For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI की धमाकेदार स्कीम : मिलेगा 1.53 लाख रु का ब्याज, टैक्स में भी छूट

|

नई दिल्ली, जनवरी 19। आज हम आपको एसबीआई की एक ऐसी स्कीम की जानकारी देंगे, जिसमें आप आराम से बैठे-बैठे 1.53 लाख रु की ब्याज राशि हासिल कर सकते हैं। इतना ही नहीं आपको टैक्स में भी छूट मिलेगी। ये है देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी)। इस स्कीम में आपको 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स कटौती का लाभ मिलता है। साथ ही वरिष्ठ नागरिक इस स्कीम में 0.80 फीसदी अतिरिक्त ब्याज का लाभ उठा सकते हैं। मगर ध्यान रहे कि टैक्स बेनिफिट के कारण इस स्कीम में 5 साल का लॉक-इन पीरियड होता है।

PPF : सरकारी स्कीम से बनिए करोड़पति, बेहद कम करना होगा डेली निवेशPPF : सरकारी स्कीम से बनिए करोड़पति, बेहद कम करना होगा डेली निवेश

ऐसे मिलेगा 1.53 लाख रु का ब्याज

ऐसे मिलेगा 1.53 लाख रु का ब्याज

सबसे पहले बता दें कि एसबीआई टैक्स सेविंग्स एफडी स्‍कीम के तहत 5 साल की जमा पर सामान्य नागिरकों के लिए ब्याज दर 5.40 फीसदी है। मगर वरिष्ठ नागिकों के लिए यही ब्‍याज ऑफर 6.20 फीसदी है। अब यदि कोई 5 लाख रुपये का निवेश एक साथ इस एफडी स्कीम में करता है तो उसे मैच्‍योरिटी पर 6,53,800 रुपये मिलेंगे। यानी 5 लाख रु के निवेश पर आपको 1,53,800 रुपये का ब्याज मिलेगा।

वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा फायदा

वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा फायदा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसबीआई की इस एफडी स्कीम में ब्‍याज की गणना तिमाही आधार पर होती है। योजना की अधिकतम अवधि 10 साल होती है। बात करें वरिष्ठ नागरिकों की तो वे इस स्कीम में ज्यादा ब्याज कमा सकते हैं। यदि कोई वरिष्ठ नागरिक 5 लाख रु का निवेश 5 साल के लिए एक साथ इस स्कीम में करता है तो उसे मैच्योरिटी पर 6.20 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से मैच्योरिटी पर मिलेंगे 6.80 लाख रु। यानी 1.80 लाख रु का ब्याज।

6.20 फीसदी ब्याज दर

6.20 फीसदी ब्याज दर

बता दें कि 6.20 फीसदी ब्याज दर वरिष्ठ नागिरकों को एक अन्य स्पेशल एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट स्कीम के तहत दिया जा रहा है। आप अपनी एसबीआई एफडी ब्याज दर की गणना पहले ही कर लें ताकि आप जान सकें कि आपको भविष्य में कितना रिटर्न मिलेगा। ऐसा करने के लिए, आप किसी भी ऑनलाइन सावधि जमा कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं।

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

एसबीआई की इस स्कीम में खाता खोलने के लिए आपको एसबीआई आवेदन पत्र, 2 फोटो, एडरेस प्रूफ और आईडी प्रूफ, आधार कार्ड, पैन कार्ड / फॉर्म 60 या 61 चाहिए होगा। इस स्कीम के फायदों की बात करें तो मैच्योरिटी पर ऑटो रिन्यूअल, नॉमिनी की सुविधा और एफडी खाता मैनेज करने के लिए ऑनलाइन सुविधा शामिल है।

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी ब्याज दरें

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी ब्याज दरें

अगर आप और भी अधिक ब्याज चाहते हैं तो हम आपको एक और ऑप्शन की जानकारी देते हैं। हाल ही में जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है। जन स्मॉल फाइनेंस बैंक की वरिष्ठ नागरिकों के लिए नयी एफडी ब्याज दरों में 1 साल पर 7.55 फीसदी की ब्याज दर ऑफर की जा रही है। वहीं 1 साल से अधिक और 2 साल तक पर 7.55 फीसदी, 2 साल से अधिक और 3 साल तक पर 7.55 फीसदी, 3 साल से अधिक और 5 साल तक पर 7.55 फीसदी, 5 साल पर 7.55 फीसदी और 5 साल से अधिक और 10 साल तक पर 6.80 फीसदी ब्याज दर की पेशकश की जा रही है।

English summary

SBI tax saving fd Interest of Rs 1 point 53 lakh will be available tax is also zero

Under the SBI Tax Savings FD Scheme, the interest rate for ordinary citizens on deposits of 5 years is 5.40 percent.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X