For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाई के ये हैं Top 10 मौके, तुरंत उठाएं फायदा

|

JM Financial advises to buy in many stocks : जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज लिमिटेड ने कंपनियों के वित्तीय परिणाम जारी होने के बाद कई कंपनियों में निवेश की सलाह जारी की है। इन शेयर में जेएम फाइनेंशियल के टारगेट प्राइस के हिसाब से निवेश करके अच्छी कमाई की जा सकती है। हम यहां पर उस लिस्ट से टॉप 10 शेयर को छांट कर आपको बताने जा रहे हैं। इन सभी शेयरों का टारगेट प्राइस भी बताया गया है। आमतौर पर माना जाता है कि बताया जा रहा है टारगेट प्राइस 1 साल के अंदर देखने को मिल जाता है। यानी इन कंपनियों में अगर निवेश किया जाए तो 1 साल के अंदर ही यह मुनाफा कमाने का मौका मिल सकता है। आइये जानते हैं कि यह कंपनियां कौन सी हैं।

भारती एयरटेल

जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज लिमिटेड (जेएम फाइनेंशियल) ने भारती एयरटेल के वित्तीय परिणाम के बाद कंपनी में खरीद की सलाह दी है। जेएम फाइनेंशियल ने एयरटेल का टारगेट अपडेट करके 930 रुपये कर दिया है।

कमाई के ये हैं Top 10 मौके, तुरंत उठाएं फायदा

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज

जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज लिमिटेड (जेएम फाइनेंशियल) ने सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी होने के बाद इस शेयर में खरीद की सलाह दी है। जेएम फाइनेंशियल ने कहा है कि इस शेयर का अब टारगेट प्राइस 1,180 रुपये का है।

टाटा स्टील

जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज लिमिटेड (जेएम फाइनेंशियल) ने टाटा स्टील के वित्तीय परिणाम को अच्छा बताते हुए खरीद की सलाह दी है। जेएम फाइनेंशियल के अनुसार निवेशक टाटा स्टील के शेयर में 125 रुपये के टारगेट को ध्यान में रखते हुए अभी भी खरीद कर सकते हैं।

टेक महिंद्रा

जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज लिमिटेड (जेएम फाइनेंशियल) ने टेक महिन्द्रा के वित्तीय परिणाम जारी होने के बाद इस कंपनी में निवेश की सलाह दी है। जेएम फाइनेंशियल के अनुसार वित्तीय परिणाम अच्छे हैं, और इस कंपनी में 1,180 रुपये के टारगेट के हिसाब से खरीद की जा सकती है।

नायका (एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड)

जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज लिमिटेड (जेएम फाइनेंशियल) नायका, जिसकी कंपनी का नाम एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड हैं, में खरीद की सलाह दी है। जेएम फाइनेंशियल का मानना है कि कंपनी के वित्तीय परिणाम अच्छे हैं और 1,680 रुपये के टारगेट को ध्यान में रखते हुए निवेश किया जा सकता है।

कमाई के ये हैं Top 10 मौके, तुरंत उठाएं फायदा

यूपीएल लिमिटेड

जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज लिमिटेड (जेएम फाइनेंशियल) ने यूपीएल लिमिटेड के हाल ही में जारी वित्तीय परिणाम को अच्छा बताया है। जेएम फाइनेंशियल ने कहा है कि यूपीएल लिमिटेड में 1,060 रुपये के टारगेट को ध्यान में रखते हुए खरीद की जा सकती है।

टिमकेन इंडिया

जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज लिमिटेड (जेएम फाइनेंशियल) ने टिमकेन इंडिया के वित्तीय परिणाम को काफी अच्छा बताया है। इसी आधार पर जेएम फाइनेंशियल ने कंपनी में निवेश की सलाह दी है। जेएम फाइनेंशियल का कहना है कि इस कंपनी में 3,200 रुपये के टारगेट को ध्यान में रखते हुए खरीद की जा सकती है।

जानिए शेयर बाजार में कब लगता है अपर या लोअर सर्किट, रुक जाता है कारोबारजानिए शेयर बाजार में कब लगता है अपर या लोअर सर्किट, रुक जाता है कारोबार

सारेगामा इंडिया

सारेगामा इंडिया

जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज लिमिटेड (जेएम फाइनेंशियल) ने सारेगामा इंडिया के वित्तीय परिणाम को भी अच्छा बताया है। इसी के चलते जेएम फाइनेंशियल ने कहा है कि इस कंपनी में 450 रुपये के टारगेट को ध्यान में रखते हुए निवेश किया जा सकता है।

डेटा पैटर्न (इंडिया)

डेटा पैटर्न (इंडिया)

जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज लिमिटेड (जेएम फाइनेंशियल) ने डेटा पैटर्न कंपनी के हाल ही में जारी वित्तीय परिणाम को अच्छा बताया है। जेएम फाइनेंशियल का मानना है कि इस कंपनी में अब 1,500 रुपये के टारगेट को ध्यान में रखते हुए निवेश किया जा सकता है।

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक

जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज लिमिटेड (जेएम फाइनेंशियल) ने हाल ही में इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के जारी वित्तीय परिणाम के बाद इस शेयर में खरीद की सलाह दी है। जेएम फाइनेंशियल ने खरीद की सलाह देने के साथ ही बताया है कि यह शेयर 65 रुपये का स्तर छू सकता है।

English summary

Top 10 stocks of JM Financial choice invest and earn

JM Financial Institutional Securities Limited has released the list of investible stocks after the release of the financial results of the companies.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?