For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gold में निवेश पर हुआ घाटा, जानें कहां हुआ पैसा कई गुना

|

नई दिल्ली, 20 जून। देश में सोने में निवेश को महिलाएं सबसे अच्छा मानती हैं, हालांकि आंकड़े इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं। अगर भरोसा न हो तो इन आंकड़ों पर नजर डाली जा सकती है। अगर किसी ने आज से ठीक 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश गोल्ड में किया होगा, उसकी वैल्यू 99000 रुपये ही बची है। ऐसे में तो बैंक की एफडी ने भी ज्यादा फायदा दिया है। लेकिन अगर गोल्ड में निवेश की तुलना निफ्टी के टॉप 5 शेयरों के अलावा चांदी और बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स से की जाए, तो भी समझ में आएगा कि सोने ने कितना नुकसान कराया है। एक साल में पैसा कई गुना हो सकता था, लेकिन गोल्ड में यह 1 लाख रुपये भी घट गया और 99000 रुपये की बचा है।
आइये जानते हैं निफ्टी के टॉप 5 शेयरों के अलावा बैंक एफडी, चांदी के अलावा निफ्टी और सेंसेक्स इंडेक्स की गोल्ड ने कितना नुकसान कराया है।

जानिए गोल्ड और टाटा मोटर्स के शेयर का 1 साल का रिटर्न

जानिए गोल्ड और टाटा मोटर्स के शेयर का 1 साल का रिटर्न

अगर किसी ने आज से ठीक 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश गोल्ड में और 1 लाख रुपये का निवेश अगर टाटा मोटर्स के शेयर में किया होगा, तो उनके रिटर्न में जमीन आसमान का अंतर है। वहीं बीते साल तो चांदी ने भी गोल्ड से अच्छा रिटर्न दिया है।

जानिए 1 लाख रुपये की वैल्यू

किसी ने अगर आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये के टाटा मोटर्स के शेयर खरीदे होते, तो आज उसकी वैल्यू होती 3.29 लाख रुपये।

किसी ने अगर आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये निफ्टी इंडेक्स में लगाया होता, तो आज उसकी वैल्यू होती 1.55 लाख रुपये।

किसी ने अगर आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये सेंसेक्स इंडेक्स में लगाया होता, तो आज उसकी वैल्यू होती 1.50 लाख रुपये।

किसी ने अगर आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये गोल्ड में लगाया होता, तो आज उसकी वैल्यू 99.16 लाख रुपये होगी। यानी पैसे बढ़ने की जगह घट गया होगा।

किसी ने अगर आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये चांदी में लगाया होता, तो आज उसकी वैल्यू 1.42 लाख रुपये होगी।

किसी ने अगर आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये की एफडी की होती, तो आज उसकी वैल्यू 1.06 लाख रुपये होगी।

जानिए गोल्ड और जेएसडब्लू स्टील के शेयर का 1 साल का रिटर्न

जानिए गोल्ड और जेएसडब्लू स्टील के शेयर का 1 साल का रिटर्न

अगर किसी ने आज से ठीक 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश गोल्ड में और 1 लाख रुपये का निवेश अगर जेएसडब्लू स्टील के शेयर में किया होगा, तो उनके रिटर्न में जमीन आसमान का अंतर है। वहीं बीते साल तो चांदी ने भी गोल्ड से अच्छा रिटर्न दिया है।

जानिए 1 लाख रुपये की वैल्यू

किसी ने अगर आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये के जेएसडब्लू स्टील के शेयर खरीदे होते, तो आज उसकी वैल्यू होती 3.45 लाख रुपये।

किसी ने अगर आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये निफ्टी इंडेक्स में लगाया होता, तो आज उसकी वैल्यू होती 1.55 लाख रुपये।

किसी ने अगर आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये सेंसेक्स इंडेक्स में लगाया होता, तो आज उसकी वैल्यू होती 1.50 लाख रुपये।

किसी ने अगर आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये गोल्ड में लगाया होता, तो आज उसकी वैल्यू 99.16 लाख रुपये होगी। यानी पैसे बढ़ने की जगह घट गया होगा।

किसी ने अगर आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये चांदी में लगाया होता, तो आज उसकी वैल्यू 1.42 लाख रुपये होगी।

किसी ने अगर आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये की एफडी की होती, तो आज उसकी वैल्यू 1.06 लाख रुपये होगी।

जानिए गोल्ड और टाटा स्टील के शेयर का 1 साल का रिटर्न

जानिए गोल्ड और टाटा स्टील के शेयर का 1 साल का रिटर्न

अगर किसी ने आज से ठीक 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश गोल्ड में और 1 लाख रुपये का निवेश अगर टाटा स्टील के शेयर में किया होगा, तो उनके रिटर्न में जमीन आसमान का अंतर है। वहीं बीते साल तो चांदी ने भी गोल्ड से अच्छा रिटर्न दिया है।

