For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PPF : 18 लाख रु तक हो सकती है ब्याज से कमाई, जानें तरीका

|

नई दिल्ली। देश की सबसे सुरक्षित और सबसे अच्छा ब्याज देने वाली स्कीम सार्वजनिक भविष्य निधि खाता (पीपीएफ) है। इस स्कीम के तहत पैसे जमा करने पर एक और फायदा इनकम टैक्स की छूट का भी मिलना है। इस प्रकर से यह स्कीम सबसे अच्छी जमा योजना हो जाती है। लेकिन अभी भी लोग पीपीएफ में पैसे सही तरीके से जमा करना नहीं सीख पाए हैं, जिससे वह पूरा फायदा नहीं उठा पाते हैं। अगर पीपीएफ का सही तरीके से पूरा फायदा लिया जाए तो 18 लाख रुपसे से ज्यादा ब्याज के रूप में कमाया जा सकता है। अगर आप भी इनकम टैक्स बचाते हुए ज्यादा कमाना चाहते हैं, तो स्कीम का सही डिटेल जान लें। वहीं अभी भी बहुत से लोगों को पता नहीं है कि पीपीएफ का पैसा जब मिलता है, उस वक्त यह पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है। यानी उस वित्तीय वर्ष पर आपको इस पैसे पर इनकम टैक्स नहीं देना होता है। इसके अलावा पीपीएफ देश का अकेला ऐसा खाता है, जिसे आपके दिवालिया होने पर भी कोर्ट जब्त नहीं सकता है। अगर आप इन सब फायदे के साथ पीपीएफ से सबसे ज्यादा ब्याज कमाने का तरीका जानना चाहते हैं, डिटेल में पढ़ें पूरी जानकारी।

जानिए पीपीएफ में 1000 रुपये महीना जमा पर कितना मिलेगा ब्याज

जानिए पीपीएफ में 1000 रुपये महीना जमा पर कितना मिलेगा ब्याज

पीपीएफ में हालांकि न्यूनतम 500 रुपये जमा करके खोला जा सकता है। और इसके बाद पीपीएफ में हर वित्तीय साल में न्यूनतम एक बार 500 रुपये जमा करना जरूरी है। ऐसा करने से आपका पीपीएफ अकाउंट चलता रहेगा। लेकिन अगर आप पीपीएफ में 1000 रुपये महीने जमा करेंगे तो आप कुल मिलाकर 15 साल में 1.80 लाख रुपये जमा करेंगे। वहीं इस जमा पैसे पर आपको 1.45 लाख रुपये ब्याज के रूप में मिलेगा। इस प्रकार आपको कुल मिलाकर 325,457 रुपये वापस मिलेगा। इस वक्त पीपीएफ में 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है।

-इसी प्रकार जमा राशि का बढ़ा कर आइये जानते हैं कि सबसे ब्याज कितना पैसा जमा करने पर मिलेगा।

जानिए पीपीएफ में 2000 रुपये महीना जमा पर कितना मिलेगा ब्याज
 

जानिए पीपीएफ में 2000 रुपये महीना जमा पर कितना मिलेगा ब्याज

अगर आप पीपीएफ में 2000 रुपये महीने जमा करेंगे तो आप कुल मिलाकर 15 साल में 3.60 लाख रुपये जमा करेंगे। वहीं इस जमा पैसे पर आपको 2.90 लाख रुपये ब्याज के रूप में मिलेगा। इस प्रकार आपको कुल मिलाकर 650,913 रुपये वापस मिलेगा।

जानिए पीपीएफ में 3000 रुपये महीना जमा पर कितना मिलेगा ब्याज

जानिए पीपीएफ में 3000 रुपये महीना जमा पर कितना मिलेगा ब्याज

अगर आप पीपीएफ में 3000 रुपये महीने जमा करेंगे तो आप कुल मिलाकर 15 साल में 5.40 लाख रुपये जमा करेंगे। वहीं इस जमा पैसे पर आपको 4.36 लाख रुपये ब्याज के रूप में मिलेगा। इस प्रकार आपको कुल मिलाकर 976,370 रुपये वापस मिलेगा। 

जानिए पीपीएफ में 4000 रुपये महीना जमा पर कितना मिलेगा ब्याज

जानिए पीपीएफ में 4000 रुपये महीना जमा पर कितना मिलेगा ब्याज

अगर आप पीपीएफ में 4000 रुपये महीने जमा करेंगे तो आप कुल मिलाकर 15 साल में 7.20 लाख रुपये जमा करेंगे। वहीं इस जमा पैसे पर आपको 5.81 लाख रुपये ब्याज के रूप में मिलेगा। इस प्रकार आपको कुल मिलाकर 1,301,827 रुपये वापस मिलेगा। 

जानिए पीपीएफ में 5000 रुपये महीना जमा पर कितना मिलेगा ब्याज

जानिए पीपीएफ में 5000 रुपये महीना जमा पर कितना मिलेगा ब्याज

अगर आप पीपीएफ में 5000 रुपये महीने जमा करेंगे तो आप कुल मिलाकर 15 साल में 9.00 लाख रुपये जमा करेंगे। वहीं इस जमा पैसे पर आपको 7.27 लाख रुपये ब्याज के रूप में मिलेगा। इस प्रकार आपको कुल मिलाकर 1,627,284 रुपये वापस मिलेगा।

