For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

RBI Gold बांड 1000 रुपये सस्ता खरीदने का आज अंतिम मौका, ये है डिटेल

|

नई दिल्ली, मई 27। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गोल्ड बांड की दूसरी सिरीज के तहत गोल्ड बेचना शुरू कर दिया है। अगर आप भी गोल्ड बांड लेना चाहते हैं, तो कल तक (28 मई 2021 तक) आपके पास मौका है। जहां तक गोल्ड रेट की बात है तो यह कल यानी 26 मई 2021 को 49105 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं आरबीआई आपको यह गोल्ड 4,8420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बेच रहा है। यानी बाजार रेट से यह काफी सस्ता बेचा जा रहा है। यह 24 कैरेट यानी पूरी तरह से शुद्ध सोना होता है। इसके कैसे खरीदा जा सकता है और इसे खरीदने के क्या क्या फायदे हैं, आइये इसे जानते हैं।

गोल्ड बांड में कितना सस्ता पड़ेगा सोना

गोल्ड बांड में कितना सस्ता पड़ेगा सोना

आरबीआई सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के तहत बीच बीच में गोल्ड बांड बेचती है। इस बार आरबीआई यह गोल्ड 4,842 रुपये प्रति ग्राम यानी 4,8420 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बेच रही है। वहीं कल सराफा बाजार में गोल्ड का अंतिम रेट 49105 रुपये प्रति दस ग्राम था। ऐसे में गोल्ड बांड खरीदने वालों को 685 रुपये प्रति दस ग्राम का सीधा सीधा फायदा हो रहा है। वहीं अगर आप गोल्ड बांड खरीदने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, तो आपको 50 रुपये प्रति ग्राम यानी 500 रुपये प्रति दस ग्राम की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। अगर इस छूट को मिलाकर देखा जाए तो आपके पास 1185 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता सोना खरीदने का मौका है। यह मौका कल तक यानी 28 मई 2021 की शाम तक है।

जानिए इसके अलावा क्या मिलेगा फायदा

जानिए इसके अलावा क्या मिलेगा फायदा

आरबीआई सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने वालों को ढाई फीसदी ब्याज भी देता है। यह ब्याज साल में दो बार में दिया जाता है। अगर अपने 1 लाख रुपये का गोल्ड बांड खरीदा है, तो आपके साल में 2500 रुपये ब्याज के रूप में हर साल मिलेगा। यह गोल्ड बांड 8 साल के लिए होते हैं। इस प्रकार आपको लगातार 8 साल तक ढाई फीसदी ब्याज मिलता रहेगा। हालांकि अगर आप चाहें तो 5 साल के बाद इस गोल्ड बांड को बेच सकते हैं।

आरबीआई के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की यह दूसरी किस्त

आरबीआई के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की यह दूसरी किस्त

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहलीकिस्त की बिक्री 17 से 21 मई 2021 तक चली थी। इसके बाद अब दूसरी किस्त के तहत गोल्ड बांड 24 मई से 28 मई 2021 तक बेचा जा रहा है। जो लोग इस गोल्ड बांड को खरीदने के लिए निवेश करेंगे, उनको यह गोल्ड बांड 1 जून 2021 को जारी कर दिए जाएंगे है। 

1 किलो Gold : जानिए आपके पास कैसे होगा, ये है तरीका1 किलो Gold : जानिए आपके पास कैसे होगा, ये है तरीका

कैसे खरीदें यह गोल्ड बांड

कैसे खरीदें यह गोल्ड बांड

अगर आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) में निवेश करना चाहते हैं, तो आपके पास पैन नंबर होना अनिवार्य शर्त है। अगर आपके पास पैन नंबर है तो आप गोल्ड बॉन्ड को बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एसएचसीआईएल), नामित डाकघरों और एनएसई और बीएसई के माध्यम से खरीद सकते हैं।

English summary

Sovereign Gold Bond An opportunity to buy gold cheaper than the market rate

Under the Sovereign Gold Bond, people can buy 24 carat gold at a price lower than the market rate till 28 May 2021.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X