For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पिछले हफ्ते Gold हुआ धड़ाम, जानें अब भी खरीदें या नहीं

|

नई दिल्ली। गोल्ड (gold) हरदम ही भारतीयों को आकर्षित करता है। यही कारण है कि इसकी भारत में बहुत ही ज्यादा मांग है। ऐसे में यह जानना जरूरी रहत है कि गोल्ड (gold) का अभी रेट क्या चल रहा है और पिछले दिनों की तुलना में क्या चल रहा है। इस जानकारी से गोल्ड (gold) को खरीदने का फैसला करना आसान हो जाता है। बीते साेमवार को जहां 24 कैरेट गोल्ड 33580 रुपये प्रति 10 के भाव पर खुला था, वह शनिवार को 33220 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ। यानी एक हफ्ते में 24 कैरेट गोल्ड के रेट में 360 रुपये प्रति दस ग्राम की कमी दर्ज की गई।

पिछले हफ्ते Gold हुआ धड़ाम, जानें अब भी खरीदें या नहीं

जानें 22 कैरेट गोल्ड (gold) के रेट का हाल
बीते हफ्ते सोमवार यानी 25 मार्च को 22 कैरेट गोल्ड का रेट (gold rate) 31510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था, जो शनिवार यानी 30 मार्च को 31100 रुपये के रेट पर बंद हुआ। यानी एक हफ्ते के दौरान 22 कैरेट गोल्ड के रेट (gold rate) में 410 रुपये प्रति 10 घट कर बंद हुआ।

जानें : Glod के ताजा रेट
जानें : Selver के ताजा रेट

सोना (GOLD) खरीदने में किन बातों का रखें ध्यान
गोल्ड खरीदते (Buy gold) वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। इन बातो का ध्यान रखने से गोल्ड को सही रेट पर खरीदने में मदद मिल सकती है।

डॉलर (dollar) की चाल पर नजर रखें
डॉलर (dollar) और सोने (gold) की कीमत में उल्टा संबंध है। यानी जब डॉलर में तेजी होती है, तो सोने की कीमतों पर दबाव देखा जाता है। सोने खरीदने का सबसे अच्छा समय वह हो सकता है जब सोने की मांग तेज हो और डॉलर की कीमतों में गिरावट आ रही हो।

चांदी (Silver) की कीमत से मिलता है सुराग
अगर सोने (gold) में तेजी का रुख है और साथ ही चांदी भी तेज है, तो इसका मतलब है कि सोने की कीमतों में उछाल का रुख स्थाई स्थाई रह सकत है। अगर सोने (gold) के अनुरूप चांदी (silver) में तेजी नहीं है, तो सतर्क रहने की जरूरत है।

कच्चे तेल (Crude oil) भी देता है संकेत
जब कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतें बढ़ती हैं तो सोना (gold) भी महंगा होता है। दरअसर सोने को महंगाई के प्रति अच्छी हेजिंग मानी जाती है। चूंकि कच्चे तेल (Crude oil) के महंगे होने से महंगाई बढ़ती है, इसलिए सोने की कीमतों पर भी इसका असर पड़ता है।

शेयर बाजार (Stock market) भी देता है संकेत
लोग सोने (gold) में उस समय भी निवेश बढ़ा देते हैं, जब दूसरी जगहों पर उम्मीद के मुताबिक रिटर्न नहीं मिलता है। ऐसे में अगर शेयर बाजार में तेजी थमी हुई है, तो बहुत संभव है कि सोने (gold) की कीमतें बढ़ें।

यह भी पढ़ें : ये हैं Post Office की सबसे अच्छी जमा योजनाएं, मिलता है खूब ब्याज

English summary

Gold rate fall in last week Is it right time to buy gold in hindi

Keep these things in mind before buying gold. To know the correct rate of gold, pay attention to these things.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X