For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tips & Tricks : हर महीने कमाते हैं 15 हजार रु, फिर भी बन जाएगा 30 लाख रु का फंड

|

Financial Planning : क्या आप अपना भविष्‍य सुरक्षित करना चाहते हैं? आपको लगेगा कि ये कैसा सवाल है, क्योंकि कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं होगा, जो कहे कि वे अपना भविष्य सेफ नहीं करना चाहता। हर कोई अपना फ्यूचर सेफ करना चाहेगा। पर सवाल है कि जो व्यक्ति लाखों कमाता हो उसके लिए अपना फ्यूचर सेफ करना आसान है, मगर जो व्यक्ति 15 हजार रु जितनी छोटी रकम कमाता हो तो भला वो कैसे ये काम कर सकता है। हम आपको उसी का तरीका यहां बताएंगे कि कैसे कोई मात्र 15 हजार रु कमाता हो भी फिर भी वो 30 लाख रु तक का फंड तैयार कर सकता है।

Tips : कमाई 15000, फिर भी बनेगा 30 लाख का फंड

बचत और निवेश जरूरी
सबसे पहली बात यह है कि आप कितना भी कम कमाते हों आपको उसमें से कुछ पैसा बचाना जरूरी है और साथ ही उस बचत को निवेश करना भी जरूरी है। सही जगह निवेश के जरिए ही आप भविष्‍य सेफ करने के लिए पैसा जोड़ सकते हैं। इस बारे में जानकार भी यही कहते हैं कि हर व्‍यक्ति को सैलरी में से कुछ पैसा सेव और निवेश करना ही चाहिए।

3000 रु की बचत जरूरी
अगर आपकी आय कम है तो फिर भी बचत करनी होगी। दरअसल बचत एक आदत की तरह है। इसके लिए बहाना नहीं करना चाहिए। फालतू खर्चे बिल्कुल बंद करें और अपनी आय का 20 फीसदी पैसा बचा कर निवेश करें। यदि आप हर महीने 15 हजार रु भी कमा रहे हैं तो इसका 20 फीसदी हुआ 3000 रु। आपको हर हाल में 3000 रु बचाने ही होंगे।

Tips : कमाई 15000, फिर भी बनेगा 30 लाख का फंड

50-30-20 का फॉर्मूला है बेस्ट
इस मामले में एक फॉर्मूला है, जो आपके काम आ सकता है। ये है 50-30-20 का फॉर्मूला। इसमें आप 50 फीसदी घर के खर्च के लिए रखें। 30 फीसदी अतिरिक्त खर्चों के लिए बचाएं। बाकी 20 फीसदी पैसा निवेश करें। अगर कोई 15000 रु कमा रहा है तो कोशिश करनी चाहिए कि वे 3000 रु महीना बचा कर निवेश करे। दूसरी बात कि इन रु को ऐसी जगह निवेश करें, जहां से आपको ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिल सके।

क्या है निवेश के लिए सही
आज के समय में बेहतर रिटर्न के लिए म्यूचुअल फंड में एसआईपी करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है। अहम बात यह है कि आपको इसमें कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है। साथ ही आपको सालाना 12 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है। म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीमों में यह रिटर्न और भी अधिक हो सकता है। आपको करना यह है कि लंबे समय तक निवेश करते रहें। जितने अधिक सालों तक आप निवेश करेंगे, उतना अधिक बड़ा फंड आप तैयार कर सकेंगे।

Tips : कमाई 15000, फिर भी बनेगा 30 लाख का फंड

कितने सालों में बनेगा तगड़ा फंड
यदि हर महीने एसआईपी के जरिए किसी अच्छे फंड में 3000 रु का निवेश किया जाए तो 20 सालों कुल 7,20,000 रुपए का निवेश हो जाएगा। कैल्कुलेटर के अनुसार 20 साल रिटर्न के तौर पर हाथ में आएंगे 22.77 लाख रु। यानी कुल निवेश राशि हो जाएगी 29.97 लाख रु। मात्र 3000 रु मासिक के निवेश से इस तरह आप 20 साल बाद करीब 30 लाख रु का फंड तैयार कर पाएंगे। मगर ये ध्यान रहे कि आपको निवेश लगातार करना होगा।

Transportation & Logistics Fund : क्या हैं फायदे और इससे जुड़े जोखिम, जानिए सबकुछTransportation & Logistics Fund : क्या हैं फायदे और इससे जुड़े जोखिम, जानिए सबकुछ

English summary

Tips Tricks Earn Rs 15000 every month yet a fund of Rs 30 lakh will be created

First of all, no matter how little you earn, you need to save some money out of it and invest that savings as well. Only by investing in the right place, you can add money to secure the future.
Story first published: Sunday, November 20, 2022, 12:54 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?