For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

झटका : SBI ने FD पर फिर घटाई ब्याज दर, जानिए कितना होगा नुकसान

|

नयी दिल्ली। एसबीआई ने अपने ग्राहकों को एक बार फिर से झटका देते हुए एफडी पर ब्याज दरें कम कर दी हैं। देश के सबसे बड़े बैंक ने सभी अवधियों के लिए एफडी पर 0.40 फीसदी या 40 बेसिस पॉइंट्स की कटौती करने का ऐलान किया है। एसबीआई की नई एफडी दरें आज यानी 27 मई से लागू हो गई हैं। बता दें कि मई महीने में ये दूसरी बार है जब एसबीआई ने एफडी पर ब्याज दरें कम कर दी हैं। एफडी पर ब्याज दर कम होने का साफ मतलब है कि एसबीआई ग्राहकों को सावधि जमा पर कम फायदा मिलेगा। आइए जानते हैं एसबीआई की अलग-अलग एफडी अवधि के लिए ब्याज दर अब कितनी रह गई है।

 

एसबीआई की एफडी के लिए नई (27 मई से लागू) ब्याज दरें :

एसबीआई की एफडी के लिए नई (27 मई से लागू) ब्याज दरें :

- 7 से 45 दिन : नई ब्याज दर 2.9 फीसदी (मौजूदा दर : 3.3 फीसदी)
- 46 से 179 दिन : नई ब्याज दर 3.9 फीसदी (मौजूदा दर : 4.3 फीसदी)
- 180 से 210 दिन : नई ब्याज दर 4.4 फीसदी (मौजूदा दर : 4.8 फीसदी)
- 211 दिन से 1 साल : नई ब्याज दर 4.4 फीसदी (मौजूदा दर : 4.8 फीसदी)
- 1 से 2 साल : नई ब्याज दर 5.1 फीसदी (मौजूदा दर : 5.5 फीसदी)
- 2 से 3 साल : नई ब्याज दर 5.1 फीसदी (मौजूदा दर : 5.5 फीसदी)
- 3 से 5 साल : नई ब्याज दर 5.3 फीसदी (मौजूदा दर : 5.7 फीसदी)
- 5 से 10 साल : नई ब्याज दर 5.4 फीसदी (मौजूदा दर : 5.7 फीसदी)

एसबीआई की वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी ब्याज दरें :
 

एसबीआई की वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी ब्याज दरें :

- 7 से 45 दिन : नई ब्याज दर 3.4 फीसदी (मौजूदा दर : 3.8 फीसदी)
- 46 से 179 दिन : नई ब्याज दर 4.4 फीसदी (मौजूदा दर : 4.8 फीसदी)
- 180 से 210 दिन : नई ब्याज दर 4.9 फीसदी (मौजूदा दर : 5.3 फीसदी)
- 211 दिन से 1 साल : नई ब्याज दर 4.9 फीसदी (मौजूदा दर : 5.3 फीसदी)
- 1 से 2 साल : नई ब्याज दर 5.6 फीसदी (मौजूदा दर : 6 फीसदी)
- 2 से 3 साल : नई ब्याज दर 5.6 फीसदी (मौजूदा दर : 6 फीसदी)
- 3 से 5 साल : नई ब्याज दर 5.8 फीसदी (मौजूदा दर : 6.2 फीसदी)
- 5 से 10 साल : नई ब्याज दर 6.2 फीसदी (मौजूदा दर : 6.5 फीसदी)

पहले कितनी घटाई थी ब्याज दर

पहले कितनी घटाई थी ब्याज दर

मई में इससे पहले एसबीआई ने 3 साल तक की एफडी के लिए ब्याज दरों में 20 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की थी। तब बैंक की नई ब्याज दरें 12 मई से लागू हुई थीं। हालांकि कुछ एफडी अवधियों पर ब्याज दरें घटाने के अलावा बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक खास एफडी स्कीम SBI Wecare Deposit लॉन्च की है। ये वरिष्ठ नागरिकों के लिए रिटेल टर्म डिपॉजिट योजना है, जो 30 सितंबर तक वैध रहेगी। इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल या इससे अधिक की रिटेल टर्म डिपॉजिट पर 30 बेसिट पॉइंट्स अधिक प्रीमियम दिया जाएगा।

HDFC Bank : ये है FD पर ज्यादा ब्याज लेने का तरीका, जानिए फायदेHDFC Bank : ये है FD पर ज्यादा ब्याज लेने का तरीका, जानिए फायदे

English summary

Shock SBI reduces interest rate on FD again, know how much will be the loss

The new FD rates of SBI have come into effect from today ie 27 May. Explain that this is the second time in May that SBI has reduced interest rates on FDs.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X