For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Post Office की सबसे अच्छी जमा योजनाएं, मिलता है खूब ब्याज

|

नई दिल्ली। पोस्ट ऑफिस (Post Office) में कई तरह की जमा योजनाएं (Post Office Saving Schemes) चलती हैं। इन योजनाओं में अच्छा ब्याज मिलता है और भारत सरकार इस जमा की गारंटी लेती है। यह गारंटी बैंक (bank) में जमा पैसे पर नहीं मिलती है। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस (Post Office) की कई जमा योजनाओं पर इनकम टैक्स छूट (income tax rebate) भी मिलती है, जिसका भी फायदा लोग उठा सकते हैं। इन जमा योजनाओं में पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट (Post Office TD), पोस्ट ऑफिस आरडी (Post Office RD), पोस्ट ऑफिस एमआईएस (Post Office MIS), पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट (Post Office Saving Account), पोस्ट ऑफिस केवीपी (post office KVP) और पोस्ट ऑफिस एनएससी (post office NSC) जैसी जमा योजनाएं शामिल हैं।

 
Post Office की सबसे अच्छी जमा योजनाएं, मिलता है खूब ब्याज

बैंक में जमा नहीं होता है पूरी तरह सुरक्षित
बैंक में जमा पूरा पैसा सुरक्षित नहीं होता है। पूरी तरह जमा की सुरक्षा केवल पोस्ट ऑफिस में ही मिलती है। बैंक में जमा पर 1 लाख रुपये की सुरक्षा की गारंटी होती है। अगर किसी कारण से बैंक डूब जाए तो लोगों का चाहे जितना पैसा जमा हो उनको केवल 1 लाख रुपये ही वापस मिलेगा।

यह भी पढ़ें : डूब सकता है Bank में भी जमा पैसा, जान लें बचने का नियमयह भी पढ़ें : डूब सकता है Bank में भी जमा पैसा, जान लें बचने का नियम

Post Office TD Account : बैंक FD से ज्यादा ब्याज पाने का मौका
 

Post Office TD Account : बैंक FD से ज्यादा ब्याज पाने का मौका

ऐसा नहीं है कि एफडी (FD) केवल बैंक में ही हो सकती है। अगर लोग चाहें तो पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) में भी FD करा सकते हैं। इसे पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट (Post Office Time Deposit Account) (TD) कहा जाता है। यहां पर बैंक (Bank) से ज्‍यादा मिल रहा है. इस वक्‍त जहां भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) अधिकतम 6.8 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है, वहीं पोस्ट ऑफिस टीडी अकाउंट (Post Office TD Account) में अधिकतम ब्‍याज 7.8 फीसदी तक मिल रहा है। इसके अलावा अगर कोई 5 साल के लिए अपना पैसा इस स्कीम में जमा करता है तो उसे इनकम टैक्‍स (Income Tax) छूट का फायदा भी मिलेगा। इनकम टैक्स की यह छूट 80C के तहत मिलेगी।

पोस्ट ऑफिस टीडी अकाउंट (Post Office TD Account) की ब्याज दरें
1 साल के टाइम डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज 7 फीसदी
2 साल के टाइम डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज 7 फीसदी
3 साल के टाइम डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज 7 फीसदी
5 साल के टाइम डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज 7.8 फीसदी

पोस्ट ऑफिस टीडी अकाउंट (Post Office TD Account) में न्यूनतम जमा
पोस्ट ऑफिस टीडी अकाउंट (Post Office TD Account) में न्‍यूनतम 200 रुपये से अकाउंट खोला जा सकता है। यहां पर अधिकतम जमा की कोई सीमा नहीं है।

जानें पोस्ट ऑफिस टीडी अकाउंट (Post Office TD Account) के नियम 

पोस्ट ऑफिस टीडी अकाउंट (Post Office TD Account) में सिंगल और संयुक्‍त नाम से से पैसा जमा कराया जा सकता है। यहां पर नॉमिनेशन की भी सुविधा भाी मिलती है। पोस्ट ऑफिस टीडी अकाउंट (Post Office TD Account) अकाउंट को एक पोस्‍ट ऑफिस से दूसरे पोस्‍ट ऑफिस में ट्रांसफर भी कराया जा सकता है।

