For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये छोटे स्टॉक कराएंगे मोटी कमाई, Mutual Funds की हैं पसंद

|

नई दिल्ली, सितंबर 15। शेयर बाजार में कई छोटी से लेकर बड़ी कंपनियां तक लिस्ट हैं। इनकी संख्या 10,000 से भी ज्यादा है। ऐसे में अच्छी कंपनी को छांटना कठिन हो जाता है। ऐसे में म्यूचुअल फंड के पोर्टफोलियो में नजर डाल लेना ठीक रहता है। क्योंकि म्यूचुअल फंड आमतौर पर उन्हीं कंपनियों में निवेश करते हैं, जहां पर बढ़ने की गुंजाइश हो। यह काम म्यूचुअल फंड स्टॉक एनालिस्ट करते हैं। यानी आमतौर पर यह माना जा सकता है कि जो शेयर म्यूचुअल फंड स्कीमों में होते हैं, वह अच्छे हो सकते हैं। ऐसे में आइये छांटते हैं उन टॉप 10 छोटी कंपनियों को जिनमें आगे चलकर बड़ी बनने की संभावना हो। क्योंकि कंपनी जब बड़ी बनेगी तो उसका रेट भी बढ़ेगा, जिससे बाद में तगड़ा मुनाफा होगा।
आइये जानते हैं इन टॉप 10 छोटी कंपनियों के बारे में

 

पहली कंपनी है अशोका बिल्डकॉन

पहली कंपनी है अशोका बिल्डकॉन

अशोका बिल्डकॉन के शेयर में करीब 30 म्यूचुअल फंड कंपनियों ने निवेश कर रखा है। कुल मिलाकर अशोका बिल्डकॉन के शेयर में इन म्यूचुअल फंड स्कीमों का करीब 600 करोड़ रुपये का निवेश है। वहीं अशोका बिल्डकॉन आज 102.30 रुपये के स्तर पर खुला था और 101.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं अशोका बिल्डकॉन का एक साल का न्यूनतम स्तर 59.75 रुपये का और उच्चतम स्तर 118.60 रुपये का रहा है।

दूसरी कंपनी है डीसीबी बैंक
 

दूसरी कंपनी है डीसीबी बैंक

डीसीबी बैंक के शेयर में करीब 29 म्यूचुअल फंड कंपनियों ने निवेश कर रखा है। कुल मिलाकर डीसीबी बैंक के शेयर में इन म्यूचुअल फंड स्कीमों का करीब 750 करोड़ रुपये का निवेश है। वहीं डीसीबी बैंक आज 94.60 रुपये के स्तर पर खुला था और 93.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं अशोका बिल्डकॉन का एक साल का न्यूनतम स्तर 74.30 रुपये का और उच्चतम स्तर 126.50 रुपये का रहा है।

तीसरी कंपनी है टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी

तीसरी कंपनी है टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी

टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी के शेयर में करीब 26 म्यूचुअल फंड कंपनियों ने निवेश कर रखा है। कुल मिलाकर टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी के शेयर में इन म्यूचुअल फंड स्कीमों का करीब 900 करोड़ रुपये का निवेश है। वहीं टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी आज 280.60 रुपये के स्तर पर खुला था और 285.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी का एक साल का न्यूनतम स्तर 182.00 रुपये का और उच्चतम स्तर 362.80 रुपये का रहा है।

चौथी कंपनी है ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज

चौथी कंपनी है ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज

ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज के शेयर में करीब 22 म्यूचुअल फंड कंपनियों ने निवेश कर रखा है। कुल मिलाकर ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज के शेयर में इन म्यूचुअल फंड स्कीमों का करीब 650 करोड़ रुपये का निवेश है। वहीं ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज आज 174.95 रुपये के स्तर पर खुला था और 176.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज का एक साल का न्यूनतम स्तर 73.50 रुपये का और उच्चतम स्तर 224.65 रुपये का रहा है।

पांचवीं कंपनी है अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (इंडिया)

पांचवीं कंपनी है अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (इंडिया)

अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (इंडिया) के शेयर में करीब 21 म्यूचुअल फंड कंपनियों ने निवेश कर रखा है। कुल मिलाकर अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (इंडिया) के शेयर में इन म्यूचुअल फंड स्कीमों का करीब 650 करोड़ रुपये का निवेश है। वहीं अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (इंडिया) आज 396.10 रुपये के स्तर पर खुला था और 391.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (इंडिया) का एक साल का न्यूनतम स्तर 203.55 रुपये का और उच्चतम स्तर 430.00 रुपये का रहा है।

छठवीं कंपनी है गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स

छठवीं कंपनी है गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स

गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स के शेयर में करीब 20 म्यूचुअल फंड कंपनियों ने निवेश कर रखा है। कुल मिलाकर गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स के शेयर में इन म्यूचुअल फंड स्कीमों का करीब 625 करोड़ रुपये का निवेश है। वहीं गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स आज 256.95 रुपये के स्तर पर खुला था और 253.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स का एक साल का न्यूनतम स्तर 84.95 रुपये का और उच्चतम स्तर 325.00 रुपये का रहा है।

सातवीं कंपनी है रेप्को होम फाइनेंस

सातवीं कंपनी है रेप्को होम फाइनेंस

रेप्को होम फाइनेंस के शेयर में करीब 20 म्यूचुअल फंड कंपनियों ने निवेश कर रखा है। कुल मिलाकर रेप्को होम फाइनेंस के शेयर में इन म्यूचुअल फंड स्कीमों का करीब 416 करोड़ रुपये का निवेश है। वहीं रेप्को होम फाइनेंस आज 299.30 रुपये के स्तर पर खुला था और 302.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं रेप्को होम फाइनेंस का एक साल का न्यूनतम स्तर 148.20 रुपये का और उच्चतम स्तर 430.00 रुपये का रहा है।

आठवीं कंपनी है वीआरएल लॉजिस्टिक

आठवीं कंपनी है वीआरएल लॉजिस्टिक

वीआरएल लॉजिस्टिक के शेयर में करीब 19 म्यूचुअल फंड कंपनियों ने निवेश कर रखा है। कुल मिलाकर वीआरएल लॉजिस्टिक के शेयर में इन म्यूचुअल फंड स्कीमों का करीब 475 करोड़ रुपये का निवेश है। वहीं वीआरएल लॉजिस्टिक आज 345.95 रुपये के स्तर पर खुला था और 343.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं वीआरएल लॉजिस्टिक का एक साल का न्यूनतम स्तर 149.00 रुपये का और उच्चतम स्तर 355.00 रुपये का रहा है। 

Deepak Nitrite : ये है सिंगल निवेश में करोड़पति बनाने वाला शेयर, जानिए डिटेलDeepak Nitrite : ये है सिंगल निवेश में करोड़पति बनाने वाला शेयर, जानिए डिटेल

नौवीं कंपनी है जीई पावर इंडिया

नौवीं कंपनी है जीई पावर इंडिया

जीई पावर इंडिया के शेयर में करीब 19 म्यूचुअल फंड कंपनियों ने निवेश कर रखा है। कुल मिलाकर जीई पावर इंडिया के शेयर में इन म्यूचुअल फंड स्कीमों का करीब 219 करोड़ रुपये का निवेश है। वहीं जीई पावर इंडिया आज 318.95 रुपये के स्तर पर खुला था और 321.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं जीई पावर इंडिया का एक साल का न्यूनतम स्तर 177.10 रुपये का और उच्चतम स्तर 5.4.00 रुपये का रहा है।

दसवीं कंपनी है सुब्रोस लिमिटेड

दसवीं कंपनी है सुब्रोस लिमिटेड

सुब्रोस लिमिटेड के शेयर में करीब 18 म्यूचुअल फंड कंपनियों ने निवेश कर रखा है। कुल मिलाकर सुब्रोस लिमिटेड के शेयर में इन म्यूचुअल फंड स्कीमों का करीब 225 करोड़ रुपये का निवेश है। वहीं सुब्रोस लिमिटेड आज 308.75 रुपये के स्तर पर खुला था और 312.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं सुब्रोस लिमिटेड का एक साल का न्यूनतम स्तर 228.05 रुपये का और उच्चतम स्तर 364.90 रुपये का रहा है।

English summary

These are the top 10 stocks earn big profits by investing

Know the names of the top 10 microcap stocks in which mutual fund schemes have invested.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X