For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शानदार IPO : आज पैसा किया लगभग दोगुना, जानिए नाम और काम

|

नई दिल्ली, नवंबर 30। आज शेयर बाजार में एक और शानदार शेयर की लिस्टिंग हुई है। इस शेयर न सिर्फ अच्छी लिस्टिंग दर्ज की, बल्कि अंत में शानदार तेजी के साथ बंद भी हुआ है। इस शेयर ने आज निवेशकों का पैसा लगभग दोगुना तक कर दिया है। इस शेयर का नाम है गो फैशन। यह कंपनी महिलाओं का बॉटम वियर बनाती है।
आइये जानते हैं कि इस शेयर ने कैसे निवेशकों को मालामाल किया।

 

जानिए गो फैशन की लिस्टिंग का रेट

जानिए गो फैशन की लिस्टिंग का रेट

आज गो फैशन का शेयर लिस्ट हुआ है। गो फैशन ने आईपीओ के दौरान यह शेयर 690 रुपये के रेट पर निवेशकों को ऐलाट किया था। यह शेयर आज करीब 90.72 फीसदी की तेजी के साथ 1,316 रुपये के रेट पर लिस्ट हुआ। इस रेट पर लिस्टिंग के साथ ही गो फैशन की मार्केट कैप 6,500 करोड़ रुपये हो गई है।

जानिए एनएसई पर गो फैशन का क्लोजिंग रेट
 

जानिए एनएसई पर गो फैशन का क्लोजिंग रेट

गो फैशन का शेयर आज लिस्टिंग के बाद भी शानदार तेजी के साथ एनएसई पर बंद हुआ। 1253.70 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार आज इस शेयर में में करीब 563.70 रुपये यानी 81.70 फीसदी की तेजी दर्ज हुई। इस शेयर ने आज एनएसई पर 1,143.10 रुपये का अपना निचला स्तर बनाया तो वहीं 1,339.90 रुपये का उच्चतम स्तर भी बनाया। वहीं आज एनएसई में 17,547,917 शेयर का कारोबार हुआ।

कमाल का शेयर : 3 रु वाले इस शेयर ने 1 साल में बना दिया करोड़पतिकमाल का शेयर : 3 रु वाले इस शेयर ने 1 साल में बना दिया करोड़पति

जानिए बीएसई पर गो फैशन का क्लोजिंग रेट

जानिए बीएसई पर गो फैशन का क्लोजिंग रेट

गो फैशन का शेयर आज लिस्टिंग के बाद भी शानदार तेजी के साथ बीएसई पर बंद हुआ। 1252.60 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस प्रकार आज इस शेयर में में करीब 562.60 रुपये यानी 81.54 फीसदी की तेजी दर्ज हुई। इस शेयर ने आज बीएसई पर 1,144.15 रुपये का अपना निचला स्तर बनाया तो वहीं 1,341.00 रुपये का उच्चतम स्तर भी बनाया। वहीं आज बीएसई में 1,038,817 शेयर का कारोबार हुआ।

English summary

Shares of Go Fashion almost doubled investors money with listing

Go Fashion had allotted its shares to investors at a rate of Rs 690 during the IPO, which was listed on the BSE on 30 November 2021 at a rate of Rs 1,316, up 90.72 per cent.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X