पोस्ट ऑफिस टीडी अकाउंट (Post Office TD Account) में एक से ज्‍यादा अकाउंट संभव

पोस्ट ऑफिस टीडी अकाउंट (Post Office TD Account) के तहत एक से ज्‍यादा अकाउंट खोले जा सकते हैं। पोस्‍ट आफिस में सीबीएस (CBS) वाली शाखाओं में पोस्ट ऑफिस टीडी अकाउंट (Post Office TD Account) का पैसा कहीं से भी निकाला जा सकता है। अगर पोस्ट ऑफिस टीडी अकाउंट (Post Office TD Account) पूरा होने के बाद लोग पैसा नहीं निकालते हैं तो यह अपने आप ही रिन्‍यू हो जाती है। यह उतने समय के लिए ही रिन्‍यू होती है, जितने समय के लिए पहली बार शुरू की गई थी।

यह भी पढ़ें : Aadhaar : गलत इस्तेमाल से डूब सकता है पैसा, ऐसे चेक करें हिस्ट्रीयह भी पढ़ें : Aadhaar : गलत इस्तेमाल से डूब सकता है पैसा, ऐसे चेक करें हिस्ट्री

Post Office RD : छोटी-छोटी जमा को बना दे बड़ा

Post Office RD : छोटी-छोटी जमा को बना दे बड़ा

बहुत से लोगों को पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) की जमा योजनाओं की पूरी जानकारी नहीं है। इसीलिए लोग यहां की जमा योजनाओं का पूरा फायदा नहीं उठा पाते हैं। पोस्ट ऑफिस की कई योजनाएं बैंक (Bank) की एफडी की तुलना में ज्यादा ब्‍याज देती हैं। पोस्ट ऑफिस जमा योजनाओं (Post Office Saving Schemes​) में से एक है 5 साल की रिकरिंग जमा योजना (5-Year Post Office Recurring Deposit Account). इस स्‍कीम में 1 जनवरी 2019 से 7.3 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस में जमा की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें पूरे जमा पैसे की गारंटी भारत सरकार देती है, जबकि बैंक में पूरे जमा पैसे की गारंटी नहीं होती है।

जानें क्‍या है योजना
डाकघर आवर्ती जमा खाता (Post Office Recurring Deposit Account) (RD) के तहत 5 साल के लिए खाता खोला जाता है। इसमें हर माह न्‍यूनतम 10 रुपये जमा करना होता है, लेकिन अधिकतम जमा की कोई सीमा नहीं है। अगर कोई व्‍यक्‍ति एक से ज्‍यादा पोस्ट ऑफिस आरडी खाता (Post Office RD Account) खोलना चाहता है तो इसकी इजाजत है। अगर किसी को बीच में जरूरत पड़े तो एक साल बाद इस खाते में जमा का 50 फीसदी तक पैसा निकाला जा सकता है।

कितना पैसा मिलेगा अकाउंस पूरा होने पर
इस RD अकाउंट (RD Account) को अगर 1000 रुपये महीने से शुरू किया जाए तो 5 साल बाद 72500 रुपये मिलेगा।

पोस्ट ऑफिस आरडी खाता (Post Office RD Account) की खासियत
पोस्ट ऑफिस आरडी खाता (Post Office RD Account) सिंगल या ज्‍वाइंट नाम से खोला जा सकता है। इसमें नॉमिनेशन की भी सुविधा है। इसके अलावा यह अकाउंट एक पोस्‍ट ऑफिस से दूसरे पोस्‍ट ऑफिस (Post office) में ट्रांसफर भी कराया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :  Sukanya Samriddhi Yojana : टैक्स बचाने और 65 लाख का फंड बनाने वाली स्कीमयह भी पढ़ें : Sukanya Samriddhi Yojana : टैक्स बचाने और 65 लाख का फंड बनाने वाली स्कीम

