For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Sukanya Samriddhi Yojana : तीन बेटियां बन सकती हैं लखपति, मिलेगा मोटा पैसा

|

नयी दिल्ली। सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) बेटियों के लिए सबसे लोकप्रिय लंबी अवधि वाली निवेश योजनाओं में से एक है। एसएसवाई सरकार की एक छोटी बचत जमा योजना है, जिसे विशेष रूप से बेटियों के लिए शुरू किया गया था। इसे सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत लॉन्च किया गया था। इस योजना में बेटी की शिक्षा और शादी के खर्चों को पूरा करने के लिए पैसा निवेश किया जा सकता है। एसएसवाई में आपकी बेटी 21 साल की होने तक लखपति बन सकती है। मौजूदा एसएसवाई नियमों के अनुसार लड़की के माता-पिता या दोनों इस योजना में 15 साल तक निवेश कर सकते हैं। मगर इसके लिए उन्हें बेटी के जन्म के तुरंत बाद सुकन्या समृद्धि योजना खाते में निवेश करना शुरू करना होगा। वैसे तो इस योजना में परिवार की अधिकतम दो ही बेटियों का खाता खुलवाने की अनुमति है। मगर यहां हम आपको उन नियमों के बारे में बताएंगे, जिनके तहत 3 बेटियों के लिए भी ये खाता खुलवाया जा सकता है।

कब मिलती है तीन बेटियों के लिए सुविधा

कब मिलती है तीन बेटियों के लिए सुविधा

यदि किसी को जुड़वां बेटियां हों तो फिर वे एसएसवाई खाता तीन बच्चियों के लिए खुलवा सकते हैं। यदि आपके पास पहले से एक बेटी है और बाद में जुड़वां बेटियां पैदा हों तो आपको तीनों बेटियों के लिए आपको एसएसवाई खोलने की अनुमति मिलेगी। यदि किसी को एक साथ तीन बेटियां पैदा हों तो भी इस योजना के तहत उन तीनों ही बेटियों के लिए खाता खुलवाया जा सकता है।

कितनी है ब्याज दर

कितनी है ब्याज दर

वर्तमान में एसएसवाई खाते पर ब्याज दर 7.6 प्रतिशत है। सरकार हर तिमाही में ब्याज दर की समीक्षा करती है। ध्यान दें कि इस योजना में पूरे निवेश वर्ष के दौरान ब्याज दर समान रहती है। सुकन्या समृद्धि खाते पर पूरी निवेश अवधि के दौरान वही ब्याज दर मिलती है, जो खाता खोलने के समय उपलब्ध रही हो। इसका मतलब है कि अगर किसी ने जनवरी से मार्च 2021 की तिमाही में ये खाता खोला तो उसे निवेश अवधि के दौरान 7.6 प्रतिशत ब्याज दर मिलता रहेगा।

बेटी ऐसे बनेगी लखपति

बेटी ऐसे बनेगी लखपति

यदि माता-पिता सुकन्या समृद्धि योजना में ठीक से निवेश करें तो बेटी 21 वर्ष की आयु तक लखपति भी बन सकती है। ध्यान दें कि एसएसवाई में प्रति वर्ष 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर आयकर छूट मिलती है। इस हिसाब से अगर बेटी के जन्म से कोई सुकन्या समृद्धि योजना में प्रति माह 12,500 रुपये या सालाना 1.5 लाख रुपये का निवेश करे तो बेटी की आयु 21 साल की होने तक मैच्योरिटी राशि 63.7 लाख रु होगी।

कितना होगा निवेश पर ब्याज

कितना होगा निवेश पर ब्याज

इस अवधि के दौरान कुल जमा राशि 22.5 लाख रुपये होगी, जबकि अर्जित ब्याज 41.29 लाख रुपये होगा। यदि माता-पिता दोनों बालिकाओं के लिए निवेश करते हैं, तो वे आसानी से बेटी के 21 वर्षीय होने तक 1.27 करोड़ रुपये जमा कर सकते हैं। एसएसवाई माता-पिता को 21 साल की उम्र में अपनी बेटी को लखपति या करोड़पति बनाने में मदद कर सकता है।

कम से कम कितना निवेश जरूरी

कम से कम कितना निवेश जरूरी

इस योजना में न्यूनतम 250 रु सालाना जमा करने होते हैं। वहीं अधिकतम जमा राशि 1.5 लाख रु है। 250 रु के बाद आप 50 रु की गुणा में 1.50 लाख रु तक निवेश कर सकते हैं। यदि आप गलती से किसी वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख रुपये से अधिक जमा करते हैं तो जमा की गई अतिरिक्त राशि कोई ब्याज नहीं मिलेगा। आप इस पैसे को कभी भी निकाल सकते हैं।

जनधन खाताधारक 31 मार्च से पहले जरूर करें ये काम, वरना होगा भारी नुकसानजनधन खाताधारक 31 मार्च से पहले जरूर करें ये काम, वरना होगा भारी नुकसान

English summary

Sukanya Samriddhi Yojana Three daughters can become millionaire will get huge money

If parents invest properly in Sukanya Samriddhi Yojana, then the daughter can also become a millionaire by the age of 21. Note that investments up to Rs 1.5 lakh per year in SSY are subject to income tax exemption.
Story first published: Saturday, February 13, 2021, 16:06 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X