जानिए 1 लाख रुपये की वैल्यू

किसी ने अगर आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये के टाटा स्टील के शेयर खरीदे होते, तो आज उसकी वैल्यू होती 3.41 लाख रुपये।

किसी ने अगर आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये निफ्टी इंडेक्स में लगाया होता, तो आज उसकी वैल्यू होती 1.55 लाख रुपये।

किसी ने अगर आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये सेंसेक्स इंडेक्स में लगाया होता, तो आज उसकी वैल्यू होती 1.50 लाख रुपये।

किसी ने अगर आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये गोल्ड में लगाया होता, तो आज उसकी वैल्यू 99.16 लाख रुपये होगी। यानी पैसे बढ़ने की जगह घट गया होगा।

किसी ने अगर आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये चांदी में लगाया होता, तो आज उसकी वैल्यू 1.42 लाख रुपये होगी।

किसी ने अगर आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये की एफडी की होती, तो आज उसकी वैल्यू 1.06 लाख रुपये होगी।

जानिए गोल्ड और विप्रो के शेयर का 1 साल का रिटर्न

जानिए गोल्ड और विप्रो के शेयर का 1 साल का रिटर्न

अगर किसी ने आज से ठीक 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश गोल्ड में और 1 लाख रुपये का निवेश अगर विप्रो के शेयर में किया होगा, तो उनके रिटर्न में जमीन आसमान का अंतर है। वहीं बीते साल तो चांदी ने भी गोल्ड से अच्छा रिटर्न दिया है।

जानिए 1 लाख रुपये की वैल्यू

किसी ने अगर आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये के टाटा स्टील के शेयर खरीदे होते, तो आज उसकी वैल्यू होती 2.48 लाख रुपये।

किसी ने अगर आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये निफ्टी इंडेक्स में लगाया होता, तो आज उसकी वैल्यू होती 1.55 लाख रुपये।

किसी ने अगर आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये सेंसेक्स इंडेक्स में लगाया होता, तो आज उसकी वैल्यू होती 1.50 लाख रुपये।

किसी ने अगर आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये गोल्ड में लगाया होता, तो आज उसकी वैल्यू 99.16 लाख रुपये होगी। यानी पैसे बढ़ने की जगह घट गया होगा।

किसी ने अगर आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये चांदी में लगाया होता, तो आज उसकी वैल्यू 1.42 लाख रुपये होगी।

किसी ने अगर आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये की एफडी की होती, तो आज उसकी वैल्यू 1.06 लाख रुपये होगी।

50,000 रुपये महीने मिलेगा ब्याज, आज से ही शुरू करें निवेश50,000 रुपये महीने मिलेगा ब्याज, आज से ही शुरू करें निवेश

जानिए गोल्ड और ग्रेसिम इंडस्ट्रीज के शेयर का 1 साल का रिटर्न

जानिए गोल्ड और ग्रेसिम इंडस्ट्रीज के शेयर का 1 साल का रिटर्न

अगर किसी ने आज से ठीक 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश गोल्ड में और 1 लाख रुपये का निवेश अगर ग्रेसिम इंडस्ट्रीज के शेयर में किया होगा, तो उनके रिटर्न में जमीन आसमान का अंतर है। वहीं बीते साल तो चांदी ने भी गोल्ड से अच्छा रिटर्न दिया है।

जानिए 1 लाख रुपये की वैल्यू

किसी ने अगर आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये के टाटा स्टील के शेयर खरीदे होते, तो आज उसकी वैल्यू होती 2.47 लाख रुपये।

किसी ने अगर आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये निफ्टी इंडेक्स में लगाया होता, तो आज उसकी वैल्यू होती 1.55 लाख रुपये।

किसी ने अगर आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये सेंसेक्स इंडेक्स में लगाया होता, तो आज उसकी वैल्यू होती 1.50 लाख रुपये।

किसी ने अगर आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये गोल्ड में लगाया होता, तो आज उसकी वैल्यू 99.16 लाख रुपये होगी। यानी पैसे बढ़ने की जगह घट गया होगा।

किसी ने अगर आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये चांदी में लगाया होता, तो आज उसकी वैल्यू 1.42 लाख रुपये होगी।

किसी ने अगर आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये की एफडी की होती, तो आज उसकी वैल्यू 1.06 लाख रुपये होगी।

English summary

What is the return of Gold in comparison to the top 5 stocks of Nifty

While the top 5 stocks of Nifty have doubled and tripled investors' money, those investing in gold have suffered losses.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X