Post Office MIS : हर माह गारंटीट कमाई वाली स्कीम

Post Office MIS : हर माह गारंटीट कमाई वाली स्कीम

पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्‍कीम (Post Office Monthly Income Scheme Account) के माध्‍यम कोई भी हर माह पक्की आमदनी की व्यवस्था कर सकता है। पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) की इस स्‍कीम का फायदा कोई भी उठा सकता है। यह स्कीम माह इनकम (Monthly Income) निश्चिच आमदनी कराती है। इस स्‍कीम (Scheme) में सिंगल नाम से अधिकतम 4.5 लाख रुपये और ज्‍वांट नाम से अधिकतम 9 लाख रुपये तक जमा कर सकता है। इस स्‍कीम में 1 जनवरी 2019 से 7.3 फीसदी ब्‍याज (Interest) मिल रहा है। यह अकाउंट (MIS Account) 5 साल के लिए खुलता है।

कौन खुलवा सकता है एमआईएस अकाउंट (MIS Account)
पोस्‍ट आफिस में कोई भी व्यक्ति एमआईएस अकाउंट (MIS Account) खुलवा सकता है। इस अकाउंट को अकेले या संयुक्‍त नाम से खुलवाया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस एमआईएस अकाउंट (Post office MIS Account) को खुलवाने के लिए उतने ही कागजात की जरूरत होती है जितने बैंक में खाता खुलवाने के लिए पड़ती है। पोस्ट ऑफिस एमआईएस अकाउंट (Post office MIS Account) में नॉमिनेशन की सुविधा भी मिलती है। अगर कोई नॉमिनेशन पहले नहीं करा सकता है तो बाद में भी इस सुविधा का लाभ उठा सकता है। पोस्ट ऑफिस एमआईएस अकाउंट (Post office MIS Account) को एक पोस्‍ट ऑफिस दूसरे पोस्‍ट ऑफिस में ट्रांसफर कराया जा सकता है।

एक से ज्‍यादा अकाउंट (Account) खोलना संभव
कोई भी व्‍यक्‍ति एक से ज्‍यादा पोस्ट ऑफिस एमआईएस अकाउंट (Post office MIS Account) खुलवा सकता है। लेकिन ऐसे अकाउंट खुलवाते वक्‍त यह याद रखना चाहिए सिंगल अकाउंट (Account) में 4.5 लाख रुपये और ज्‍वाइंट अकाउंट में 9 लाख रुपये से ज्‍यादा जमा न हो।

5 साल के लिए खुलता है अकाउंट
पोस्ट ऑफिस एमआईएस अकाउंट (Post office MIS Account) 5 साल के लिए खुलता है। पहले यह अकाउंट 6 साल के खुलता था, लेकिन 1 दिसंबर 2011 से इसे 5 साल का दिया गया है।

समय से पहले बंद कराना संभाव 

पोस्ट ऑफिस एमआईएस अकाउंट (Post office MIS Account) को 5 साल से पहले भी बंद कराया जा सकता है। अगर अकाउंट खुलने से लेकर 3 साल के अंदर इसे बंद कराया जता है तो जमा का दो फीसदी काट कर पैसा वापस लिया जा सकता है। वहीं 3 साल के बाद पोस्ट ऑफिस एमआईएस अकाउंट (Post office MIS Account) बंद कराने पर केवल 1 फीसदी पैसा काटा जाता है।

यह भी पढ़ें : ये हैं बीमारों के लिए Railway में Free यात्रा के नियम, उठाएं पूरा फायदायह भी पढ़ें : ये हैं बीमारों के लिए Railway में Free यात्रा के नियम, उठाएं पूरा फायदा

Post Office Saving Account : बैंक जैसी हर सुविधा वाला अकाउंट

Post Office Saving Account : बैंक जैसी हर सुविधा वाला अकाउंट

बैंकों का जाल देश में तेजी से बढ़ा है, लेकिन अभी भी सभी जगह बैंकों की सुविधा नहीं पहुंची है. ऐसे में पोस्‍ट ऑफिस (Post Office Saving Account) में लोग बचत खाता खोल सकते हैं. यहां पर न्‍यूनतम 20 रुपए में बचत खाता (Saving Account) खुल जाता है. पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) का बचत खाता बिल्‍कुल वैसा ही है जैसे बैंक (Bank) का सेविंग अकाउंट (Saving Bank Account) होता है. पोस्‍ट ऑफिस में बचत खाते के साथ ATM और चेक बुक की भी सुविधा मिलती है. यहां पर सेविंग अकाउंट में 4 फीसदी ब्‍याज मिलता है.

