For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शेयरों ने बनाया मालामाल : सिर्फ 5 दिन में दिया 91 फीसदी तक रिटर्न, जानिए नाम

|

नई दिल्ली, दिसंबर 19। शेयर बाजार ने पिछले सप्ताह लगभग सारी बढ़त खो दी। 17 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में शेयर मार्केट में 3 प्रतिशत की तेज गिरावट आई। पिछले हफ्ते फेडरल रिजर्व द्वारा उठाए गए सख्त रुख, बैंक ऑफ इंग्लैंड द्वारा आश्चर्यजनक दर में वृद्धि, ओमिक्रॉन की बढ़ती चिंता और लगातार विदेशी निवेशकों की तरफ से हो रही बिक्री इसके प्रमुख कारण हैं। आईटी को छोड़कर सभी सेक्टर गिरे, जिनमें रियल्टी 8% से ज्यादा फिसला। ऑटो, बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, इंफ्रा और मेटल में 3-5 फीसदी की गिरावट आई। आईटी इंडेक्स में 2 फीसदी की तेजी आई। बीएसई सेंसेक्स 1,775 अंक गिर कर 57,012 पर बंद हुआ और निफ्टी 50 526 अंक गिर कर 17,000 अंक से नीचे 16,985.20 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमशः 4.5 प्रतिशत और 2.75 प्रतिशत की गिरावट आई। मगर इस भारी गिरावट के बावजूद 5 शेयर ऐसे रहे, जिनमें 91 फीसदी से अधिक तक की बढ़ोतरी हुई।

 

करोड़पति बनाने वाले शेयर : 10 लाख रु को बना दिया 4.5 करोड़ रु तक, जानिए नामकरोड़पति बनाने वाले शेयर : 10 लाख रु को बना दिया 4.5 करोड़ रु तक, जानिए नाम

हिंदुस्तान फ्लोरोकार्बन

हिंदुस्तान फ्लोरोकार्बन

हिंदुस्तान फ्लोरोकार्बन एक स्मॉल-कैप कंपनी है। इसकी मार्केट कैप इस समय 38 करोड़ रु है। पिछले सप्ताह 5 कारोबारी सत्र में ये शेयर 91.22 फीसदी उछला। ये शेयर 5 दिन में 10.14 रु से 19.39 रु पर पहुंचा। बीते शुक्रवार को ये करीब 10 फीसदी की तेजी के साथ 19.39 रु पर बंद हुआ। 91.22 फीसदी रिटर्न से निवेशकों के 1 लाख रु 1.91 लाख रु से अधिक हो गए होंगे। मगर ध्यान रहे कि छोटी कंपनी के शेयरों में निवेश करने पर जोखिम अधिक रहता है। इसलिए निवेश से पहले इस जरूर ध्यान दें। निवेश से पहले जानकारों की सलाह लेना बेहतर है।

सूरत टेक्सटाइल
 

सूरत टेक्सटाइल

सूरत टेक्सटाइल ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों को काफी मुनाफा कराया। इस कंपनी का शेयर 9.64 रु से 18.40 रु पर पहुंच गया। इस तरह निवेशकों को कंपनी के शेयरों से 90.87 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 408.53 करोड़ रु है। 5 दिन में 90.87 फीसदी रिटर्न एफडी जैसे ऑप्शन के मुकाबले कई गुना अधिक और बेहतर है। बीते शुक्रवार को ये शेयर करीब 10 फीसदी की तेजी के साथ 18.40 रु पर बंद हुआ।

जिसकोल एलॉयज

जिसकोल एलॉयज

जिसकोल एलॉयज भी रिटर्न देने के मामले में काफी आगे रहा। शेयर ने पिछले सप्ताह 90.13 फीसदी रिटर्न दिया। इसका शेयर 2.33 रु से 4.43 रु पर पहुंच गया। यानी निवेशकों को इस शेयर से 90.13 फीसदी रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 70.12 करोड़ रु है। बीते शुक्रवार को ये शेयर 10 फीसदी की मजबूती के साथ 4.43 रु पर बंद हुआ।

अल्फालॉजिक टेकसिस

अल्फालॉजिक टेकसिस

अल्फालॉजिक टेकसिस ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों को काफी मुनाफा कराया। इसका शेयर 25.10 रु से 46.95 रु पर पहुंच गया। निवेशकों को इस शेयर से 87.05 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 94.80 करोड़ रु है। बीते शुक्रवार को ये शेयर 3.76 फीसदी की तेजी के साथ 46.95 रु पर बंद हुआ।

जूनकटोली चाय

जूनकटोली चाय

जूनकटोली चाय ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों की झोली भर दी। इसका शेयर 117.25 रु से 214 रु पर पहुंच गया। यानी निवेशकों को इस शेयर से 82.52 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 21.49 करोड़ रु है। बीते शुक्रवार को ये शेयर करीब 7.13 फीसदी की तेजी के साथ 214 रु पर बंद हुआ। ध्यान रहे कि ये सभी कंपनियां आगे भी इतना ही रिटर्न देंगी, इस बात की कोई गारंटी नहीं है। इसलिए निवेश से पहले सावधानी बरतें।

English summary

Shares made rich Return up to 91 percent in just 5 days know the name

Surat Textile also made huge profits to investors last week. The share of this company rose from Rs 9.64 to Rs 18.40. In this way, investors got a return of 90.87 percent from the shares of the company.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X