For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Top 10 Electric Cars : जानिए रेट और माइलेज

|

नई दिल्ली, अगस्त 1। देश में अब पेट्रोल और डीजल की कार की जगह इलेक्ट्र्रिक कार की बिक्री बढ़ रही है। इस वक्त देश में ढेर सारे इलेक्ट्रिक कार के मॉडल बिक रहे हैं। स्थिति यह हो गई है कि लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि कौन सी इलेक्ट्रिक कार खरीदें। ऐसे में हम आपको यहां पर देश की टॉप 10 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। इलेक्ट्रिक कारों की पूरी जानकारी आपको एक नजर में हो जाएगी। अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे होंगे तो आपको बेहतर फैसला करने में मदद मिलेगी।
आइये जानते हैं टॉप 10 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में।

टाटा टिगॉर इलेक्ट्रिक कार

टाटा टिगॉर इलेक्ट्रिक कार

टाटा मोटर्स की टाटा टिगोर ईवी की कीमत 12.49 लाख रुपये से लेकर 13.64 लाख रुपये तक है। एक बार चार्ज होने पर यह आसानी से 306 किलोमीटर तक चली जाती है। इकसे अलावा यह 60 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक कार

टाटा मोटर्स की टाटा नेक्सन ईवी की कीमत 14.79 लाख रुपये से लेकर 17.40 लाख रुपये तक है। टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 312 किलोमीटर तक चली जाती है। टाटा मोटर्स के अनुसार फास्ट चार्जर से नेक्सन ईवी को 60 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

टाटा नेक्सन ईवी मैक्स
 

टाटा नेक्सन ईवी मैक्स

यह कार भी टाटा मोटर्स की है। टाटा नेक्सन ईवी मैक्स की कीमत 17.74 लाख रुपये से लेकर 19.24 लाख रुपये तक है। एक चार्ज में टाटा नेक्सन ईवी मैक्स 437 किलोमीटर तक चली जाती है।

एमजी जेडएस ईवी

यह भी एक शानदार इलेक्ट्रिक कार है। जहां तक रेट की बात है तो एमजी जेडएस ईवी 21.99 लाख रुपये से लेकर 25.88 लाख रुपये तक है। एमजी जेडएस ईवी एक चार्ज में 461 किलोमीटर तक जा सकती है। यह कार 8.5 सेकेंड में 100 किलोमीटर तक की स्पीड पकड़ लेती है।

दूसरी Car आ जाएगी बिना Loan लिए, करना होगा ये कामदूसरी Car आ जाएगी बिना Loan लिए, करना होगा ये काम

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार

ह्यूंदै कंपनी भी ईवी क्षेत्र में है। इस कंपनी की हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार 23.84 लाख रुपये से लेकर 24.02 लाख रुपये की रेंज में उपलब्ध हैं। जहां तक एक चार्जिंग में चलने की बात है तो यह ईवी कार 452 किलोमीटर तक चली जाती है।

मिनी कूपर एसई कार

ईवी बाजार में मिनी कूपर एसई कार भी एक दमदार कार है। जहां तक रेट की बात है तो यह 47.20 रुपये है। यह कार एक चार्जिंग में 270 किलोमीटर तक चली जाती है।

किआ ईवी6 कार

किआ ईवी6 कार

किआ ईवी6 कार भी एक दमदार कार है। जहां तक रेट की बात है तो यह कार 59.50 लाख रुपये से लेकर 64.59 लाख रुपये तक की रेंज में है। किआ ईवी6 कार एक चार्जिंग में करीब 528 किलोमीटर तक चली जाती है।

बीएमडब्ल्यू आई4 कार

बीएमडब्ल्यू आई4 कार भी एक दमदार इलेक्ट्रिक कार है। जहां रेट की बात है तो बीएमडब्ल्यू आई4 कार 69.90 लाख रुपये से लेकर 64.59 लाख रुपये के बीच उपलब्ध है। यह कार सिंगल चार्ज में 590किलोमीटर तक जा सकती है। कंपनी का दावा है कि बीएमडब्ल्यू आई4 कार केवल 5.7 सेकेंड में 100 किलोमीटर तक की स्पीड पकड़ सकती है। जहां तक टॉप स्पीड की बात है तो इस कार की की 190 किलोमीटर प्रति घंटा तक की है।

18 साल की बेटी के पास होगी अपनी Car, जानिए कैसे18 साल की बेटी के पास होगी अपनी Car, जानिए कैसे

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी इलेक्ट्रिक कार

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी इलेक्ट्रिक कार

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी इलेक्ट्रिक कार भी एक शानदर विकल्प है। मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी इलेक्ट्रिक कार की कीमत 99.5 लाख रुपये है। मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी इलेक्ट्रिक कार एक चार्ज में करीब 420 किलोमीटर तक चली जाती है।

ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक कार

ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक कार महंगी ईवी में एक विकल्प है। जहां तक रेट की बात है तो ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक कार 99.9 लाख रुपये से लेकर 1.08 करोड़ रुपये में उपलब्ध है। ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 484 किलोमीटर तक जा सकती है।

नोट : इस खबर में सभी फोटो प्रतीकात्मक हैं, वहीं रेट कंपनियां कभी भी बदल सकती हैं।

English summary

These are the top 10 electric cars sold in India

There are many electric cars on sale in India. Let us know which of these top 10 EVs are right and what are their rates.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X