For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

FD : ये सरकारी कंपनी दे रही 8 फीसदी ब्याज, उठाएं फायदा

फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (एफडी) को भारत में निवेश का अच्छा ऑप्शन माना जाता है। एफडी) रिटर्न कमाने के लिहाज से लोगों की पसंद में सबसे ऊपर है।

|

नई दिल्‍ली: फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (एफडी) को भारत में निवेश का अच्छा ऑप्शन माना जाता है। एफडी) रिटर्न कमाने के लिहाज से लोगों की पसंद में सबसे ऊपर है। फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने में जोखिम भी कम है। एफडी मैच्योर होने के वक्त आपको पहले से तय दर से रिटर्न मिलता है। अगर आप भी एफडी कराने की सोच रहे हैं, तो पहले ये जान लीजिए कि कौन सा बैंक कितना रिटर्न दे रहा है।

 

7 फीसदी ब्याज : ये 2 बैंक अभी भी दे रहे अच्छा ब्याज, जल्द उठाएं फायदा ये भी पढ़ें7 फीसदी ब्याज : ये 2 बैंक अभी भी दे रहे अच्छा ब्याज, जल्द उठाएं फायदा ये भी पढ़ें

FD : ये सरकारी कंपनी दे रही 8 फीसदी ब्याज, उठाएं फायदा

फिलहाल देश के कुछ बड़े बैंकों की ब्याज दरें अधिकतम 5.5 फीसदी तक गिर गई हैं। वास्तव में, कुछ बैंक ब्याज दरों को 4.75 प्रतिशत तक कम कर रहे हैं। ऐसे समय में सिर्फ आप उन फिक्स्ड डिपॉजिट विकल्पों की तरफ देखें जो सुरक्षित हों और बहुत अच्छी ब्याज दर दे रही हों। आज हम आपको ऐसे ही ऑप्शन के बारे में बताएंगे, ज‍िसमें 8 फीसदी की ऊंची ब्याज दर मिल सकती है। जी हां हम बात कर र‍हें केरल ट्रांसपोर्ट एंड डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (केटीडीएफसी) की यहां 8 प्रतिशत की ऊंची ब्याज दर की पेशकश कर रहा है, जिसमें यील्ड 10 प्रतिशत के बहुत करीब है। बता दें कि फिक्स्ड डिपॉजिट पर केरल सरकार गारंटी देती है।

 केटीडीएफसी एफडी ब्‍याज दरें

केटीडीएफसी एफडी ब्‍याज दरें

केरल ट्रांसपोर्ट एंड डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (केटीडीएफसी) 8 प्रतिशत की ऊंची ब्याज दर की पेशकश कर रहा है, जिसमें यील्ड 10 प्रतिशत के बहुत करीब है। ये एफडी बहुत सुरक्षित है, क्योंकि इनके लिए केरल सरकार 4,500 करोड़ रुपये की गारंटी देती है।

इसकी खास बातें

  • वर्तमान में देश में कोई भी कंपनी या कमर्शियल बैंक नहीं हैं जो 8 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश करे। इसका पूरा नाम केरल ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन है।
  • केटीडीएफसी फिक्स्ड डिपॉजिट की गारंटी केरल सरकार द्वारा दी जाती है। इसलिए इसे काफी हद तक सुरक्षित माना जाता है।
  • इस गारंटी में जी.ओ. (एमएस) नंबर 20/2018 / TRAN दिनांक 28.03.2018 आता है।
 जानें किसे मिल रहा ज्‍यादा फायदा
 

जानें किसे मिल रहा ज्‍यादा फायदा

सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर
बात करें अगर एक साल से तीन साल की तो इसकी ब्‍याद दर 8 फीसदी होगी। जबक‍ि चार और पांच साल में 7.75 फीसदी होगी।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी पर ब्याज दर
एक साल से तीन साल की तक 8.25 फीसदी ब्‍याज दर है जबकि चार और पांच साल में 8 फीसदी है।

 अन्‍य बैंकों की एफडी रेट

अन्‍य बैंकों की एफडी रेट

एचडीएफसी बैंक की एफडी के लिए नई ब्याज दरें
1 साल 1 दिन से 2 साल : नई ब्याज दर 5.10 फीसदी
2 साल 1 दिन से 3 साल : नई ब्याज दर 5.15 फीसदी
3 साल 1 दिन से 5 साल : नई ब्याज दर 5.30 फीसदी

आईसीआईसीआई बैंक की एफडी के लिए नई ब्याज दरें
1 से 18 महीने : नई ब्याज दर 5.00 फीसदी
18 महीने से 2 साल : नई ब्याज दर 5.10 फीसदी
2 साल से 3 साल : नई ब्याज दर 5.15 फीसदी
3 साल से 5 साल : नई ब्याज दर 5.35 फीसदी

एसबीआई बैंक की एफडी के लिए नई ब्याज दरें
1 से 2 साल : नई ब्याज दर 4.90 फीसदी
2 से 3 साल : नई ब्याज दर 5.10 फीसदी
3 से 5 साल : नई ब्याज दर 5.30 फीसदी

पंजाब नेशनल बैंक की एफडी के लिए नई ब्याज दरें
1 साल 1 दिन से 2 साल : नई ब्याज दर 5.25 फीसदी
2 साल 1 दिन से 3 साल : नई ब्याज दर 5.25 फीसदी
3 साल 1 दिन से 5 साल : नई ब्याज दर 5.30 फीसदी

बैंक ऑफ इंडिया की एफडी के लिए नई ब्याज दरें
1 से अधिक और 2 साल से कम : नई ब्याज दर 5.35 फीसदी
2 से अधिक और 3 साल से कम : नई ब्याज दर 5.25 फीसदी
3 से अधिक और 5 साल से कम : नई ब्याज दर 5.25 फीसदी

केनरा बैंक की एफडी के लिए नई ब्याज दरें
1 से अधिक और 2 साल से कम : नई ब्याज दर 5.35 फीसदी
2 से अधिक और 3 साल से कम : नई ब्याज दर 5.35 फीसदी
3 से अधिक और 5 साल से कम : नई ब्याज दर 5.30 फीसदी

English summary

This Government Company Is Paying 8 Percent Interest On Fds

On FD, it is paying 8 percent interest in the government company, you can also take advantage.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X