For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शेयर बाजार : पैसा हो गया दोगुना, इन 5 स्टॉक्स ने कर दिया कमाल

|

नई दिल्ली, अगस्त 4। साल 2021 ऐसे शेयरों से भरा पड़ा है, जिन्होंने एक साल में शेयरधारकों का पैसा दोगुना कर दिया है। हालांकि पिछले महीने में जब शेयर बाजार एक सीमित दायरे में कारोबार करता रहा और निफ्टी 15,450 से 15,900 के दायरे में रहा तब भी कुछ शेयर न केवल बेंचमार्क इंडेक्सों को मात देने में कामयाब रहे, बल्कि अपने शेयरधारकों को तगड़ा रिटर्न भी दिया। शेयर बाजार के स्मार्ट निवेशक बाजार के अस्थिर होने पर भी अच्छा पैसा बनाने में कामयाब रहे हैं। यहां हम आपको ऐसे 5 शेयरों की जानकारी देंगे, जिन्होंने जुलाई महीने में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है।

 

कमाई का मौका : 5 शेयर दे सकते हैं जोरदार रिटर्न, जानिए नामकमाई का मौका : 5 शेयर दे सकते हैं जोरदार रिटर्न, जानिए नाम

मार्गो फाइनेंस

मार्गो फाइनेंस

जुलाई 2021 में ये फाइनेंशियल शेयर 9.78 रु के स्तर से बढ़ कर 26.73 रु पर पहुंच गया। इस शेयर ने अपने शेयरधारकों को 173 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। स्टॉक पिछले सप्ताह के कारोबारी सत्रों में भी 22.00 रु अंक से चढ़ कर 26.73 रु के स्तर पर पहुंच गया। इस तरह निवेशकों को इसने 21.50 प्रतिशत दिया। आज भी ये शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 30.90 रु पर है। इस कंपनी की मार्केट कैपिटल 14.12 करोड़ रु है।

गुडलक इंडिया
 

गुडलक इंडिया

गाजियाबाद स्थित यह इंजीनियरिंग स्टॉक जुलाई में 105.10 रुपये प्रति शेयर से चढ़ कर 287.45 रु के स्तर पर पहुंच गया। इसने शेयरधारकों को 173.50 प्रतिशत रिटर्न दिया। शेयर ने पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में भी अपने शेयरहोल्डर्स को 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। आज भी यह 2 फीसदी से मजबूती के साथ 322 रु पर है। इस कंपनी की मार्केट कैपिटल 789.10 करोड़ रु है।

बिनायत टेक्स प्रोसेसर्स

बिनायत टेक्स प्रोसेसर्स

बिनायत टेक्स प्रोसेसर्स एक मुंबई स्थित फैब्रिक मिल्स कंपनी है। इसका स्टॉक 453.60 रु प्रति शेयर के स्तर से बढ़ कर 1202.70 रु प्रति शेयर पर पहुंच गया। जुलाई 2021 में अपने शेयरधारकों को इस शेयर ने लगभग 165 प्रतिशत रिटर्न दिया। इस स्टॉक ने पिछले 5 कारोबारी सत्रों में भी लगभग 21.50 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। आज भी यह 5 फीसदी तेजी के साथ 1277.65 रु पर है।

यूनिसन मेटल्स

यूनिसन मेटल्स

किसी भी अन्य मेटल स्टॉक की तरह, इस कमोडिटी स्टॉक के लिए जुलाई 2021 एक बढ़िया महीना रहा। ये स्टॉक पिछले महीने 27.30 रु प्रति स्टॉक के स्तर से 71.85 रु प्रति स्टॉक पर पहुंच गया। इस शेयर ने बीते महीने 163 प्रतिशत रिटर्न दिया। पिछले सप्ताह के कारोबारी सत्रों में इस शेयर ने अपने शेयरधारकों को लगभग 21.50 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि आज ये 5 फीसदी तेजी के साथ 83.10 रु पर है।

गीता रिन्यूएबल एनर्जी

गीता रिन्यूएबल एनर्जी

पिछले महीने में इस ऊर्जा शेयर में 156 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया। जुलाई 2021 में इस शेयर की कीमत 79.40 रुपये प्रति स्टॉक से बढ़ कर 203.85 रुपये प्रति स्टॉक हो गई। अक्षय ऊर्जा कंपनी के शेयर ने अपने शेयरधारकों को पिछले सप्ताह में लगभग 21.50 प्रतिशत रिटर्न दिया। आज भी यह 5 फीसदी की तेजी के साथ 235.90 रु पर है। इस कंपनी की मार्केट कैपिटल इस समय 97.01 करोड़ रु है। ये शेयर आज ऊपरी सर्किट पर है।

English summary

Stock Market Money has doubled these 5 stocks did wonders

Smart investors of the stock market have managed to make decent money even when the market is volatile.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X