For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tax Saving Mutual Funds : डेली 333 रु के बने 14.5 लाख रु, लगे सिर्फ 7 साल

|

नई दिल्‍ली, मार्च 22। इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम या ईएलएसएस म्यूचुअल फंड को निवेश के सबसे अच्छे ऑप्शनों में से एक माना जाता है। ये निवेशकों को शेयर बाजार के साथ तालमेल बिठाने में मदद करते हैं। साथ ही निवेश पर आयकर भी बचाते हैं। आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत कोई निवेशक किसी वित्तीय वर्ष में ईएलएसएस में 1.5 लाख रु तक के निवेश पर आयकर लाभ का फायदा ले सकता है। यदि आप तगड़े रिटर्न के साथ-साथ इनकम टैक्स बचाना चाहते हैं तो टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड (ईएलएसएस) एक बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं। आगे जानिए एक खास फंड की डिटेल, जिसने बीते सालों में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है।

10 Best ELSS स्कीम : टैक्स बचाया और शानदार दिया रिटर्न, जानिए नाम10 Best ELSS स्कीम : टैक्स बचाया और शानदार दिया रिटर्न, जानिए नाम

यूनियन लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड

यूनियन लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड

यूनियन लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड - डायरेक्ट प्लान एक ईएलएसएस फंड है। यह टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड प्लान 2 जनवरी 2013 को लॉन्च किया गया था। अपनी शुरुआत के बाद से ही इसने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इस फंड ने एसआईपी निवेशकों को लगभग 10 प्रतिशत सालाना रिटर्न और 5.36 प्रतिशत एब्सॉल्यूट रिटर्न दिया है। पिछले 2 वर्षों में इस फंड का सालाना रिटर्न लगभग 31 प्रतिशत और एब्सॉल्यूट रिटर्न लगभग 34 प्रतिशत रहा है।

5 साल तक का रिटर्न

5 साल तक का रिटर्न

पिछले 3 सालों में यूनियन लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड - डायरेक्ट प्लान ने सालाना आधार पर 25.50 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि इस अवधि में फंड का एब्सॉल्यूट रिटर्न 45 फीसदी रहा। पिछले 5 वर्षों में इस म्यूचुअल फंड योजना द्वारा दिया गया वार्षिक रिटर्न लगभग 18.50 प्रतिशत है, जबकि एब्सॉल्यूट रिटर्न 58.50 प्रतिशत है।

14.55 लाख रु का फंड तैयार

14.55 लाख रु का फंड तैयार

ऊपर बताए गए रिटर्न के आधार पर यदि किसी निवेशक ने इस फंड में हर महीने 10,000 रु (डेली के हिसाब से यह रकम 333 रु बनेगी) का निवेश किया हो तो यह उसकी निवेश राशि एक वर्ष में 1.26 लाख रु, 3 वर्षों में 5.20 लाख रु, 5 वर्षों में 9.47 लाख रु और 7 वर्षों में 14.55 लाख रु हो गयी होगी। ये आंकड़े वैल्यू रिसर्च वेबसाइट के आधार पर हैं।

कई गुना किया पैसा

कई गुना किया पैसा

यूनियन लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड - डायरेक्ट प्लान ने उन निवेशकों को भी अच्छा रिटर्न दिया है, जिन्होंने इस फंड में एक साथ बड़ी रकम का निवेश किया हो। यदि किसी निवेशक ने 2 जनवरी 2013 को इस योजना की शुरुआत के समय इस योजना में 2 लाख रु का निवेश किया था और अब तक इस ईएलएसएस म्यूचुअल फंड योजना में निवेश किया हुआ हो तो उसकी राशि 6.45 लाख रु हो गयी होगी।

3 साल का रिटर्न

3 साल का रिटर्न

पिछले 5 वर्षों में एक साथ लगाए गए 2 लाख रु आज 3.96 लाख रुपये हो गये होते। अगर निवेशक ने 3 साल पहले इस म्यूचुअल फंड स्कीम में 2 लाख रु का निवेश किया होता, तो यह 2.44 लाख रु हो गया होता। पिछले एक साल में यह राशि 2.46 लाख रु हो गयी होती। बताते चलें कि कुछ अन्य ईएलएसएस म्यूचुअल फंड योजनाएं भी हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को अच्छा मुनाफा कराया है। इनमें आईडीएफसी टैक्स एडवांटेज (ईएलएसएस) डायरेक्ट, पीजीआईएम इंड ईएलएसएस टैक्स सेवर डायरेक्ट, और क्वांट टैक्स प्लान डायरेक्ट शामिल हैं।

English summary

Tax Saving Mutual Funds turns daily rs 333 into more than rs 14 lakh in only 7 years

If an investor has invested Rs 10,000 every month in this fund, then his investment amount would have become Rs 1.26 lakh in one year, Rs 5.20 lakh in 3 years, Rs 9.47 lakh in 5 years and Rs 14.55 lakh in 7 years .
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X