For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

30 से 45 वर्ष आयु वालों के लिए बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस प्लान, आप भी जानिए

|

नयी दिल्ली। आज के समय में हर व्यक्ति के पास हेल्थ इंश्योरेंस प्लान होना जरूरी है। ये बीमा योजनाएं अचानक आने वाली मेडिकल इमरजेंसी स्थिति में आपको काफी फायदा पहुंचाती हैं। बीमा योजना के जरिए आप अपने मेडिकल खर्चे नियंत्रित कर सकते हैं। वैसे भी आज के समय में मेडिकल खर्चे आसमान छू रहे हैं। मगर इन सब हालातों के बावजूद भारत में अधिकांश वित्तीय सलाहकार अब भी बताते हैं कि जब स्वास्थ्य कवरेज की बात आती है तो ज्यादातर भारतीय बीमा कवरेज से बाहर हैं। उनमें से कुछ पूरी तरह से अपने एम्प्लोयर की तरफ से दिए गये बीमा कवर पर निर्भर करते हैं, जबकि कुछ को यह आवश्यक ही नहीं लगता है। वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें लगता है कि पॉलिसी लेने के लिए उनकी बचत बहुत कम है। मगर अब स्थिति तेजी से बदल रही है। हाल के आंकड़ों से पता चलता है कि शहरी भारत में स्वास्थ्य बीमा के बारे में जागरूकता बढ़ रही है। तो आपके लिए बेस्ट बीमा पॉलिसी के बारे में जानना भी जरूरी है। यहां हम 30 से 45 वर्ष के बीच के व्यक्तियों के लिए सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के बारे में बता रहे हैं।

अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस कपनी

अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस कपनी

अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस कपनी की ईजी हेल्थ स्टैंडर्ड इमरजेंसी स्थिति में मदद करती है। यह प्लान किसी एक व्यक्ति या पूरे परिवार को भी कवरेज उपलब्ध करता है। प्लान में बीमारी, दुर्घटनाओं, चोटों, अस्पताल में भर्ती शुल्क के लिए कवरेज मिलता है। साथ ही वैकल्पिक रूप से यह गंभीर बीमारी के दौरान भी कवरेज प्रदान करती है। इसके अलावा यह प्लान आयुष बेनेफिट भी प्रदान करता है, जिससे होम्योपैथी, आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी उपचार के तहत होने वाले मेडिकल खर्च कवर होते हैं।

प्लान के खास फीचर्स :
- ये प्लान 5 से 65 वर्ष आयु वालों के लिए है
- प्लान की अवधि 1 से 2 साल है। 2 साल का प्लान लेने पर डिस्काउंट मिलता है
- बीमित राशि 15 लाख रुपये या इससे अधिक हो तो 10,000 रुपये एक बार में मिल सकते हैं
- प्लान में 2,000 रुपये तक की आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा शामिल है

बजाज अलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी

बजाज अलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी

बजाज अलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी का हेल्थ-गार्ड प्लान किसी व्यक्ति की सभी हेल्थ जरूरतों को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। इसमें सभी मेडिकल ट्रीटमेंट खर्च शामिल हैं जो दुर्घटना या गंभीर बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती होने के दौरान होते हैं। प्लान कवरेज के कई लाभ हैं जो सस्ती कीमतों पर आपको मिल जाएंगे। ये बीमाकर्ताओं की आवश्यकताओं के अनुरूप भी हैं।

प्लान के खास फीचर्स :
- ये पॉलिसी जीवन भर के लिए रिन्यूएबल है
- ये पॉलिसी 1, 2 या 3 साल के लिए ली जा सकती है
- प्लान में सिल्वर और गोल्ड 2 विकल्प मिलते हैं
- पॉलिसी में अस्पताल में भर्ती होने और उसके बाद के खर्च, डेकेयर प्रक्रियाएं, एम्बुलेंस शुल्क आदि शामिल हैं

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी की कम्प्लीट हेल्थ इंश्योरेंस को बीमाकर्ता की जरूरतों को बजट के हिसाब से तैयार किया गया है।

पॉलिसी की खास विशेषताएं :
- पॉलिसी वर्ष में एक बार, बीमित राशि राशि को 100% तक रीसेट कर दिया जाएगा
- प्लान लेने के लिए व्यक्तिगत मामले न्यूनतम आयु 6 वर्ष और फ्लोटर मामले में 3 माह है
- पॉलिसी में कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है। बीमा लेने वाला पॉलिसी को रिन्यू कर सकता है और चिकित्सा खर्चों से जीवन भर सुरक्षित रह सकता है।
- कैशलेस क्लेम के लिए 4 घंटे में रेस्पोंस दिया जाएगा और भरपाई क्लम 14 दिनों में किए जाएंगे।

रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस कंपनी

रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस कंपनी

रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस कंपनी का लाइफलाइन - सुप्रीम फैमिली फ्लोटर प्लान स्वास्थ्य और वेलनेस बेनेफिट सहित व्यापक कवरेज प्रदान करता है, जिसमें गंभीर बीमारी, चेक-अप और काफी कुछ शामिल है।

प्लान के खास फीचर्स :
- प्लान में 5, 10, 15, 20 और 50 लाख रु तक का बीमा करवाया जा सकता है
- एम्बुलेंस कवरेज 5000 रुपये तक है
- पशु के काटने के मामले में 5,000 रुपये तक के टीकाकरण खर्च को कवर किया जाता है
- रोगी के अस्पताल में भर्ती होने के खर्च को बीमा राशि के साथ कवर किया जाता है
- क्लेम राशि कितनी भी हो 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक सदस्य के लिए वार्षिक स्वास्थ्य जांच के लिए कवरेज मिलता है

Coronavirus Effect : मार्च में धुंआधार बढ़ी बीमा पॉलिसी की बिक्री, जानें क्या हुआCoronavirus Effect : मार्च में धुंआधार बढ़ी बीमा पॉलिसी की बिक्री, जानें क्या हुआ

English summary

Best health insurance plan for 30 45 years of age you also know

Recent data shows that there is a growing awareness about health insurance in urban India. So it is also important for you to know about the best insurance policy. Here we are telling about the best health insurance plans for individuals between 30 and 45 years old.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X