दो तरह के बचत खाते (Saving account)
पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) में दो तरह के बचत खाता (Saving account) खुलता हैं। एक बचत खाता 20 रुपये (minimum account balance) से खुल जाता है। इसमें सिंगल नाम से 1 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है और संयुक्‍त नाम से खुलवाने पर 2 लाख रुपये तक जमा कराया जा सकता है। हालांकि इस बचत खाते के साथ चेक बुक की सुविधा नहीं मिलती है। इस खाते में बाद में 50 रुपये का न्‍यूनतम बैलेंस (Minimum balance) रखना जरूरी होता है।

दूसरी तरह का बचत खाता (Saving account)
दूसरी तरह का बचत खाता (Saving account) न्‍यूनतम 500 रुपये से खोला जा सकता है। इस खाते के साथ चेकबुक (Cheque book) सहित एटीएम (ATM) की भी सुविधा मिलती है। इस खाते में बाद में न्‍यूनतम 500 रुपये का बैलेंस (minimum account balance) रखना जरूरी होता है।

अब 40,000 रुपये का ब्‍याज टीडीएस की कटौती नहीं
पोस्‍ट ऑफिस बचत खाते (Post Office Saving Account) में मिलने वाला 40,000 रुपये का ब्‍याज पर अब टीडीएस (TDS) नहीं काटा जाएगा। पहले इस टीडीएस की सुविधा 10 हजार रुपये तक थी, लेकिन अब सरकार ने इस सुविधा को बढ़ाकर 40 हजार रुपये कर दिया है। हालांकि 40 हजार रुपये तक के ब्याज पर टीडीएस के न कटने की सुविधा 1 अप्रैल 2019 से मिलेगी। इस पोस्‍ट ऑफिस बचत खाते (Post Office Saving Account) को देश के किसी भी पोस्‍ट ऑफिस में ट्रांसफर भी कराया जा सकता है।

ऐसे खोलें पोस्ट ऑफिस बचत खाता (How to open saving account)
पोस्‍ट आफिस में बचत खाता (Post Office Saving Account) खुलवाने के लिए एक फार्म को भरना होता है। यह फार्म पोस्‍ट ऑफिस के अलावा विभाग की साइट से डाउनलोड (download) भी किया जा सकता है। इस बचत खाते (Saving Account) को खोलने के साथ ही केवाईसी (KYC) की कार्रवाई पूरी करनी होती है।

पोस्‍ट ऑफिस बचत खाता (Post Office Savings Account) खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
-ID Proof - मतदाता कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, Driving License, स्कूल / विश्वविद्यालय द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र, केंद्र सरकार / राज्य सरकार / PSU द्वारा जारी पहचान पत्र
-Address Proof - बैंक की पासबुक, पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली का बिल, फोन का बिल, salary slip, आधार कार्ड
-हाल की पासपोर्ट साइज (Passport size) फोटो और संयुक्त खाते के मामले में सभी संयुक्त खाताधारकों की फोटो

पोस्‍ट ऑफिस बचत खाते (Post Office Savings Account) की विशेषताएं
-बिना चेकबुक (Non cheque) सुविधा वाला बचत खाता केवल 20 रुपये में खोल जाता है। न्यूनतम 50 रुपये का बैलेंस ही रखना जरूरी।
-चेकबुक (Cheque) सुविधा वाला खात 500 रुपये से खुल जाता सकता हैं। बाद में पोस्‍ट ऑफिस बचत खाते (Post Office Savings Account) में न्‍यूनतम 500 रुपये का बैलेंस रखना ही जरूरी।
-2 या 3 वयस्क एक साथ संयुक्त खाता भी खोल सकते हैं।
-पोस्‍ट ऑफिस बचत खाते (Post Office Savings Account) को चालू हालत मे रखने के लिए 3 वित्तीय वर्षों में कम-से-कम 1 लेनदेन जरूरी।

यह भी पढ़ें : Income Tax : 3 साल बाद बिना निवेश बचेगा टैक्स, ये है तरीकायह भी पढ़ें : Income Tax : 3 साल बाद बिना निवेश बचेगा टैक्स, ये है तरीका

