For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tata ग्रुप का शानदार शेयर, 10,000 रु को बना दिया 1 करोड़ रुपये

|

नई दिल्ली, मार्च 2। देश में टाटा ग्रुप सबसे सम्मानित कारोबारी घराने में से एक माना जाता है। इसके कई कारण है, जिनमें से एक है, अपने निवेशकों को लगातार झोली भरना। टाटा ग्रुप के पास एक से बढ़कर एक कंपनियां हैं। आमतौर पर किसी भी कंपनी ने निवेशकों को नुकसान नहीं कराया है। हां फायदा थोड़ा कम ज्यादा हो सकता है। आइये आज ऐसी ही शानदार टाटा ग्रुप की कंपनी के बारे में जानते हैं। इस टाटा ग्रुप की कंपनी ने निवेशकों के 10,000 रुपये को देखते देखते 1 करोड़ रुपये से ज्यादा बना दिया है। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

ये है टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन कंपनी

ये है टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन कंपनी

जी हां टाटा ग्रुप की एक कंपनी है टाइटन कंपनी। यह एक शानदार कंपनी है। यह घड़ियों के अलावा सोने के जेवरों का भी कारोबार करती है। इस कंपनी का कारोबार काफी तेजी से बढ़ रहा है। यही कारण है कि इस कंपनी ने निवेशकों को बहुत ही शानदार रिटर्न दिया है। इस कंपनी ने जहां 10,000 रुपये के निवेश को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का बना दिया है, वहीं 1 लाख रुपये के निवेश को करीब 11 करोड़ रुपये बना दिया है। 

टाइटन कंपनी ने कराया है 1000 गुने से ज्यादा का फायदा

टाइटन कंपनी ने कराया है 1000 गुने से ज्यादा का फायदा

आपको जानकर खुशी होगी की टाइटन एक संयुक्त उपक्रम है। टाटा ग्रुप की यह कंपनी तमिलनाडु इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (टीआईडीसीओ) के साथ एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी है। इस कंपनी ने निवेशकों का 10,000 रुपये का निवेश 20 साल में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कर दिया है। वहीं अगर किसी ने इस कंपनी में आज से 20 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू अब करीब 10.83 करोड़ रुपये की हो गई है। इस प्रकार से अगर देखा जाए तो टाइटन कंपनी के शेयर ने इन 20 साल में 1000 गुने से ज्‍यादा का र‍िटर्न द‍िया है। टाइटन कंपनी की मार्केट कैप इस वक्त सवा 2 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा की है।

Tata ग्रुप के इस शेयर ने बना दिया अमीर, जानिए क्या अभी भी है मौकाTata ग्रुप के इस शेयर ने बना दिया अमीर, जानिए क्या अभी भी है मौका

जानिए टाइटन कंपनी के शेयर की रेट हिस्ट्री

जानिए टाइटन कंपनी के शेयर की रेट हिस्ट्री

टाइटन कंपनी का शेयर एनएसई पर 8 मार्च 2002 को 2.35 रुपये के सतर पर ट्रेड हो रहा था। वहीं अब यह शेयर इस वक्त (20 साल बाद) 2,600 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। इस प्रकार से इस शेयर ने इन 20 साल में करीब 1090 गुने से भी ज्‍यादा का र‍िटर्न दिया है। अगर कोई व्यक्ति 8 मार्च 2002 को 10,000 रुपये के टाइटन के शेयर खरीदता तो उसे करीब 4255 शेयर म‍िलते। इन शेयरों की वैल्यू आज के रेट पर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो गई है।

कमाई का मौका : जानिए Tata ग्रुप के टॉप 5 शेयर, रिकॉर्ड तोड़ दिया है रिटर्नकमाई का मौका : जानिए Tata ग्रुप के टॉप 5 शेयर, रिकॉर्ड तोड़ दिया है रिटर्न

टाइटन ने 10 साल में की पैसा कर दिया 14 गुना

टाइटन ने 10 साल में की पैसा कर दिया 14 गुना

अगर टाइटन कंपनी के शेयर का रिटर्न पिछले 10 साल में देखा जाए तो यह भी काफी अच्छा रहा है। कंपनी का शेयर आज से 10 साल पहले करीब 178 रुपये के स्टर पर ट्रेड कर रहा था। वहीं अब इसका रेट करीब से बढ़कर 2,600 रुपये हो गया है। इस प्रकार से देखा जाए तो टाइटन के शेयर ने बीते 10 साल में करीब 14 गुना का फायदा कराया है। अगर किसी ने आज से 10 साल पहले इस शेयर में 10,000 रुपये का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू करीब 1.40 लाख रुपये हो गई होती। वहीं अगर किसी ने इस शेयर में आज से 10 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू इस वक्त करीब 14 लाख रुपये हो गई होती।

जानिए टाइटन कंपनी के एक साल का उच्चतम और न्यूनतम स्तर

जानिए टाइटन कंपनी के एक साल का उच्चतम और न्यूनतम स्तर

टाइटन कंपनी का शेयर बीते एक साल में भी काफी तेजी से बढ़ा है। इस शेयर ने जहां अपना 52 हफ्ते का हाई 2,687.25 रुपये का बनाया है, तो वहीं 52 हफ्ते का लो स्तर 1,400.05 रुपये का रहा है। इस प्रकार से देखा जा सकता है कि इस शेयर ने 1 साल के निवेश पर भी तगड़ा रिटर्न दिया है।

English summary

Shares of Titan Company made an investment of Rs 10000 in 20 years to Rs 1 crore

Tata Group's company Titan has given very good returns to the investors. The investment of Rs 1 lakh in Titan has grown to Rs 10.83 crore in 20 years.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X