For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Post Office : ये हैं करोड़पति बनाने वाली 4 स्कीमें, ऐसे उठाइये फायदा

|

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के दौरान लोगों को ध्यान अपने पैसों और उनका कहां निवेश है, इस पर फिर से गया है। एक बात लोगों को इस दौरान समझ आ गई है कि जहां भी निवेश किया जाए, वहां पर पैसों की सुरक्षा पूरी हो। अगर आप भी अपने निवेश की पूरी सुरक्षा चाहते हैं तो देश में केवल पोस्ट ऑफिस ही ऐसी जगह है, जहां ऐसी सुरक्षा मिलती है। आमतौर पर लोगों को लगता है कि बैंकों में भी पैसा पूरा सुरक्षित है, लेकिन यह भ्रम है। बैंकों में आपका जमा केवल 5 लाख रुपये तक ही सुरक्षित है। इसमें मूलधन और ब्याज शामिल है। अगर मूलधन और ब्याज मिलाकर 5 लाख रुपये से ज्यादा होगा तो उसकी सुरक्षा की गारंटी नहीं है। वहीं पोस्ट ऑफिस में जमा पूरे पैसों की सुरक्षा की गारंटी भारत सरकार देती है। ऐसे में आइये जानते हैं कि पोस्ट की सबसे अच्छी जमा योजनाएं कौन सी हैं। अगर आप अच्छी प्लानिंग के साथ पैसे जमा करें तो यह स्कीमें आपको करोड़पति भी बना देंगी।

 

सबसे पहले जानिए पोस्ट ऑफिस की करोड़पति बनाने वाली स्कीमों के नाम

सबसे पहले जानिए पोस्ट ऑफिस की करोड़पति बनाने वाली स्कीमों के नाम

पोस्ट ऑफिस में करोड़पति बनाने वाली 4 स्कीमें चलती हैं। लेकिन इनमें निवेश एक प्लानिंग के तहत करना होता है। इन स्कीमों के नाम इस प्रकार हैं। पहली है पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ। दूसरी है रिकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी। तीसरी है नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट यानी एनएससी और चौथी है टाइम डिपॉजिट यानी टीडी (पोस्ट ऑफिस एफडी)। पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में निवेश करके बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। 

जानिए पीपीएफ में निवेश कर कैसे बनें करोड़पति
 

जानिए पीपीएफ में निवेश कर कैसे बनें करोड़पति

पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ में कोई भी सालाना अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकता है। यह एक बार में कई बार में किया जा सकता है। लेकिन अगर इसे महीने के हिसाब से देंखें तो 12,500 रुपये होता है। पीपीएफ की मेच्येारिटी 15 साल में होती है। आप चाहें तो इसे बाद में 5-5 साल तक के लिए बढ़ा सकते हैं। स्कीम में इस समय 7.1 प्रतिशत की दर से सालाना ब्याज मिलता है। अगर आप सलाना 1.5 लाख रुपये का निवेश इस स्कीम में करते हैं तो आसानी से करोड़पति बन सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको 25 साल तक लगातार निवेश करते रहना होगा। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके पास 25 साल के बाद एक करोड़ रुपये होगा। इसके अलावा आप इसमें निवेश करने पर इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत वार्षिक 1.5 लाख रुपये की टैक्स छूट भी पा सकते हैं।

जानिए रिकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी में निवेश कर कैसे बनें करोड़पति

जानिए रिकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी में निवेश कर कैसे बनें करोड़पति

आप पोस्ट आफिस की रिकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी में निवेश शुरू करके भी करोड़पति बन सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की आरडी में पैसे जमा करने की कोई ऊपरी लिमिट नहीं है। यानी आप आरडी में चाहे जितना पैसा हर माह जमा कर सकते हैं। अगर आप इसमें 12500 रुपये महीना जमा करें, तो आसानी से करोड़पति बन सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की आरडी में अभी 5.8 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग ब्याज मिल रहा है। अगर आप हर माह 12500 रुपये यानी सालाना 1,50,000 रुपये आरडी में जमा करते हैं तो 27 साल के बाद आपके पास करीब 99 लाख रुपये होगा। अगर आप पूरा एक करोड़ रुपये चहते हैा तो इस निवेश को एक साल के लिए और बढ़ा दें तो यह निवेश एक करोड़ रुपये से काफी ज्यादा हो जाएगा। 

जानिए नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट यानी एनएससी में निवेश कर कैसे बनें करोड़पति

जानिए नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट यानी एनएससी में निवेश कर कैसे बनें करोड़पति

पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट यानी एनएससी में निवेश करके भी करोड़पति बना जा सकता है। इसमें निवेश करने पर इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत वार्षिक 1.5 लाख रुपये की टैक्स छूट भी पा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट यानी एनएससी का मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का है। वहीं इस वक्त नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट यानी एनएससी पर सालाना 6.8 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इस लिहाज से अगर आप हर माह 12500 रुपये की एनएसी खरीदते रहें और जैसे ही 5 साल के बाद यह एनएससी पूरी हो, इस पूरे पैसे का दोबारो एनएसएसी में निवेश कर दें। अगर यह क्रम 26 साल तक चलता रहे तो आपके पास एक करोड़ रुपये से ज्यादा फंड तैयार हो जाएगा। 

जानिए टाइम डिपॉजिट यानी टीडी में निवेश कर कैसे बनें करोड़पति

जानिए टाइम डिपॉजिट यानी टीडी में निवेश कर कैसे बनें करोड़पति

जैसे बैंकों में एफडी होती है वैसे ही पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉजिट यानी टीडी होती है। अगर आप इस टीडी में निवेश की रणनीति बनाएं तो भी करोड़पति बन सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट यानी टीडी में जमा की अधिकतम लिमिट तय नहीं है। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट के तहत 5 साल की जमा पर 6.7 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। अगर आप हर साल 12500 रुपये की टाइम डिपाजिट यानी टीडी करते रहें तो 26 साल के बाद आपके पास 1 करोड़ रुपये का फंड होगा। यहां पर ध्यान रखने की बात है कि जैसे ही 5 साल में टीडी पूरी हो, उससे मिला पैसा दोबार टीडी में ही निवेश कर दें। वहीं अगर एक बार में आप 15 लाख रुपये जमा करें, और हर 5 साल में इससे मिले ब्याज सहित पूरे पैसों को दोबारा जमा करते जाएं तो भी आप 30 साल में करोड़पति बन जाएंगे। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस की 5 साल की टीडी में पैसे जमा करके आप इनकम टैक्स की छूट भी ले सकते हैं। 

जानिए पोस्ट ऑफिस की अन्य बचत योजनाओं की ब्याज दरें

जानिए पोस्ट ऑफिस की अन्य बचत योजनाओं की ब्याज दरें

-पोस्ट ऑफिस बचत खाता में इस वक्त 4 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। 

-पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना पर इस वक्त 6.6 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।
-पोस्ट ऑफिस की 1 वर्षीय टाइम डिपॉजिट पर इस वक्त 5.5 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।
-पोस्ट ऑफिस की 2 वर्षीय टाइम डिपॉजिट पर इस वक्त 5.5 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।
-पोस्ट ऑफिस की 3 वर्षीय टाइम डिपॉजिट पर इस वक्त 5.5 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।
-पोस्ट ऑफिस की 5 वर्षीय टाइम डिपॉजिट पर इस वक्त 6.7 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।
-किसान विकास पत्र पर इस वक्त 6.9 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।
-सुकन्या समृद्धि योजना पर इस वक्त 7.6 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।
-वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर इस वक्त 7.4 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।

जान लीजिए कब बदलती हैं ब्याज दरें

जान लीजिए कब बदलती हैं ब्याज दरें

नोट : यह ब्याज दरें 1 जूलाई 2020 से लागू हैं। ध्यान रहे कि पोस्ट ऑफिस की ब्याज दरों की हर तीन माह पर समीक्षा होती है, और इसके हिसाब से इनमें बदलाव किया जा सकता है। ब्याज दरों के बारे में अगली घोषणा 1 अक्टूबर 2020 को होगी। इस दिन से ब्याज यही रह सकती हैं, या यह कम या ज्यादा भी हो सकती हैं।

नोट : आप जिस भी तिमाही में पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट, पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट, पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना, राष्ट्रिय बचत सर्टिफिकेट (एनएससी) और किसान पत्र (केवीपी) में निवेश करेंगे, तो उस समय मिलने वाली ब्याज दर पूरी योजना अवधि में मिलती रहेगी।

नोट : हालाँकि, पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड (पीपीएफ) और सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर सरकार की बदलती रहती है, और यह उसी अनुसार लागू मानी जाती है।

बच्चे के नाम 1400 रु से शुरू करें बचत, हो जाएगा करोड़पतिबच्चे के नाम 1400 रु से शुरू करें बचत, हो जाएगा करोड़पति

English summary

Small savings schemes of the post office which make millionaires

Post office public provident fund or PPF, Recurring Deposit or RD, National Savings Certificate or NSC and Time Deposit or TD can easily become a millionaire by investing in it.
Story first published: Sunday, August 2, 2020, 12:17 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X