जानिए पीपीएफ में 6000 रुपये महीना जमा पर कितना मिलेगा ब्याज

जानिए पीपीएफ में 6000 रुपये महीना जमा पर कितना मिलेगा ब्याज

अगर आप पीपीएफ में 6000 रुपये महीने जमा करेंगे तो आप कुल मिलाकर 15 साल में 10.80 लाख रुपये जमा करेंगे। वहीं इस जमा पैसे पर आपको 8.72 लाख रुपये ब्याज के रूप में मिलेगा। इस प्रकार आपको कुल मिलाकर 1,952,740 रुपये वापस मिलेगा।

जानिए पीपीएफ में 7000 रुपये महीना जमा पर कितना मिलेगा ब्याज

जानिए पीपीएफ में 7000 रुपये महीना जमा पर कितना मिलेगा ब्याज

अगर आप पीपीएफ में 7000 रुपये महीने जमा करेंगे तो आप कुल मिलाकर 15 साल में 12.60 लाख रुपये जमा करेंगे। वहीं इस जमा पैसे पर आपको 10.18 लाख रुपये ब्याज के रूप में मिलेगा। इस प्रकार आपको कुल मिलाकर 2,278,197 रुपये वापस मिलेगा। 

जानिए पीपीएफ में 8000 रुपये महीना जमा पर कितना मिलेगा ब्याज

जानिए पीपीएफ में 8000 रुपये महीना जमा पर कितना मिलेगा ब्याज

अगर आप पीपीएफ में 8000 रुपये महीने जमा करेंगे तो आप कुल मिलाकर 15 साल में 14.40 लाख रुपये जमा करेंगे। वहीं इस जमा पैसे पर आपको 11.63 लाख रुपये ब्याज के रूप में मिलेगा। इस प्रकार आपको कुल मिलाकर 2,603,654 रुपये वापस मिलेगा।

जानिए पीपीएफ में 9000 रुपये महीना जमा पर कितना मिलेगा ब्याज

जानिए पीपीएफ में 9000 रुपये महीना जमा पर कितना मिलेगा ब्याज

अगर आप पीपीएफ में 9000 रुपये महीने जमा करेंगे तो आप कुल मिलाकर 15 साल में 16.20 लाख रुपये जमा करेंगे। वहीं इस जमा पैसे पर आपको 13.09 लाख रुपये ब्याज के रूप में मिलेगा। इस प्रकार आपको कुल मिलाकर 2,929,111 रुपये वापस मिलेगा। 

जानिए पीपीएफ में 10000 रुपये महीना जमा पर कितना मिलेगा ब्याज

जानिए पीपीएफ में 10000 रुपये महीना जमा पर कितना मिलेगा ब्याज

अगर आप पीपीएफ में 10000 रुपये महीने जमा करेंगे तो आप कुल मिलाकर 15 साल में 18.00 लाख रुपये जमा करेंगे। वहीं इस जमा पैसे पर आपको 14.54 लाख रुपये ब्याज के रूप में मिलेगा। इस प्रकार आपको कुल मिलाकर 3,254,567 रुपये वापस मिलेगा।

जानिए पीपीएफ में 11000 रुपये महीना जमा पर कितना मिलेगा ब्याज

जानिए पीपीएफ में 11000 रुपये महीना जमा पर कितना मिलेगा ब्याज

अगर आप पीपीएफ में 11000 रुपये महीने जमा करेंगे तो आप कुल मिलाकर 15 साल में 19.80 लाख रुपये जमा करेंगे। वहीं इस जमा पैसे पर आपको 16.00 लाख रुपये ब्याज के रूप में मिलेगा। इस प्रकार आपको कुल मिलाकर 3,580,024 रुपये वापस मिलेगा।

जानिए पीपीएफ से सबसे ज्यादा ब्याज लेने का तरीका

जानिए पीपीएफ से सबसे ज्यादा ब्याज लेने का तरीका

पीपीएफ में साल में अधिकतम 12500 रुपये यानी साल में 1.5 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है। ऐसे में अगर इतना पैसा जमा करते हैं तो 15 साल में आप 22.50 लाख रुपये जमा करेंगे। वहीं ब्याज के रूप में आपको 18.18 लाख रुपये मिलेगा। इस प्रकार आपको कुल मिलाकर 40.68 लाख रुपये मिलेगा। यह आज की पीपीएफ की ब्याज दर 7.1 फीसदी पर मिलने वाला सबसे ज्यादा ब्याज है। अगर भविष्य में यह ब्याज दर बदलेगी तो ब्याज की कुल रकम पर भी असर पड़ सकता है। 

Post Office MIS : करें हर महीने 5000 रु की गारंटीड कमाईPost Office MIS : करें हर महीने 5000 रु की गारंटीड कमाई

English summary

What is the way to get the most interest from PPF

The highest interest can be earned if deposited in PPF is Rs. 12500 every month.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X