For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

TCS : 1000 रु की गारंटीड कमाई का मौका, आज खुल गया ऑफर

|

नई दिल्ली, मार्च 6। देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने अपने बायबैक की तारीख की घोषणा कर दी है। ऐसे में अब हर शेयर धारके पास गारंटीड कमाई का मौका है। हालांकि टीसीएस ने अपने बायबैक के लिए जिन तारीख की घोषणा की है, उनका ध्यान रखना होगा। अगर टीसीएस के निवेशक घोषित तारीख के दौरान अपने शेयर बायबैक कंपनी को वापस बेचने का फैसला लेते हैं, तो उनको प्रति शेयर 1000 रुपये की गारंटीड कमाई हो सकती है। अगर आपके पास टीसीएस के शेयर हैं, तो आप भी तगड़ी कमाई कर सकते हैं।
आइये जानते हैं पूरा डिटेल।

पहले जानिए टीसीएस की बायबैक ऑफर की तारीख

पहले जानिए टीसीएस की बायबैक ऑफर की तारीख

टीसीएस ने अपने बायबैक के लिए 9 मार्च से लेकर 23 मार्च 2022 तक की तारीख तय की है। जिन निवेशकों के पास रिकॉर्ड डेट वाले दिन टीसीएस के शेयर होंगे वह इस बायबैक में शेयर बेचकर तगड़ा फायदा कमा सकते हैं। यह फायदा आज के रेट के अनुसार करीब 1000 रुपये प्रति शेयर का है।

आइये जानते हैं कि कैसे होगा यह 1000 रुपये प्रति शेयर का फायदा।

ये है टीसीएस के बायबैक ऑफर का रेट
 

ये है टीसीएस के बायबैक ऑफर का रेट

टीसीएस ने घोषण कर रखी है कि 4500 रुपये प्रति शेयर के रेट पर बायबैक करेगा। यानी निवेशकों से प्रति शेयर 4500 रुपये के रेट पर अपने शेयर वापस खरीदेगा। वहीं अंतिम ट्रेडिंग डे यानी शुक्रवार को टीसीएस का एनएसई पर रेट 3524.35 रुपये का था। इस प्रकार प्रति शेयर करीब 1000 रुपये का फायदा होगा।

TCS : 8500 रु को बना दिया 2.80 लाख रु, जानिए कितने समय मेंTCS : 8500 रु को बना दिया 2.80 लाख रु, जानिए कितने समय में

अब जानिए कौन बेच सकेगा टीसीएस के बायबैक ऑफर में शेयर

अब जानिए कौन बेच सकेगा टीसीएस के बायबैक ऑफर में शेयर

टीसीएस ने अपने बायबैक ऑफर में भाग लेने के लिए रिकॉर्ड डेट 23 फरवरी, 2022 घोषित की थी। यानी जिन निवेशकों के डीमेट खाते में 23 फरवरी को शेयर होंगे, वहीं निवेशक इस बायबैक में भाग ले सकेंगे। टीसीएस ने अपनी रिकॉर्ड डेट की घोषणा 23 फरवरी के काफी पहले ही कर दी थी। टीसीएस अपने बायबैक ऑफर के तहत 18,000 करोड़ रुपये तक के शेयर खरीद सकती है। 

Tata ग्रुप के इस शेयर ने बना दिया अमीर, जानिए क्या अभी भी है मौकाTata ग्रुप के इस शेयर ने बना दिया अमीर, जानिए क्या अभी भी है मौका

अब जानिए कितने शेयर बेचने की मिली है छूट

अब जानिए कितने शेयर बेचने की मिली है छूट

टीसीएस ने बायबैक की तारीख की घोषणा के साथ ही यह भी बताया है कि वह किस कैटेगरी के निवेशक से कितने तक शेयर बायबैक करेगी। टीसीएस बायबैक ऑफर के अनुसार रिटेल निवेशक के लिए रिजर्व कैटेगरी में बायबैक का रेश्यो प्रति 7 इक्विटी शेयर के बदले 1 इक्विटी शेयर का होगा। यानी रिटेल निवेशक जिनके डीमेट खाते में 23 फरवरी 2022 को अगर 7 शेयर होंगे तो वह एक शेयर बेच सकेंगे। इससे ज्यादा होने पर इसी अनुपात में शेयरों को टीसीएस को वापस बेचा जा सकेगा। यहां पर याद रखना होगा कि रिटेल निवेशक उनको माना जाएगा, जिनके डीमेट में 23 फरवरी 2022 को टीसीएस के 2 लाख रुपये से कम के शेयर होंगे। 2 लाख रुपये से ज्यादा के टीसीएस के शेयर होने पर लोग जनरल कैटेगरी में माने जाएंगे। इस कैटेगरी के निवेशक अपने 108 टीसीएस के इक्विटी शेयर होल्ड के बदले 1 इक्विटी शेयर टीसीएस को वापस बेच सकेंगे। यह बायबैक ऑफर 9 मार्च को खुलेगा और 23 मार्च की शाम 5 बजे बंद हो जाएगा।

कई बार बायबैक कर चुकी है टीसीएस

कई बार बायबैक कर चुकी है टीसीएस

टीसीएस इसके पहले 3 बार और बायबैक ला चुकी है। यह टीसीएस का चौथा बायबैक ऑफर है। वहीं इस बायबैक ऑफर में टीसीएस की प्रमोटर कंपनी टाटा संस और टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने करीब 2.88 करोड़ शेयर टेंडर करने की बात कही है। इससे पहले 2021 में, टीसीएस ने 3,000 रुपये प्रति शेयर के रेअ से 5.3 करोड़ शेयर खरीदे थे। वहीं 2017 और 2018 में कंपनी 2 बायबैक ऑफर और लाई थी।

जानिए अन्य आईटी कंपनियों के बायबैक ऑफर के बारे में

सितंबर, 2021 में इनफोसिस 9,200 करोड़ रुपये का बायबैक ऑफर लाई थी। इसके अलावा विप्रो ने 9,500 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक का ऑफर किया था। 2018 में एचसीएल टेक ने 4,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक किया था।

English summary

TCS announces buyback offer date may earn Rs 1000 per share TCS buyback offer opens today

The buyback offer of TCS will be open from March 9 to 23 March 2022. During this time, investors can earn profit by selling TCS shares back to the company.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X