For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाल का MSME शेयर : बीते साल कराई पैसों की बारिश, आगे भी उम्मीदें

|

नई दिल्ली, जनवरी 1। बीते साल कई शेयर ऐसे रहे हैं, जिन्होंने बहुत ही अच्छा रिटर्न दिया है। वहीं बीएसई एसएमई एक्सचेंज में भी कई शानदार शेयर लिस्ट हुए हैं। यहीं पर एक ऐसा शेयर भी लिस्ट हुआ जिसने केवल 9 महीने में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है। ध्यान रहे कि बीएसई एसएमई एक्सचेंज में छोटी कंपनियां ही लिस्ट होती हैं, लेकिन इस छोटी कंपनी ने रिटर्न के मामले में छोटी छोटी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। आइये जानते हैं इस मालामाल करने वाले शेयर के बारे में।

जानिए इस शानदार शेयर के बारे में

जानिए इस शानदार शेयर के बारे में

इस शेयर का नाम ईकेआई एनर्जी सर्विसेज है। यह शेयर बीएसई एसएमई एक्सचेंज पर 7 अप्रैल 2021 को लिस्ट हुआ था। अभी इस शेयर को लिस्ट हुए करीब 9 महीना ही हुआ है, लेकिन इस शेयर ने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। यह शेयर कंपनी ने निवेशकों को 102 रुपये के रेट पर एलाट किया था। जिसकी लिस्टिंग 147 रुपये के स्तर पर हुई थी। वहीं यह शेयर आज हजारों गुना रिटर्न दे रहा है।

जानिए ईकेआई एनर्जी सर्विसेज के शेयर का आज का रेट

जानिए ईकेआई एनर्जी सर्विसेज के शेयर का आज का रेट

ईकेआई एनर्जी सर्विसेज के शेयर का रेट इस वक्त 9928.40 रुपये है। यह शेयर बीएसई पर लिस्ट है। वहीं यह शेयर अंतिम कारोबारी दिवस यानी 31 दिसंबर 2021 को 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 472.75 रुपये बढ़कर बंद हुआ था। इस शेयर का न्यूनतम स्तर बीते एक साल में जहां 102.00 रुपये का रहा है वहीं अधिकतम स्तर 9,928.40 रुपये का रहा है। वहीं अंतिम कारोबारी दिवस पर 27,450 शेयरों की ट्रेडिंग हुई है।

जानिए इस शेयर के आईपीओ के बारे में

जानिए इस शेयर के आईपीओ के बारे में

ईकेआई एनर्जी सर्विसेज ने अपने आईपीओ में अपने शेयर के लिए प्राइस बैंड 100 रुपये से 102 रुपये का तय किया था। बाद में कंपनी ने अपने शेयरों का एलाटमेंट 102 रुपये के रेट पर किया था। वहीं कंपनी ने आईपीओ के दौरान लॉट साइज 1200 शेयरों की तय की थी। बाद में यह शेयर 102 रुपये के एलाटमेंट रेट की जगह 140 रुपये पर लिस्ट हुआ और बाद में 147 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

जानिए किस तरह बढ़ा ईकेआई एनर्जी सर्विसेज के शेयर का रेट

जानिए किस तरह बढ़ा ईकेआई एनर्जी सर्विसेज के शेयर का रेट

ईकेआई एनर्जी सर्विसेज के शेयर ने लगातार अच्छा रिटर्न दिया है। अगर इस शेयर के रेट के बीते 1 हफ्ते पर नजर डालें तो इसमें लगातार 5 दिन अपरसर्किट लगा है। इसके चलते यह शेयर करीब 22.50 फीसदी तक चढ़ा। इसके अलावा बीते 1 माह में यह शेयर 5,480 रुपये से बढ़कर 9928 रुपये के स्तर तक आ चुका है। इस प्रकार से 1 माह में यह शेयर करीब 80 फीसदी तक का रिटर्न दे चुका है। इसके अलावा अगर 6 माह का रेट देखा जाए तो यह शेयर 688 रुपये के स्तर से बढ़कर 9,928 रुपये के स्तर पर आ चुका है। इस दौरान ईकेआई एनर्जी सर्विसेज के शेयर ने करीब 1350 फीसदी का रिटर्न दिया है।

अब जानिए लिस्टिंग से अभी तक का रिटर्न

अब जानिए लिस्टिंग से अभी तक का रिटर्न

वहीं ईकेआई एनर्जी सर्विसेज का लिस्टिंग से अभी तक का रिटर्न सबसे अच्छा है। यह शेयर लिस्टिंग वाले दिन 147 रुपये के स्तर पर बंद हआ था। वहीं यह शेयर अंतिम कारोबारी दिवस पर 9928 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इस प्रकार यह शेयर करीब 67.53 गुने का रिटर्न दे चुका है। वहीं अगर ऐलाटमेंट प्राइस यानी 102 रुपये के स्तर से इस शेयर के 9928 रुपये के आने के स्तर को देखा जाए तो यह शेयर करीब 97 गुने की तेजी दिखा चुका है। 

कमाल का शेयर : 1 रु से देखते-देखते हो गया 194 रु का, कराई करोड़ों की कमाईकमाल का शेयर : 1 रु से देखते-देखते हो गया 194 रु का, कराई करोड़ों की कमाई

जानिए ईकेआई एनर्जी सर्विसेज के शेयर ने कैसे मालामाल बनाया

जानिए ईकेआई एनर्जी सर्विसेज के शेयर ने कैसे मालामाल बनाया

ईकेआई एनर्जी सर्विसेज के शेयर में अगर किसी ने आज से 1 हफ्ते 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू आज 1.22 लाख रुपये है। वहीं अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में आज से 1 महीने पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1.88 लाख रुपये है। वहीं अगर इस 1 लाख रुपये का निवेश आज से 6 महीने पहले किया गया होगा तो उसकी वैल्यू इस वक्त 14.50 लाख रुपये है। वहीं अगर किसी ने इस शेयर को लिस्टिंग वाले दिन 147 रुपये में खरीदा होगा तो उसके 1 लाख रुपये के निवेश की वैल्यू इस समय 67.50 लाख रुपये होगी। वहीं अगर किसी को 1 लाख रुपये के शेयर आईपीओ में मिले होंगे तो उनकी वैल्यू इस वक्त करीब 97 लाख रुपये हो चुकी है।

English summary

Shares of EKI Energy Services turn Rs 1 lakh to Rs 97 lakh in 9 months

EKI Energy Services had allotted shares to investors at the rate of Rs 102 during the IPO, which is currently trading at a level of Rs 9928.40.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X