For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाल का शेयर : 1 रु से देखते-देखते हो गया 194 रु का, कराई करोड़ों की कमाई

|

नई दिल्ली, दिसंबर 26। देश में एक से बढ़कर एक कंपनियां हैं। कई कंपनियां तो ऐसी हैं, जिन्होंने निवेशकों को देखते देखते करोड़पति बना दिया है। ऐसी ही एक टेक्सटाइल कंपनी है, जिसने निवेशकों पर पैसों की बारिश करा दी है। यह कंपनी एक समय में काफी बड़ा नाम था। देश के ज्यादातर लोग इस कंपनी के बनाए कपड़े पहनते थे। लेकिन फिर इस कंपनी का थोड़ा खराब समय आया और इसके शेयर एकदम नीचे चले गए। ऐसे में जो निवेशक निवेशित बने रहे होंगे, या जिन्होंने इसके शेयर खरीदें होंगे, उनको अब करोड़ रुपये का लाभ हो चुका है।
आइये जानते हैं कि यह कौन सी कंपनी है, और इसने कैसे निवेशकों को करोड़ों रुपये का लाभ कराया है।

 

यह है दिग्जाम लिमिटेड का शेयर

यह है दिग्जाम लिमिटेड का शेयर

शेयर बाजार में दिग्जाम लिमिटेड एक जानामाना नाम रहा है। यह कपड़े से जुड़े कारोबार की बड़ी कंपनी है। लेकिन इसका शेयर कुछ समय पहले 1 रुपये के स्तर तक चला गया था। लेकिन अब यह कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही है। शेयर बाजार में अंतिम कारोबारी दिवस यानी शुक्रवार को भी इस शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा, जबकि शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था।

आइये जानते हैं कि कैसे इस शेयर ने बनाया करोड़पति

आइये जानते हैं कि कैसे इस शेयर ने बनाया करोड़पति

दिग्जाम लिमिटेड का शेयर बीते 3 साल में करीब 1 रुपये के रेट से बढ़कर 194 रुपये के स्तर पर आ गया है। ऐसे में यह शेयर एक मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है। बीते 3 साल में देखें तो इस शेयर ने करीब 20,000 फीसदी की तेजी दर्ज की है।

जानिए दिग्जाम लिमिटेड शेयर की रेट हिस्ट्री
 

जानिए दिग्जाम लिमिटेड शेयर की रेट हिस्ट्री

दिग्जाम लिमिटेड का शेयर पिछले कुछ समय से काफी तेजी से बढ़ रहा है। अगर दिग्जाम लिमिटेड के शेयर के रेट पर 1 महीने के दौरान नजर डाली जाए तो यह 66.60 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह के दौरान में ही करीब 90 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है। वहीं बीते 3 महीने में यह स्टॉक 17.27 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। इस प्रकार इस शेयर ने 3 माह में करीब करीब 1000 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है। वहीं बीते एक साल में इस शेयर का रेट करीब 4 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर ने एक साल में करीब 4800 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है। वहीं दिग्जाम लिमिटेड का शेयर 3 साल पहले करीब 1 रुपये का था। इस प्रकार इस शेयर ने करीब 20000 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है।

पैसा तीन गुना : Tata ग्रुप का ये शेयर दे रहा है शानदार रिटर्न, जानिए टार्गेटपैसा तीन गुना : Tata ग्रुप का ये शेयर दे रहा है शानदार रिटर्न, जानिए टार्गेट

जानिए दिग्जाम लिमिटेड में निवेश 1 लाख रुपये कैसे बन गया 2 करोड़ रुपये

जानिए दिग्जाम लिमिटेड में निवेश 1 लाख रुपये कैसे बन गया 2 करोड़ रुपये

दिग्जाम लिमिटेड के शेयर में अगर किसी ने आज से 1 महीने पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू इस वक्त करीब 1.90 लाख रुपये होगी। इसके अलावा अगर किसी निवेशक ने दिग्जाम लिमिटेड के शेयर में आज से 3 महीने पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू इस वक्त 11 लाख रुपये की होगी। वहीं अगर किसी निवेशक ने आज से 1 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू इस वक्त करीब 49 लाख रुपये होगी। वहीं अगर किसी निवेशक ने आज से 3 साल पहले दिग्जाम लिमिटेड के शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू इस वक्त करीब 2 करोड़ रुपये होगी।

English summary

Shares of Digjam Limited have made investment of Rs 1 lakh to Rs 2 crore in 3 years

3 years ago, the share of Digjam Limited was around Rs 1, which is currently trading at the level of Rs 194 in BSE.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X