For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Top 5 निवेश ऑप्‍शन : PPF, SCSS, NSC, सुकन्या समृद्धि योजना और KVP पर जान लें कहां मिलेगा ज्‍यादा पैसा

बचत को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा कई लघु बचत योजनाओं को चलाया जा रहा है। सरकार इन लघु बचत योजना पर मिलने वाले ब्‍याज दर में प्रत्‍येक तिमाही बदलाव भी करती है।

|

नई दिल्‍ली: बचत को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा कई लघु बचत योजनाओं को चलाया जा रहा है। सरकार इन लघु बचत योजना पर मिलने वाले ब्‍याज दर में प्रत्‍येक तिमाही बदलाव भी करती है। भारतीयों में बचत की आदत को प्रोत्साहित करने के लिए, भारत सरकार ने लघु बचत योजनाएँ शुरू की हैं। इन स्मॉल सेविंग्स स्कीम में निवेश करने पर 4 फीसदी से लेकर 7.6 फीसदी तक का ब्याज मिलता है।

Top 5 निवेश ऑप्‍शन : जान लें कहां मिलेगा ज्‍यादा पैसा

सुकन्या समृद्धि अकाउंट PNB बैंक में खोलना हुआ आसान, जानि‍ए कि‍तने लाख रु मिलेंगे ये भी पढ़ेंसुकन्या समृद्धि अकाउंट PNB बैंक में खोलना हुआ आसान, जानि‍ए कि‍तने लाख रु मिलेंगे ये भी पढ़ें

यहां करें न‍िवेश म‍िलेगा गारंटीड रिटर्न
तो चलि‍ए हम अपनी खबर के जरि‍ए आपको सरकार की उन स्मॉल सेविंग्स स्कीम के बारे में बता रहे हैं जिनमें निवेश से आप गारंटीड रिटर्न हासिल कर सकते हैं। इन स्कीम्स में किसान विकास पत्र (केवीपी), सीनियर सिटीजन बचत योजना (एससीएसएस), पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ), सुकन्या समृद्धि योजना, नेशलन सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) और 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट शामिल हैं। अगर आप इन स्‍कीम्‍स में न‍िवेश का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान लीजिए इन पर कितना ब्याज मिल रहा है।

 सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (एससीएसएस)

सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (एससीएसएस)

अगर आप सीनियर स‍िट‍िजन है आपके फायदे की बात है। जिन लोगों की उम्र 60 साल से ज्यादा है वह अपने लाइफ टाइम में 15 लाख रुपए तक निवेश करके रेगुलर इनकम हासिल कर सकते हैं। सीनियर सिटिजन पति-पत्नी मिलकर 30 लाख रुपए तक इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इसमें 5 साल का लॉकइन है यानी 5 साल तक इसमें से पैसा नहीं निकाल सकते हैं। इस पर फिलहाल 7.4 फीसदी इंटरेस्ट रेट मिल रहा है।

 नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (एनएससी)

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (एनएससी)

पोस्ट ऑफिस के पांच साल के नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (एनएससी) पर मौजूदा तिमाही में 6.8 फीसदी रिटर्न मिलता है। इसमें किए गए निवेश पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलता है। इसमें किया गए निवेश पर 5 साल का लॉकइन पीरियड रहता है यानी 5 साल से पहले आप इससे पैसा नहीं निकाल सकते हैं। हालांकि इमरजेंसी में एनएससी को गिरवी रखकर बैंक से लोन लिया जा सकता है।

 पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ)

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ)

पीपीएफ सबसे लोकप्रिय टैक्स सेविंग्स स्कीम है। इसमें किया गया निवेश 15 साल में मेच्योर होता है। पीपीएफ के निवेश में 5 साल का लॉकइन पीरियड होता है। इसमें मिनिमम 500 रुपए तक का निवेश किया जा सकता है। अभी इसमें 7.1 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है।

 किसान विकास पत्र (केवीपी)

किसान विकास पत्र (केवीपी)

किसान विकास पत्र में मिनिमम 1000 रुपए से खाता खुलवाया जा सकता है। इसमें फिलहाल 6.9 फीसदी सालाना रिटर्न मिल रहा है। किसान विकास पत्र में यह वादा किया जाता है कि यह आप निवेश 10 साल 4 महीनों यानी 124 महीनों में डबल कर देगा।

 सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना

यह स्कीम सिर्फ बेटियों के लिए है और काफी लोकप्रिय है। फिलहाल इस पर 7.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में कोई शख्स अपनी दो बेटियों के लिए अकाउंट खुलवा सकता है। 21 साल की उम्र बेटियां इस खाते से पैसा निकाल सकती हैं। इस स्कीम में 9 साल 4 महीने में रकम डबल हो जाएगी।

 इन स्‍मॉल स्‍कीम में करें म‍िलेगा शानदार रिटर्न

इन स्‍मॉल स्‍कीम में करें म‍िलेगा शानदार रिटर्न

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट
बात करें अगर दूसरे स्‍मॉल स्‍कीम की तो इस स्कीम में आप पोस्ट ऑफिस में एक सेविंग्स अकाउंट खोल सकते हैं। यह खाता किसी बैंक खाते जैसा ही है। इंडिया पोस्ट इन खातों से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने की भी सुविधा देता है। फिलहाल इस स्कीम में निवेश करने पर सालाना 4 फीसदी ब्याज मिलता है।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट
इस स्कीम में आप 1, 2, 3 और 5 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं। इसमें 1 से 3 साल तक के निवेश पर 5.5 फीसदी और पांच साल के लिए निवेश करने पर 6.7 फीसदी ब्याज मिलेगा।

5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस आरडी
स्मॉल सेविंग्स योजनाओं में यह आकर्षक ब्याज दर ऑफर करता है। यह रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम है। यानी इसमें हर महीने निवेश करना होगा। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम पर 5.8 फीसदी ब्याज मिल रहा है।

पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम
अगर आप किसी ऐसे स्कीम में निवेश करना चाहते हैं जिसमें मंथली पैसे मिलने का विकल्प हो तो आप इसमें निवेश कर सकते हैं। इसमें एक शख्स मैक्सिमम 4.5 लाख रुपए और पति-पत्नी मिलकर ज्वाइंट तौर पर 9 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में 6.6 फीसदी का ब्याज मिलता है जो मंथली आपके खातों में आता रहेगा।

English summary

Top 5 investment options on PPF SCSS NSC Sukanya Samriddhi Yojana and KVP How much interest is getting

Check what's beneficial in PPF, Sukanya Samriddhi Yojana, Senior Citizen Savings Scheme or Kisan Vikas Patra before investing.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X