Post Office की KVP : 112 महीने में पैसा कर दे डबल

Post Office की KVP : 112 महीने में पैसा कर दे डबल

किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) की बचत योजनाओं (Small Saving Schemes) में से एक योजना है। इस बचत योजना में अच्छी ब्याज दर के साथ निवेश की सुरक्षा की सरकारी गारंटी (Guarantee) भी मिलती है। इस बचत योजना में निवेश (Investment) करके अच्छा ब्‍याज प्राप्त किया जा सकता है। इस योजना पर इस वक्‍त 7.7 फीसदी ब्‍याज (अक्‍टूबर से दिसम्‍बर 2018) मिल रहा है। इस ब्‍याज दर से निवेश किया गया पैसा 112 महीने में दोगुना हो जाता है। पोस्ट ऑफिस की इस बचत योजना को शार्ट नेम केवीपी (KVP) के नाम भी जाना जाता है।

किसान विकास पत्र क्या है (What is Kisan Vikas Patra)
किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) या केवीपी (KVP) एक प्रकार से भारत सरकार का बांड हैं। यह आपको निवेश प्रमाणपत्र (Investment Certificate) के रूप में जारी होता है। इस वक्‍त KVP 1000 रुपये और इसके गुणांक (Denominations) में इसे पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) से खरीदा जा सकता है।

ऑनलाइन (Online) भी ले सकते हैं किसान विकास पत्र (KVP)
1 अप्रैल 2016 से किसान विकास पत्र (KVP) इलेक्‍ट्रॉनिक रूप में भी मिलना शुरू हो गए हैं। इसके पहले यह सिर्फ छपे हुए प्रमाणपत्र (Printed Certificate) के रूप में मिलते थे।

किसान विकास पत्र (KVP) पर ब्याज दर (Interest Rate On KVP)
किसान विकास पत्र (KVP) के माध्यम से जमा की गई रकम पर सरकार (Government) फिलहाल 7.7 फीसदी सालाना की दर से ब्याज (Interest) दे रही है। इस ब्‍याज दर के हिसाब से किसान विकास पत्र (KVP) में जमा पैसा 112 महीने (9 साल, 4 महीने) में दोगुना (double) हो जाता है।

न्यूनतम और अधिकतम जमा की सीमा (Minimum And Maximum deposit In KVP)
किसान विकास पत्र (KVP) में न्‍यूनतम 1000 रुपये जमा किया जा सकता है। अधिकतम रकम करने की कोई सीमा नहीं है। लोग जितना भी चाहे रकम इनमें लगा सकते हैं।

कौन खरीद सकता है किसान विकास पत्र (Who Can take KVP)
कोई भी वयस्क व्यक्ति (adult) अपने नाम पर या नाबालिग (minor) यानी बच्चे के नाम पर इसे खरीद सकता है। कोई भी दो वयस्क (Adult) व्यक्ति मिलकर संयुक्त रूप से भी किसान विकास पत्र (KVP) खरीद सकते हैं।

नॉमिनेशन की भी सुविधा (Facility of nomination)
किसान विकास पत्र (KVP) खरीदते वक्त आप उनमें अपना नॉमिनी (Nominee) दर्ज करा सकते हैं। नॉमिनी (Nominee) वह व्यक्ति होता है, जिसे खाताधारक के न रहने की स्थिति में किसान विकास पत्र (KVP) में जमा पैसा मिलता है।

दूसरे व्यक्ति के नाम ट्रांसफर कराना भी संभव
जरूरत पड़ने पर किसान विकास पत्र (KVP) को किसी दूसरे व्यक्ति के नाम ट्रांसफर (Transfer) भी कराया जा सकता है। इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस (Post Office) में जाकर आवेदन करना है।

दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर भी संभव
निवास स्थान (Residence) बदलने पर या अन्य किसी कारणवश जरूरी होने पर अपने किसान विकास पत्र (KVP) को दूसरे पोस्ट ऑफिस (Post Office) में ट्रांसफर भी करा सकते हैं।

