For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

TCS : CEO ने छोड़ी कंपनी, जानिए शेयर खरीदें या बेंचे

|

TCS : CEO ने छोड़ी कंपनी, जानिए शेयर खरीदें या बेंचे

Effect of CEO's resignation on TCS stock : कल यानी 16 मार्च 2023 को टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के सीईओ राजेश गोपीनाथन के इस्तीफे की खबर आई है। ऐसे में सवाल उठता है कि इस कंपनी के शेयर को खरीदें या बेच दें। आइये जानकारों की राय जानें।

पहले जानें गोपीनाथन के समय में कितना बढ़ा शेयर

जब से गोपीनाथन टीसीएस के सीईओ बने थे, उस दिन से कंपनी का शेयर तेजी से भागा थाा। 2018 से 2023 के बीच 6 साल में यह शेयर औसतन हर साल 16 फीसदी बढ़ा है। इस शेयर ने कुल मिलाकर 160 फीसदी का रिटर्न इस दौरान दिया है।

जानिए टाटा ग्रुप की कंपनी के बारे में

टाटा ग्रुप में आमतौर पर इतने बड़े स्तर पर बदलावा इस तरह नहीं होता है। इस बात को समझने के लिए टीसीएस के इतिहास पर नजर डाली जा सकती है। कंपनी का गठन 1968 में हुआ था। यानी कंपनी करीब 55 साल की हो चुकी है। इस दौरान गोपीनाथन कंपनी के पांचवें सीईओ थे। यानी कंपनी का प्रबंधन मजबूत है। यही कारण है कि किसी को भी टीसीएस के भविष्य को लेकर चिंता नहीं है।

जानिए ब्रोकरेज कंपनियों की राय

टीसीएस के सीईओ गोपीनाथन के इस्तीफे की खबर आने के बाद कई ब्रोकरेज कंपनियों ने अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें प्राइस टारगेट दिया गया है। इस वक्त टीसीएस का शेयर करीब 3180 रुपये के आसपास चल रहा है।

मोतीलाल ओसवाल की राय

ब्रोकरेज कंपनी मोतीलाल ओसवाल ने टीसीएस का प्राइस टारगेट 3810 रुपये का जारी किया है। इनका कहना है कि आईटी सेक्टर में यह निवेश के लिए सबसे अच्छी कंपनी है।

TCS : CEO ने छोड़ी कंपनी, जानिए शेयर खरीदें या बेंचे

सीएलएसए की राय

अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज कंपनी सीएसएलए ने नए घटनाक्रम के बाद टीसीएस का प्राइस टारगेट 3550 रुपये का बताया है। इसके अनुसार इस वक्त भी टीसीएस में निवेश किया जा सकता है।

Mutual Fund से करना चाहते हैं Money Withdraw, तो जानें क्या है सही समय | Good returns
मार्गन स्टेनली की राय

एक और ब्रोकरेज कंपनी मार्गन स्टेनली ने भी सीईओ के इस्तीफे के बाद टीसीएस का प्राइस टारगेट जारी किया है। मार्गन स्टेनली ने 3350 रुपये का प्राइस टारगेट तय किया है।

Multibagger Stock : इस बैंकिंग शेयर ने 9 महीने में निवेशकों का पैसा किया दोगुना, जानिए नामMultibagger Stock : इस बैंकिंग शेयर ने 9 महीने में निवेशकों का पैसा किया दोगुना, जानिए नाम

English summary

TCS CEO R Gopinathan left the company know now buy or sell shares

On March 16, 2023, TCS CEO R Gopinathan suddenly announced his resignation.
Story first published: Friday, March 17, 2023, 13:17 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?