत के कैंपस में रहने के लिए जगह देगा।
-आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) दो साल तक छात्रों के प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका देगा और 50 लाख रुपये तक के फंड से सहयोग देगा।
-व्यापार और तकनीक के क्षेत्र के विशेषज्ञों व निवेशकों का सहयोग भी छात्रों को मिलेगा।

एडमिशन के लिए पात्रता (Eligibility for admission)
-एक अप्रैल 2016 के बाद अपने स्टार्टअप का पंजीकरण कराने वाले छात्र
-विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में काम कर रहे छात्र
-एमटेक, एमबीबीएस, मास्टर ऑफ डिजाइन, एम.फार्मा , एमफिल कर चुके छात्र, जिन्होंने विज्ञान व इंजीनियरिंग की पढ़ाई स्नातक कोर्स में की है
-बीटेक और मास्टर ऑफ साइंस कर चुके छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
- छात्रों को स्टार्टअप व रिसर्च एंड डेवलपमेंट में तीन साल का अनुभव होना चाहिए

यह भी पढ़ें : पहली कमाई से अपनाएं ये तरीका, आपके पास होगा 1 लाख रुपया

Read more about: india
English summary

IIT delhi is giving 50 lakh rupees help for a good idea in hindi

iit delhi new program for startup give tech idea and get rs 50 lakh. If student Gives good ideas than iit delhi help the students up to 50 lakhs.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X