For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tata ग्रुप कंपनी : 1 साल में 1 लाख को बना दिया 11 लाख, जानिए नाम और काम

|

नई दिल्ली, जुलाई 14। देश के एक से बढ़कर बिजनेस घराने हैं, लेकिन टाटा ग्रुप की बात ही कुछ और है। टाटा ग्रुप नमक से हवाई जहाज तक के कारोबार में है। टाटा ग्रुप की ढेर सारी कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हैं। यह ग्रुप इतना बड़ा है कि यह पता नहीं चलता है कि इन ग्रुप कंपनियों में क्या हो रहा है, और निवेशकों को कैसे तगड़ा मुनाफा हो रहा है। आज हम यहां पर आपको टाटा ग्रुप की एक बिल्कुल छोटी सी कंपनी के रिटर्न के बारे में बता रहे हैं, जिसने निवेशकों का पैसा एक साल में 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 11 लाख रुपये कर दिया है।
आइये जानते हैं इस कंपनी नाम, काम और रिटर्न।

यह है टाटा टेलीसर्विसेस (महाराष्ट्र)

यह है टाटा टेलीसर्विसेस (महाराष्ट्र)

टाटा ग्रुप की इस कंपनी का नाम है टाटा टेलीसर्विसेस (महाराष्ट्र)। इस कंपनी में निवेश करने वालों को पिछले एक साल से लगातार अच्छा रिटर्न मिल रहा है। पिछले साल यानी 13 जुलाई 2020 को टाटा टेलीसर्विसेस (महाराष्ट्र) का शेयर का रेट 3.65 रुपये था। वहीं यह शेयर आज यानी 14 जुलाई को 44 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इस प्रकार इस शेयर ने एक साल में ही निवेशकों को 1200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है।

जानिए कितनी हो गई 1 लाख रुपये का वैल्यू

जानिए कितनी हो गई 1 लाख रुपये का वैल्यू

ऐसे में अगर किसी ने टाटा टेलीसर्विसेस (महाराष्ट्र) के शेयर में आज से एक साल पहले 3.65 रुपये के स्तर पर 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू 12 लाख रुपये से ज्यादा की हो गई है। वहीं अगर केवल 10,000 रुपये ही लगा दिया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त करीब 1.20 लाख रुपये होगी। यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि इस दौरान सेंसेक्स ने सिर्फ 42.58 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 

TCS : 8500 रु को बना दिया 2.80 लाख रु, जानिए कितने समय मेंTCS : 8500 रु को बना दिया 2.80 लाख रु, जानिए कितने समय में

जानिए जनवरी से अभी तक का रिटर्न

जानिए जनवरी से अभी तक का रिटर्न

वहीं टाटा टेलीसर्विसेस (महाराष्ट्र) ने जनवरी 2021 से अभी तक भी काफी अच्छा रिटर्न दिया है। कंपनी इस दौरान में करीब 489 प्रतिशत का रिटर्न दे चुकी है। जानकारों के अनुसार टाटा टेलीसर्विसेस (महाराष्ट्र) का आउटलुक दिख रहा है। कंपनी का घाटा कम हो रहा है। इसके अलावा कंपनी में टाटा ग्रुप यानी टाटा संस की हिस्सेदारी करीब 74.36 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा टाटा ग्रुप इस कंपनी में बड़ा फेरबदल कर इसे और आकर्षक बनाने के बारे में भी सोच रहा है।

जानिए आज का टाटा टेलीसर्विसेस (महाराष्ट्र) का रेट

जानिए आज का टाटा टेलीसर्विसेस (महाराष्ट्र) का रेट

टाटा टेलीसर्विसेस (महाराष्ट्र) का शेयर 14 जुलाई को दोपहर में 3 बजे करीब 44 रुपये के स्तर पर बीएसई और एनएसई पर ट्रेड कर रही है। इस शेयर में आज एनएसई में करीब सवा दो रुपये की गिरावट है। वहीं कंपनी का साल का न्यूनतम स्तर जहां 2.70 रुपये का है, तो वहीं उच्चतम स्तर 54.10 रुपये का है। 

English summary

Tata Teleservices Maharashtra share turns Rs 1 lakh investment into Rs 12 lakh

The share of Tata Teleservices (Maharashtra) where it was only at Rs 3.65 in July last year, is trading at Rs 44 on July 14.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X