For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tata ग्रुप के इस शेयर ने बना दिया अमीर, जानिए क्या अभी भी है मौका

|

नई दिल्ली, फरवरी 17। शेयर बाजार में हरदम कहा जाता है कि अगर निवेश करना है तो अच्छी कंपनी में करें और कुछ समय के लिए छोड़ दें। ऐसा करने से आमतौर बहुत ही अच्छा रिटर्न मिलता है। जहां तक अच्छी कंपनी की बात है तो टाटा ग्रुप एक शानदार ग्रुप है, और इसकी ग्रुप कंपनियां भी उतनी ही शानदार हैं। यही कारण है कि अगर आज से कुछ समय पहले किसी ने टाटा ग्रुप की इस खास कंपनी में निवेश किया होता, तो उनको हजारों फीसदी का रिटर्न मिलता। आइये जानते हैं कि टाटा ग्रुप की यह कंपनी कौन सी है और इसने कितना दिया है रिटर्न।

 

यह है टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास

यह है टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास

वोल्टास टाटा ग्रुप की कंपनी है। वोल्टास टाटा ग्रुप की इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनी है। इस कंपनी के शेयर रेट एक समय पर 5 रुपये से कम का था। वहीं आज यह शेयर 1200 रुपये से ऊपर के रेट पर ट्रेड कर रहा है। इस प्रकार इस शेयर ने करीब 25000 फीसदी का रिटर्न दिया है।

जानिए वोल्टास ने कितने समय में दिया यह रिटर्न

जानिए वोल्टास ने कितने समय में दिया यह रिटर्न

वोल्टास के शेयर का रेट आज से 22 साल पहले एनएसई पर 4.68 रुपये का था। वहीं यह शेयर 17 फरवरी 2022 को 1218 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। इस प्रकार से इस शेयर ने करीब 25,000 फीसदी का रिटर्न दिया है।

कम समय में भी दिया है अच्छा रिटर्न
 

कम समय में भी दिया है अच्छा रिटर्न

वोल्टास के शेयर ने ऐसा नहीं है कि केवल लम्बे समय में ही काफी अच्छा रिटर्न दिया है। अगर 5 साल का रिटर्न देखा जाए तो यह शेयर 346 रुपये से बढ़ाकर 1,218 रुपये के स्तर पर आ गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने 5 साल में करीब 250 फीसदी का रिटर्न दिया है। 

कमाई का मौका : जानिए Tata ग्रुप के टॉप 5 शेयर, रिकॉर्ड तोड़ दिया है रिटर्नकमाई का मौका : जानिए Tata ग्रुप के टॉप 5 शेयर, रिकॉर्ड तोड़ दिया है रिटर्न

जानिए कितना बढ़ा है निवेश किया गया पैसा

जानिए कितना बढ़ा है निवेश किया गया पैसा

अगर किसी निवेशक ने आज से 22 साल पहले वोल्टास के शेयर में केवल 1 लाख रुपये का ही निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू इस वक्त करीब 2.60 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं इस दौरान मिला लाभांश अलग है। इन 22 साल में ही यह लाभांश कई हजार करोड़ रुपये का हो जाता है। वहीं अगर किसी निवेशक ने अगर 22 साल पहले केवल 50,000 रुपये का ही निवेश कर दिया होता तो उसकी वैल्यू भी 1 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा होती।

जानिए 5 साल में कितना बढ़ता निवेश

जानिए 5 साल में कितना बढ़ता निवेश

अगर किसी ने आज से 5 साल पहले वोल्टास के शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू भी इस वक्त की 3.50 लाख रुपये की हो गई होती। वहीं अगर वोल्टास का 1 साल का हाई और लो स्तर देखा जाए तो वह इस प्रकार है। वोल्टास ने बीते 1 साल में जहां 918.00 रुपये का लो बनाया है, वहीं 1,356.90 रुपये का हाई का स्तर बनाया है। 

पैसा तीन गुना : Tata ग्रुप का ये शेयर दे रहा है शानदार रिटर्न, जानिए टार्गेटपैसा तीन गुना : Tata ग्रुप का ये शेयर दे रहा है शानदार रिटर्न, जानिए टार्गेट

क्या करती है वोल्टास

क्या करती है वोल्टास

टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास एक भारतीय बहुराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी की तरह है। वोल्टास घरेलू उपकरणों के उत्पादन से लेकर एयर कंडीशनिंग (एसी) और कूलिंग उपकरण उत्पाद बनाने में बहुत अच्छी कंपनी मानी जाती है। टााटा ग्रुप की इस कंपनी की स्थापना 6 सितंबर 1954 को मुंबई में हुई थी। 

English summary

Tata group company Voltas has made investors investment of Rs 1 lakh to Rs 2 crore

22 years ago, the share rate of Tata Group's company Voltas was around Rs 5, which is now around Rs 1218.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X