For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

धमाकेदार शेयर : निवेशक हो गए करोड़पति, 50 हजार रु को बना दिया 1.25 करोड़ रु

|

नई दिल्ली, जनवरी 22। माइक्रो और स्मॉल कैप में निवेश करना काफी जोखिम भरा माना होता है। दरअसल ऐसे शेयर काफी अस्थिर होते हैं। लेकिन वे निवेशक जो खरीद कर भूल जाने की रणनीति अपनाते हैं उनके लिए ऐसे शेयर बड़ा लाभ का अवसर होते हैं। मगर इसके लिए कंपनी के बिजनेस मॉडल और इसकी फ्यूचर ग्रोथ की स्थिरता के बारे में जानकारी हासिल करनी होगी। ऐसे शेयर आपको कुछ ही समय में मालामाल कर सकते हैं। एसईएल मैन्युफैक्चरिंग इसका ताजा उदाहरण हैं। ये शेयर पिछले 3 महीनों में कई गुना बढ़ा है।

धमाकेदार शेयर : 15 दिन में दिया 230 फीसदी रिटर्न दिया, 1 लाख रु को बनाया 3.30 लाख रुधमाकेदार शेयर : 15 दिन में दिया 230 फीसदी रिटर्न दिया, 1 लाख रु को बनाया 3.30 लाख रु

कहां से कहां पहुंचा शेयर

कहां से कहां पहुंचा शेयर

एसईएल मैन्युफैक्चरिंग का शेयर तीन महीनों में ही मल्टीबैगर (पैसे को कई गुना करने वाला) शेयर साबित हुआ है। ये पेनी स्टॉक 27 अक्टूबर 2021 को 0.35 रु पर था, जबकि कल शुक्रवार को यह 87.45 रु पर बंद हुआ। इस छोटे से समय में इस शेयर ने लगभग 24,900 प्रतिशत (24,885.71 फीसदी) की वृद्धि हासिल की है। इससे निवेशक मालामाल हो गए।

50 हजार रु को बनाया 1.25 करोड़ रु

50 हजार रु को बनाया 1.25 करोड़ रु

24,885.71 फीसदी रिटर्न का मतलब है कि एसईएल के शेयर ने तीन महीनों में निवेशकों के 50000 रु जैसी मामूली रकम को 1.25 करोड़ रु बना दिया है। पर ध्यान रहे कि पेनी स्टॉक्स में ज्यादा मोटी राशि निवेश न करना बेहतर है। केवल उतना निवेश करें, जितना जोखिम आप ले सकते हैं। और वो भी छोटी कंपनियों में तब ही निवेश करें जब उनकी जानकारी और बिजनेस मॉडल के साथ साथ फ्यूचर ग्रोथ की उम्मीद हो।

लगातार धमाकेदार प्रदर्शन

लगातार धमाकेदार प्रदर्शन

पिछले कारोबारी हफ्ते में एसईएल मैन्युफैक्चरिंग का शेयर सभी 5 सत्रों में 5 फीसदी ऊपरी सर्किट पर पहुंचा। यानी शेयरधारकों को लगभग 21.50 फीसदी का रिटर्न मिला। 2022 में अब तक यह 44.40 रु से 87.45 रु पर पहुंच गया है। यानी शेयरधारकों को लगभग 97 प्रतिशत रिटर्न मिला है। इस पेनी स्टॉक को बाकी 2022 के लिए भी संभावित मल्टीबैगर माना जा रहा है। मगर ध्यान रहे कि अगर कोई निवेशक अच्छे फंडामेंटल वाले किसी पेनी स्टॉक को खोज ले और बेहद कम वैल्यूएशन पर उस स्टॉक को खरीदे में तो वह अच्छा पैसा कमा सकता है। उच्च जोखिम वाले निवेशक ही पेनी स्टॉक में निवेश करें।

2021 में किया कमाल

2021 में किया कमाल

यह 2021 के केवल अंतिम सवा 2 महीनों 30.20 रुपये से बढ़ कर 87.45 रुपये पर पहुंचा। यानी निवेशकों को लगभग 190 प्रतिशत को फायदा दिया। बात करें पिछले दो महीनों की इस शेयर की कीमत 27.45 रु से उछल कर 87.45 रु प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गई है। यानी दो महीनों में इसने लगभग 220 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है।

क्या है बिजनेस

क्या है बिजनेस

एसईएल ग्रुप की प्रमोटर एआरआर ईएसएस लीडिंग एज प्राइवेट लिमिटेड है, जिसकी एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में लगभग 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है। एसईएल ग्रुप एक टेक्सटाइल ग्रुप है, जो कताई, बुनाई, सूत और टेक्सटाइस प्रोसेसिंग से लेकर वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स (टैरी टावल्स और रेडी मेड गार्मेंट्स) तक की सुविधाओं वाले विभिन्न कपड़ा उप-खंडों ऑपरेट करता है। 2021 की सितंबर तिमाही में इसकी शुद्ध बिक्री 107.19 करोड़ रुपये रही, जो सितंबर 2020 में रही 67.50 करोड़ रु से 58.8 फीसदी अधिक थी।

English summary

SEL Manufacturing share Investors became millionaires made rs 50 to 1 point 2 and half crores

The stock of SEL Manufacturing has proved to be a multibagger stock in just three months. This penny stock stood at Rs 0.35 on 27 October 2021, while it closed at Rs 87.45 yesterday on Friday.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X