किसान विकास पत्र (KVP) को पहले भी कैश कराने की सुविधा
जरूरत पड़ने पर आप किसान विकास पत्र (KVP) को मैच्योरीटी (Maturity) के पहले भी कैश करा सकते हैं। लेकिन ऐसा आप तभी कर सकते हैं, जब आपके किसान विकास पत्र (KVP) का ढाई साल पूरा हो चुका हो।

किसान विकास पत्र (KVP) खरीदते वक्‍त की सावधानियां
किसान विकास पत्र (KVP) वैसे तो आप अपनी सुविधानुसार किसी भी मूल्य-वर्ग (Denomination) के ले सकते हैं] लेकिन, अगर आप ज्यादा पैसे इसमें निवेश (Investment) करना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि छोटे छोटे मूल्‍य वर्ग के (Denominations) के किसान विकास पत्र (KVP) खरीदें। ऐसा करने से अगर कभी इन्‍हें समय से पहले कैश कराना पड़े तो एक एक के करके किसान विकास पत्र (KVP) कैश करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : जानें ITR फाइल न करने के नुकसान, बाद में पड़ सकता है पछतानायह भी पढ़ें : जानें ITR फाइल न करने के नुकसान, बाद में पड़ सकता है पछताना

Post Office की NSC : Tax बचाए और पैसा तेजी से बढ़ाए

Post Office की NSC : Tax बचाए और पैसा तेजी से बढ़ाए

पोस्‍ट ऑफिस (Post Office Scheme) की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्‍कीम (National Savings Certificates) 5 साल की जमा योजना (Scheme) है। इस स्‍कीम पर इस समय 8 फीसदी ब्‍याज (Interest) मिल रहा है। अगर कोई इस स्‍कीम में 10,000 रुपए जमा करता है तो उसे 5 साल बाद 14691 रुपये मिलता है। इस स्‍कीम में पैसा जमा करने पर इनकम टैक्‍स (Income Tax) की धारा 80C के तहत इनकम टैक्‍स छूट (Tax Rebate) भी मिलती है। पोस्ट ऑफिस की इस जमा योजना को आमतौर पर एनएससी (NSC) के नाम से भी जाना जाता है।

कितना न्‍यूनतम जमा जरूरी
इस राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र स्‍कीम (NSC) में न्‍यूनतम (minimum deposit) 100 रुपये जमा किया जा सकता है। इसके बाद 100 रुपये के गुणांक में जितना भी पैसा जमा करना चाहें कर सकते हैं।

ये हैं अन्‍य विवरण
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्‍कीम (NSC) में सिंगल नाम (single name) से निवेश (Investment) किया जा सकता है। इस स्‍कीम (Scheme) में जमा कितना भी पैसा किया जा सकता है, लेकिन इनकम टैक्‍स (Income Tax) की छूट (Tax rebate) केवल 1.5 लाख रुपये तक की जमा पर ही ली जा सकती है।

जमा पर मिलती है सरकार की गारंटी
पैसों का निवेश करने पर सबसे ज्‍यादा डर उसकी सुरक्षा (security) को रहता है। लेकिन पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) में पूरे जमा पर सरकार की गारंटी (Government guarantee) होती है। इससे निवेश (Investment) की पूरी सुरक्षा सुनिश्‍चित होती है। यह पैसा किसी भी हालत में डूब नहीं सकता है।

माइनर के नाम पर खरीद सकते हैं नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्‍कीम (NSC)
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्‍कीम (NSC) को माइनर (minor) नाम पर भी खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इसे चाहें तो संयुक्त नाम से भी खरीद सकते हैं। मानइर (minor) के नाम पर निवेश करने पर भी इनकम टैक्स की छूट ली जा सकती है।

यह भी पढ़ें : Airtel का नंबर 100 रुपये में हो जाएगा लाइफटाइम, जानें नया प्लानयह भी पढ़ें : Airtel का नंबर 100 रुपये में हो जाएगा लाइफटाइम, जानें नया प्लान

English summary

Know about Post Office TD Post Office RD Post Office MIS Post Office Saving Account post office KVP post office NSC in hindi

Post Office Time Deposit Account, Post Office Recurring Deposit Account, Post Office Monthly Income Scheme, Post Office Saving Account, post office Kisan Vikas Patra, post office National Savings Certificate.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X