For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

साल बीता : जानिए किन शेयरों ने लगा दिया नोटों की गड्डियों का ढेर

|

नई दिल्ली, अप्रैल 1। आज 1 अप्रैल 2022 है, और आज से देश में नया वित्तीय साल शुरू होता है। ऐसे में जरूरी है कि यह जाना जाए कि शेयर बाजार में किन शेयरों ने निवेशकों को मालामाल किया है। देश के शेयर बाजार में करीब 10,000 कंपनियां लिस्टेड हैं। लेकिन सभी ने फायदा नहीं कराया है। लेकिन अगर निफ्टी और सेंसेक्स की कंपनियों पर नजर डाली जाए, तो बहुत अच्छा और सुरक्षित रिटर्न मिला है।
सेंसेक्स और निफ्टी में देश की चुनिंदा कंपनियों को जगह दी जाती है। यही कारण है कि यह कंपनियां आमतौर पर वार्षिक आधार पर निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देती हैं। अगर इन कंपनियों में निवेश करके कुछ साल के लिए रुका जाए, तो काफी अच्छा रिटर्न मिल सकता है। लेकिन आइये इसके पहले जानते हैं कि बीते एक साल में सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों ने कितना फायदा कराया है।

जानिए सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों का 1 साल का रिटर्न

जानिए सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों का 1 साल का रिटर्न

  • बजाज फिनसर्व का शेयर आज 17183.55 रुपये के स्तर है। वहीं यह शेयर आज से 1 साल पहले 9667.80 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर ने प्रति शेयर बीते साल करीब 7515.75 रुपये का फायदा कराया है। अगर यह फायदा प्रतिशत में देखा जाए तो इस शेयर ने बीते एक साल में करीब 77.74 फीसदी का रिटर्न दिया है।
  • टाटा स्टील का शेयर आज 1311.45 रुपये के स्तर है। वहीं यह शेयर आज से 1 साल पहले 811.95 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर ने प्रति शेयर बीते साल करीब 499.50 रुपये का फायदा कराया है। अगर यह फायदा प्रतिशत में देखा जाए तो इस शेयर ने बीते एक साल में करीब 61.52 फीसदी का रिटर्न दिया है।
अब जानिए सेंसेक्स की टॉप 10 दो और कंपनियों का 1 साल का रिटर्न
 

अब जानिए सेंसेक्स की टॉप 10 दो और कंपनियों का 1 साल का रिटर्न

  • टाइटन कंपनी का शेयर आज 2513.00 रुपये के स्तर है। वहीं यह शेयर आज से 1 साल पहले 1557.40 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर ने प्रति शेयर बीते साल करीब 955.60 रुपये का फायदा कराया है। अगर यह फायदा प्रतिशत में देखा जाए तो इस शेयर ने बीते एक साल में करीब 61.36 फीसदी का रिटर्न दिया है।
  • सन फार्मा इंडस्ट्रीज का शेयर आज 908.20 रुपये के स्तर है। वहीं यह शेयर आज से 1 साल पहले 597.60 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर ने प्रति शेयर बीते साल करीब 310.60 रुपये का फायदा कराया है। अगर यह फायदा प्रतिशत में देखा जाए तो इस शेयर ने बीते एक साल में करीब 51.97 फीसदी का रिटर्न दिया है।
अब जानिए सेंसेक्स की टॉप 10 दो और कंपनियों का 1 साल का रिटर्न

अब जानिए सेंसेक्स की टॉप 10 दो और कंपनियों का 1 साल का रिटर्न

  • टेक महिंद्रा का शेयर आज 1478.35 रुपये के स्तर है। वहीं यह शेयर आज से 1 साल पहले 991.25 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर ने प्रति शेयर बीते साल करीब 487.10 रुपये का फायदा कराया है। अगर यह फायदा प्रतिशत में देखा जाए तो इस शेयर ने बीते एक साल में करीब 49.14 फीसदी का रिटर्न दिया है।
  • भारती एयरटेल का शेयर आज 751.00 रुपये के स्तर है। वहीं यह शेयर आज से 1 साल पहले 507.54 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर ने प्रति शेयर बीते साल करीब 243.46 रुपये का फायदा कराया है। अगर यह फायदा प्रतिशत में देखा जाए तो इस शेयर ने बीते एक साल में करीब 47.97 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Tata ग्रुप के इस शेयर ने बना दिया करोड़पति, जानिए अब कितना मौकाTata ग्रुप के इस शेयर ने बना दिया करोड़पति, जानिए अब कितना मौका

अब जानिए सेंसेक्स की टॉप 10 दो और कंपनियों का 1 साल का रिटर्न

अब जानिए सेंसेक्स की टॉप 10 दो और कंपनियों का 1 साल का रिटर्न

  • विप्रो का शेयर आज 595.90 रुपये के स्तर है। वहीं यह शेयर आज से 1 साल पहले 414.20 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर ने प्रति शेयर बीते साल करीब 181.70 रुपये का फायदा कराया है। अगर यह फायदा प्रतिशत में देखा जाए तो इस शेयर ने बीते एक साल में करीब 43.87 फीसदी का रिटर्न दिया है।
  • बजाज फाइनेंस का शेयर आज 7356.00 रुपये के स्तर है। वहीं यह शेयर आज से 1 साल पहले 5148.90 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर ने प्रति शेयर बीते साल करीब 2207.10 रुपये का फायदा कराया है। अगर यह फायदा प्रतिशत में देखा जाए तो इस शेयर ने बीते एक साल में करीब 42.87 फीसदी का रिटर्न दिया है।

कमाल का Penny Stock : 3 रु से सीधे हो गया 600 रू का, जानिए नामकमाल का Penny Stock : 3 रु से सीधे हो गया 600 रू का, जानिए नाम

अब जानिए सेंसेक्स की टॉप 10 दो और कंपनियों का 1 साल का रिटर्न

अब जानिए सेंसेक्स की टॉप 10 दो और कंपनियों का 1 साल का रिटर्न

  • एसबीआई का शेयर आज 506.65 रुपये के स्तर है। वहीं यह शेयर आज से 1 साल पहले 364.35 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर ने प्रति शेयर बीते साल करीब 142.30 रुपये का फायदा कराया है। अगर यह फायदा प्रतिशत में देखा जाए तो इस शेयर ने बीते एक साल में करीब 39.06 फीसदी का रिटर्न दिया है।
  • इनफोसिस का शेयर आज 1891.60 रुपये के स्तर है। वहीं यह शेयर आज से 1 साल पहले 1367.75 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर ने प्रति शेयर बीते साल करीब 523.85 रुपये का फायदा कराया है। अगर यह फायदा प्रतिशत में देखा जाए तो इस शेयर ने बीते एक साल में करीब 38.30 फीसदी का रिटर्न दिया है।

English summary

Top 10 Sensex stocks giving best returns in FY22 best return stocks

If the returns of the top Sensex companies are seen in the financial year 2022, then it has been in the range of 40 percent to 77 percent.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X