For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Multibagger share : 47 दिन में 1 लाख को बना दिया 4 लाख रुपये

|

नई दिल्ली, फरवरी 16। आमतौर पर कहा जाता है कि शेयर बाजार में निवेश लम्बे समय में काफी अच्छा रिटर्न देता है। लेकिन कई बार कुछ शेयर छोटे से समय में ही काफी अच्छा रिटर्न दे देते हैं। ऐसा ही एक शेयर है वेरिमन ग्लोबल इंटरप्राइजेज का, जिसने कुछ ही दिन में काफी अच्छा रिटर्न दिया है। अगर देखा जाए तो इस शेयर ने सैकड़ों प्रतिशत का रिटर्न केवल इसी साल में दे दिया है। आइये जानते हैं हफ्ते दर हफ्ते इस शेयर ने कैसा रिटर्न दिया है।

 

मल्टीबैगर साबित हुआ वेरिमन ग्लोबल इंटरप्राइजेज का शेयर

मल्टीबैगर साबित हुआ वेरिमन ग्लोबल इंटरप्राइजेज का शेयर

वेरिमन ग्लोबल इंटरप्राइजेज का शेयर एक मल्टीबैगर साबित हुआ है। इसने 1 जनवरी 2022 से लेकर अब तक में ही सैकड़ों फीसदी का रिटर्न दे दिया है। यह शेयर 31 दिसंबर 2021 को 34.50 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। यानी 1 जनवरी 2022 से लेकर आज तक में इस शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

जानिए वेरिमन ग्लोबल इंटरप्राइजेज का आज का रेट
 

जानिए वेरिमन ग्लोबल इंटरप्राइजेज का आज का रेट

वेरिमन ग्लोबल इंटरप्राइजेज का शेयर बीएसई पर 16 फरवरी 2022 को 148.90 रुपये के रेट पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर का रेट आज 7.05 रुपये बढ़ा हुआ है। अगर प्रतिशत में देखा जाए तो यह करीब 4.97 प्रतिशत ऊपर है। इस शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट है, इसीलिए यह शेयर आज इस रेट से ऊपर नहीं जा रहा है। अगर देखा जाए तो इस शेयर का आज न्यूनतम और अधिकतम रेट 148.90 रुपये ही रहा है। वहीं अगर एक साल का न्यूनतम रेट देखा जाए तो यह 11.65 रुपये का रहा है। वहीं एक साल का अधिकतम रेट 148.90 रुपये ही है।

जानिए कैसे बने अमीर

जानिए कैसे बने अमीर

अगर किसी ने वेरिमन ग्लोबल इंटरप्राइजेज के शेयर में 1 जनवरी 2022 को 34.50 रुपये के रेट पर 1 लाख रुपये का निवेश कर दिया होगा, तो उस निवेश की वैल्यू इस वक्त 4 लाख रुपये से कुछ ज्यादा है। यानी इस दौरान करीब 300 फीसदी का रिटर्न मिला है।

पैसा कई गुना : 21 रु का शेयर हो गया 1100 रु का, जानिए कितने दिनों मेंपैसा कई गुना : 21 रु का शेयर हो गया 1100 रु का, जानिए कितने दिनों में

जानिए जनवरी से आज तक का रिटर्न

जानिए जनवरी से आज तक का रिटर्न

वेरिमन ग्लोबल इंटरप्राइजेज के रिटर्न पर अगर नजर डाली जाए तो यह शेयर 1 हफ्ते में 124 रुपये से बढ़कर 141.90 रुपये के स्तर पर आ गया है। इस प्रकार से 1 हफ्ते के दौरान करीब 14.50 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं बीते 1 महीने में इस शेयर ने करीब 175 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसके अलावा 1 जनवरी 2022 से लेकर अभी तक यह रिटर्न करीब 300 फीसदी का रहा है।

जानिए कितनी तेजी से बढ़ा पैसा

जानिए कितनी तेजी से बढ़ा पैसा

वेरिमन ग्लोबल इंटरप्राइजेज के शेयर में अगर किसी ने आज से 1 हफ्ते पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू अब 1.14 लाख रुपये हो गई है। वहीं अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 महीने पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू इस वक्त करीब 2.75 लाख रुपये है। वहीं 1 जरवरी 2022 को 1 लाख रुपये का निवेश अब बढ़कर करीब 4 लाख रुपये का हो गया है। 

English summary

Veriman Global Enterprises stock turns Rs 1 lakh investment into Rs 4 lakh in 47 days

The stock of Veriman Global Enterprises has given a return of around 300 percent between January 1, 2022 and February 16, 2022.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X