For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SIP : हर महीने 500 रु करें जमा तो 20, 25 और 30 साल में इतना फंड हो जाएगा तैयार

|

नई दिल्ली, मई 28। अगर किसी निवेशक के पास लंबी अवधि का नजरिया है तो म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सलाह दी जाती है। पर म्यूचुअल फंड निवेशकों को ऐसी स्कीमों में निवेश नहीं करना चाहिए, जिनमें जोखिम अधिक हो। क्योंकि आपकी सेविंग्स खत्म कर सकते हैं। इसलिए यदि किसी निवेशक की निवेश अवधि 20 या 25 साल या उससे अधिक की है, तो बेहिचक म्यूचुअल फंड में निवेश करें। अच्छी बात यह है कि इतने लंबे समय में आपकी छोटी-छोटी निवेश राशि एक बड़ा फंड बन जाएगी। यहां हम आपको बताएंगे कि 500 रु का मासिक निवेश 30 साल तक में कितना बन सकता है।

शानदार Multi Cap Fund : 4 स्टार रेटिंग के साथ दिया भारी रिटर्न, 1000 रु से करें शुरुआतशानदार Multi Cap Fund : 4 स्टार रेटिंग के साथ दिया भारी रिटर्न, 1000 रु से करें शुरुआत

एसआईपी है बेस्ट

एसआईपी है बेस्ट

म्‍यूचुअल फंड में एसआईपी निवेश का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है। दूसरी बात यह है कि लंबी अवधि में अधिकतर फंड्स का सालाना एसआईपी रिटर्न 12 फीसदी या इससे ज्‍यादा रह सकता है। हम यहां इसी रिटर्न के आधार पर निवेश राशि की गणना करेंगे। एसआईपी का फायदा यह भी है कि आपको बाजार में डायरेक्ट निवेश के जोखिम का सामना नहीं करना होता।

20 साल का फंड

20 साल का फंड

यदि आप 500 रुपये की मंथली एसआईपी शुरू करते हैं तो एसआईपी कैलकुलेटर के अनुसार 12 फीसदी सालाना औसत रिटर्न पर करीब 5 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं। इनमें आपका 20 साल में कुल निवेश 1.20 लाख रु होगा। जबकि अनुमानित रिटर्न का राशि 3.79 लाख रुपये होगी। यदि आपको ज्यादा रिटर्न मिला तो ये राशि बड़ी हो सकती है।

25 साल का फंड

25 साल का फंड

एसआईपी कैलकुलेटर के मुताबिक 500 रुपये की एसआईपी यदि 25 साल तक जारी रखी जाए तो आप करीब 9.5 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं। इसमें आपका 25 साल में कुल निवेश 1.50 लाख रुपये होगा, जबकि अनुमानित रिटर्न की राशि करीब 8.5 लाख रु रुपये होगी।

30 साल का फंड

30 साल का फंड

एसाईपी कैलकुलेटर के मुताबिक 500 रुपये की एसआईपी 30 साल तक जारी रखने पर 17.65 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं। इसमें आपका 30 साल में कुल निवेश 1.80 लाख रुपये होगी, जबकि अनुमानित रिटर्न राशि 15.85 रुपये होगी।

ये है शानदार स्कीम

ये है शानदार स्कीम

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान इस बात का एक शानदार उदाहरण है कि इस तरह के म्यूचुअल फंड लंबे समय में कितना अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। ये एक स्मॉल-कैप निवेश स्कीम है। पिछले सात वर्षों में, इस योजना में 10,000 रु मासिक एसआईपी 17.58 लाख रु हो गयी है। पिछले 3 वर्षों में, इस स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड एसआईपी ने लगभग 24.70 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न और लगभग 94 प्रतिशत एब्सॉल्यूट रिटर्न दिया है। इस अवधि में सालाना कैटेगरी रिटर्न करीब 22 फीसदी है। पिछले 5 सालों में इस फंड ने 17.45 सालाना रिटर्न दिया है जबकि इस अवधि में इसका कुल रिटर्न 123.68 फीसदी रहा है। इस अवधि में कैटेगरी रिटर्न 13.60 फीसदी रहा है। इसी तरह, 16 सितंबर 2010 को अपनी स्थापना के बाद से, इस म्यूचुअल फंड योजना ने लगभग 20 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न दिया है, जबकि इस अवधि में इसका पूर्ण रिटर्न 750 प्रतिशत से अधिक है। अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस योजना में 10,000 रु प्रति माह एसआईपी मोड में निवेश किया होता, तो यह इस अवधि में 5.86 लाख रु हो जाते। अगर निवेशक ने 5 साल पहले 10,000 रु की मासिक एसआईपी शुरू किया होती, तो यह आज 10.49 लाख रु हो गयी होती।

English summary

SIP Deposit Rs 500 every month then this fund will be ready in 20 25 and 30 years

SIP is considered the best way to invest in Mutual Funds. Second, most funds can have annual SIP returns of 12 per cent or more over the long term.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X