For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Wipro : पैसा कर दिया दोगुने से भी अधिक, आगे भी कमाई का मौका

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 15। आज दशहरा के मौके पर शेयर बाजार बंद है। कल शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गयी थी। जिन शेयरों में कल तेजी दर्ज की गयी थी, उनमें विप्रो भी शामिल है। विप्रो देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है, जिसका शेयर कल 5.20 फीसदी की तेजी के साथ 707.55 रु पर बंद हुआ। बीते 5 दिनों में विप्रो के शेयर में 8.85 फीसदी की तेजी आई है। हाल ही में कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए थे, जो अनुमानों से बेहतर रहे। इसी से कंपनी के शेयर को सहारा मिल रहा है। विप्रो के शेयर ने बीते एक साल में निवेशकों का पैसा दोगुने से अधिक किया है। जानते हैं कंपनी के शेयर का सफर बीते एक साल में कैसा रहा है।

5 स्टार रेटिंग वाले बेस्ट 5 Flexi Cap Mutual Funds, पैसा रहेगा सेफ और होगा मुनाफा5 स्टार रेटिंग वाले बेस्ट 5 Flexi Cap Mutual Funds, पैसा रहेगा सेफ और होगा मुनाफा

1 साल में कैसी रही शेयर की चाल

1 साल में कैसी रही शेयर की चाल

1 साल पहले 15 अक्टूबर 2020 को विप्रो का शेयर 341.50 रु पर था, जबकि आज इसकी वैल्यू 707.55 रु पर है। यानी ये 107.2 फीसदी उछला है। अगर किसी ने इसके शेयरों में 1 लाख रु का निवेश किया हो तो उसकी निवेश राशि की वैल्यू 2.07 लाख रु हो गयी होगी। वहीं 5 लाख रु के आज 10.14 लाख रु हो गए होंगे। आगे जानिए कैसे रहे कंपनी के नतीजे।

विप्रो का मुनाफा घटा

विप्रो का मुनाफा घटा

विप्रो को 2021 की सितंबर तिमाही में 2,930.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। मगर इसके मुनाफे में जून तिमाही के मुकाबले 9.6 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में कंपनी के लाभ में 18.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी की इनकम तिमाही दर तिमाही 7.7 प्रतिशत बढ़ कर 19,667.4 करोड़ रु रही। कंपनी की इनकम जानकारों के अनुमान से बेहतर रही।

6 महीनों का रिटर्न

6 महीनों का रिटर्न

6 महीने पहले 15 अप्रैल 2021 को विप्रो का शेयर 431 रु पर था, जबकि आज इसकी वैल्यू 707.55 रु पर है। यानी ये 64.16 फीसदी उछला है। अगर किसी ने इसके शेयरों में 6 महीने पहले 1 लाख रु का निवेश किया हो तो उसकी निवेश राशि की वैल्यू 1.64 लाख रु हो गयी होगी। वहीं 2 लाख रु के आज 3.28 लाख रु हो गए होंगे। आगे जानिए की फ्यूचर में कहां पहुंचेगा कंपनी का शेयर।

कितना है टार्गेट प्राइस

कितना है टार्गेट प्राइस

आगे विप्रो के शेयर के लिए 780 रु का टार्गेट रखा गया है। यानी अगर मौजूदा भाव से देखें तो आपको प्रति शेयर करीब 72 रु की कमाई होगी। वैसे आपको 10 फीसदी से अधिक रिटर्न मिल सकता है। इसके 52 हफ्तों का शिखर 739.80 रु रहा है, जबकि शेयर का इस अवधि में सबसे निचले स्तर 331.15 रु रहा है।

विप्रो का बिजनेस

विप्रो का बिजनेस

विप्रो लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो सूचना प्रौद्योगिकी, कंसल्टेंसी और बिजनेस प्रोसेस सर्विसेज ऑफर करती है। फॉर्च्यून इंडिया 500 ने इसे कुल इनकम के हिसाब से 29वीं सबसे बड़ी भारतीय कंपनी का दर्जा दिया है।यह 221,000 से अधिक कर्मचारियों के साथ भारत में 9वीं सबसे बड़ा नियोक्ता भी है। इसका मुख्यालय बैंगलोर, कर्नाटक, भारत में है। कंपनी को 29 दिसंबर 1945 को अमलनेर, महाराष्ट्र में मोहम्मद प्रेमजी द्वारा "वेस्टर्न इंडिया प्रोडक्ट्स" के रूप में शामिल किया गया था, जिसे बाद में "विप्रो" कर दिया गया।

English summary

Wipro made investors mone More than double opportunity to earn even further

Wipro, the country's third-largest IT company, closed up 5.20 per cent at Rs 707.55 yesterday. The stock of Wipro has gained 8.85 per cent in the last 5 days.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X