For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

तगड़ा मुनाफा : 10 रु का Share हो गया 28,000 रुपये का, जानिए नाम

|

नई दिल्ली। शेयर बाजार के बारे में लोगों की धारणा थोड़ा अच्छी नहीं है। लोगों को लगता है कि यहां पर निवेश किया गया पैसा डूब जाता है। हालांकि सच्चाई इससे काफी अलग है। शेयर बाजार निवेशकों को काफी तगड़ा रिटर्न देता है। यह रिटर्न इतना ज्यादा होता है कि बैंक या गोल्ड इसका मुकाबला नहीं कर पाता है। यह रिटर्न कितना हो सकता है यह जानना हो तो इसी से अंदाजा लगा लें कि 10 रुपये का एक शेयर 28,000 रुपये से ज्यादा का भी हो सकता है। अगर आपको भरोसा न हो तो यहां पर इस शेयर के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं।
आइये जानते हैं कि यह शेयर कौन सा है और कितने समय में दिया है इतना रिटर्न।

श्री सीमेंट का है यह शेयर

श्री सीमेंट का है यह शेयर

शेयर बाजार में सीमेंट सेक्टर की एक नामी गिरामी कंपनी है श्री सीमेंट। इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को बहुत ही तगड़ा रिटर्न दिया है। श्री सीमेंट कंपनी का शेयर 1990 में केवल 10 रुपये का था। आजकल यह शेयर 28,000 रुपये से ज्यादा का है। इस प्रकार इस शेयर ने अपने निवेशकों को करीब 2800 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने 1990 में श्री सीमेंट के 1000 रुपये में 100 शेयर लिए होंगे, तो इनकी वैल्यू इस वक्त 28 लाख रुपये से ज्यादा की है।

जानिए श्री सीमेंट ने शर्ट टर्म में कितना दिया है रिटर्न

जानिए श्री सीमेंट ने शर्ट टर्म में कितना दिया है रिटर्न

एक तरफ देश और दुनिया महामारी से परेशान चल रही थी, वहीं दूसरी तरफ शेयर बाजार पिछले साल इसके चलते भारी गोता लगा रहा था। लेकिन बाद में शेयर बाजार में तेजी आने लगी और शेयर बाजार के सेंसेक्स ने इस दौरान 50,000 अंक का स्तर छू लिया था। इस 1 साल के दौरान ही श्री सीमेंट के शेयर ने 17,000 रुपये के स्तर से 28,000 रुपये के स्तर का आंकड़ा छू लिया। 

5 साल में निवेश को कर दिया ढाई गुना

5 साल में निवेश को कर दिया ढाई गुना

श्री सीमेंट के शेयर ने पिछले 5 साल के दौरान भी अच्छा रिटर्न दिया है। अगर किसी ने श्री सीमेंट के शेयर में पिछले 5 साल के दौरान निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू करीब ढ़ाई गुना हो गई है। आज से 5 साल पहले श्री सीमेंट का शेयर करीब 12,000 रुपये का था, जो आज 28,000 रुपये से ऊपर चल रहा है।

जानिए गोल्ड या एफडी में निवेश पर कितना मिलता पैसा

जानिए गोल्ड या एफडी में निवेश पर कितना मिलता पैसा

अगर किसी ने श्री सीमेंट के शेयर की जगह एफडी में 1990 में एफडी में 1000 रुपये का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू 10,000 रुपये से थोड़ा ज्यादा होती। एफडी की यह वैल्यू तब होती औसतन इस एफडी पर 1990 से आज तक 8 फीसदी का रिटर्न मिला होता। वहीं अगर किसी ने गोल्ड में 1990 में 1000 रुपये का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू इस वक्त करीब 15,000 रुपये होती है। 1990 के आसपास सोने का भाव करीब 3,200.00 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इस प्रकार 1000 रुपये में 1990 में 3 ग्राम से थोड़ा ज्यादा सोना खरीदा जा सकता था। इस सोने की वैल्यू आज के रेट पर करीब 15,000 रुपये होती है। यानी शेयर बाजार जैसा रिटर्न कहीं भी नहीं मिल पाता है। 

SIP : 2100 रुपये से शुरू करें निवेश, हो जाएगा 1 करोड़ रुSIP : 2100 रुपये से शुरू करें निवेश, हो जाएगा 1 करोड़ रु

English summary

Shree Cement shares gave returns of nearly 2800 percent in 30 years

Shree Cement's stock stood at Rs 10 in 1990, which has now risen to over Rs 28,000.
Story first published: Wednesday, March 24, 2021, 12:41 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X