For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाल : इस शेयर ने देखते ही देखते बना दिया करोड़पति, जानें नाम और रिटर्न

|

नई दिल्ली, दिसंबर 5। शेयर बाजार में एक से बढ़कर एक शेयर हैं। एक तरफ जहां शेयर बाजार में बीते दिनों गिरावट का दौर रहा, वहीं एक शेयर निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहा था। इस शेयर ने देखते ही देखते ही निवेशकों को अमरी बना दिया है। अगर आप भी इस शानदार शेयर के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं, तो यहां पर पूरी जानकारी ले सकते हैं। वैसे यह शेयर शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट के बाद भी तेजी के साथ बंद हुआ है। यह शेयर शुक्रवार को करीब 5 फीसदी के अपर सकिर्ट के साथ 78.15 रुपये के रेट पर बंद हुआ है।

 

जानिए कौन सी है यह कंपनी

जानिए कौन सी है यह कंपनी

यह है सूरज इंडस्ट्रीज। सूरज इंडस्ट्रीज कंपनी के शेयर ने निवेशकों को बीते एक साल में ही मालामाल कर दिया है। अगर 1 माह में मुनाफे की बात की जाए तो सूरज इंडस्ट्रीज के शेयर का रेट 32.80 रुपये से बढ़कर 78.15 रुपये के स्तर पर आ गया है। इस प्रकार केवल एक माह में ही इस शेयर ने करीब 140 फीसदी का मुनाफा कराया है। वहीं अगर बीते 6 माह की बात करें तो यह शेयर 2.24 रुपये से बढ़कर 78.15 रुपये के स्तर पर आ गया है। इसके अलावा अगर 1 साल की बात की जाए तो सूरज इंडस्ट्रीज के शेयर ने 1.95 रुपये के रेट से 78.15 रुपये के स्तर को छुआ है। इस प्रकार एक साल में ही 3900 फीसदी का मुनाफा इस शेयर ने कराया है।

जानिए कितनी तेजी से बढ़ा सूरज इंडस्ट्रीज के शेयर में पैसा
 

जानिए कितनी तेजी से बढ़ा सूरज इंडस्ट्रीज के शेयर में पैसा

अगर किसी निवेशक ने आज से ठीक 1 माह पहले सूरज इंडस्ट्रीज के शेयर 1 लाख रुपये लगाया होता तो उसकी वैल्यू अब बढ़कर 2.40 लाख रुपये हो गई है। वहीं अगर अगर निवेशक ने आज से करीब 6 महीने पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू अब करीब 35 लाख रुपये हो गई है। इसके अलावा अगर किसी ने इस शेयर के 1.95 रुपये के भाव पर 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब करीब 40 लाख रुपये होगी।

कमाल का शेयर : 1 लाख रु को बना दिया 40 लाख रुपये, जानिए डिटेलकमाल का शेयर : 1 लाख रु को बना दिया 40 लाख रुपये, जानिए डिटेल

जानिए कैसे बनाया सूरज इंडस्ट्रीज के शेयर ने करोड़पति

जानिए कैसे बनाया सूरज इंडस्ट्रीज के शेयर ने करोड़पति

सूरज इंडस्ट्रीज का शेयर बीएसई में लिस्ट में और यहां पर ही ट्रेड होता है। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार सूरज इंडस्ट्रीज के शेयर ने बीते एक साल के दौरान जहां उच्चतम का स्तर 78.15 रुपये का बनाया है, तो वहीं न्यूनतम का स्तर 95 पैसे का बनाया है। ऐसे में अगर किसी निवेशक ने 1 लाख रुपये से कुछ ज्यादा का निवेश साल के न्यूनतम स्तर पर किया होगा तो आज उसकी वैल्यू 1 करोड़ रुपये हो गई है। 

English summary

Suraj Industries has made an investment of Rs 1 lakh in 1 year to almost Rs 1 crore

The stock of Suraj Industries has risen from the level of 95 paise to Rs 78.15 in one year.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X