For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI, HDFC Bank या पोस्ट ऑफिस : कौन दे रहा FD पर सबसे अधिक मुनाफा

|

नयी दिल्ली। भारत में म्यूचुअल फंड के बढ़ते चलन और ढेरों अन्य निवेश विकल्पों के बावजूद पैसा लगाने के लिए अभी भी एफडी काफी पसंद की जाती है। लोगों को इसमें सहूलियत रहती है और ज्यादा दिमाग नहीं लगाना पड़ता। म्यूचुअल फंड में आपके निवेश की वैल्यू घटती बढ़ती है, जबकि बचत योजनाओं में ब्याज दर कम-ज्यादा होती रहती है। मगर एफडी में आप एक बार पैसा लगाएं तो उसी दर आपको निश्चित अवधि के लिए ब्याज मिलता रहता है। हालांकि पिछले महीने आरबीआई की तरफ से दरों में कटौती के बाद कई बैंकों ने अपनी एफडी की ब्याज दर कम की है। जिससे लोगों का मुनाफा कम होना तय है। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपनी 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर आधा फीसदी ब्याज दर घटाई। वहीं पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं में भी मिलने वाली ब्याज दर कम हुई। ऐसे में यहां हम आपको बताएंगे कि 5 साल तक की अवधि की एफडी पर आपको एसबीआई, पोस्ट ऑफिस और एचडीएफसी बैंक में कहां अधिक मुनाफा मिलेगा।

एक साल की एफडी पर ब्याज

एक साल की एफडी पर ब्याज

पोस्ट ऑफिस में एक साल के लिए एफडी पर आपको 5.5 फीसदी वार्षिक ब्याज मिलेगा। यदि आप 5 लाख रुपये की एफडी करें तो एक साल में 27,500 रुपये का ब्याज मिलेगा और आपकी मैच्योरिटी रकम 5,27,500 रुपये होगी। एसबीआई में एक साल की एफडी पर 5.7 फीसदी ब्याज मिलेगा। 5 लाख रुपये के निवेश पर आपको एक साल में 28,500 रुपये का ब्याज मिलेगा और आपकी मैच्योरिटी राशि 5,28,500 रुपये होगी। एक साल की एफडी पर सबसे अधिक ब्याज दे रहा है एचडीएफसी बैंक। 5 लाख रुपये के निवेश पर 6.15 फीसदी के रेट के हिसाब से आपको एक साल में 30,750 रुपये का ब्याज मिलेगा और आपकी मैच्योरिटी राशि 5,30,750 रुपये होगी।

2 साल की एफडी पर भी एचडीएफसी में मिलेगा सर्वाधिक ब्याज

2 साल की एफडी पर भी एचडीएफसी में मिलेगा सर्वाधिक ब्याज

पोस्ट ऑफिस में दो साल की एफडी पर भी 5.5 फीसदी वार्षिक ब्याज ही मिलेगा। यदि आप 5 लाख रुपये की एफडी करें तो एक साल में आपको 56,513 रुपये का ब्याज मिलेगा और आपकी मैच्योरिटी राशि होगी 5,56,513 रुपये। एसबीआई दो साल की एफडी पर 5.7 फीसदी ब्याज दे रहा है। 5 लाख रुपये के निवेश पर आपको यहां दो साल में 58,625 रुपये का ब्याज मिलेगा और आपकी मैच्योरिटी राशि 5,58,625 रुपये होगी। दो साल की एफडी पर भी सबसे अधिक ब्याज एचडीएफसी बैंक ही दे रहा है। 5 लाख रुपये के निवेश पर 6.15 फीसदी के रेट के हिसाब से आपको दो साल में 63,391 रुपये का ब्याज मिलेगा और आपकी मैच्योरिटी राशि 5,63,391 रुपये होगी।

3 साल में भी एचडीएफसी बेस्ट ऑप्शन

3 साल में भी एचडीएफसी बेस्ट ऑप्शन

पोस्ट ऑफिस 3 साल की एफडी पर भी 5.5 फीसदी वार्षिक ब्याज दे रहा है। यदि आप 5 लाख रुपये की एफडी करें तो यहां आपको 3 साल में 87,121 रुपये का ब्याज मिलेगा और आपकी मैच्योरिटी रकम 5,87,121 रुपये होगी। एसबीआई में तीन साल की एफडी पर भी 5.7 फीसदी ब्याज मिलेगा। 5 लाख रुपये के निवेश पर आपको 3 साल में 90,466 रुपये का ब्याज मिलेगा और आपकी मैच्योरिटी राशि 5,90,466 रुपये होगी। तीन साल की एफडी पर भी सबसे अधिक ब्याज एचडीएफसी बैंक में ही मिलेगा। 5 लाख रुपये के निवेश पर 6.25 फीसदी के रेट के हिसाब से आपको तीन साल में 99,731 रुपये का ब्याज मिलेगा और आपकी मैच्योरिटी राशि 5,99,731 रुपये होगी।

5 साल की एफडी के लिए पोस्ट ऑफिस बेहतर

5 साल की एफडी के लिए पोस्ट ऑफिस बेहतर

पोस्ट ऑफिस 5 साल की एफडी करवाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यहां आपको 5 साल की एफडी पर 6.7 फीसदी वार्षिक ब्याज मिलेगा। यदि आप 5 लाख रुपये की एफडी करें तो 5 साल में 1,91,500 रुपये का ब्याज मिलेगा और आपकी मैच्योरिटी रकम 6,91,500 रुपये होगी। एसबीआई में 5 साल की एफडी पर भी 5.7 फीसदी ब्याज ही मिलेगा। 5 लाख रुपये के निवेश पर आपको 5 साल में 1,59,698 रुपये का ब्याज मिलेगा और आपकी मैच्योरिटी राशि 6,59,698 रुपये होगी। 5 साल की एफडी पर एचडीएफसी बैंक 6.15 फीसदी का वार्षिक ब्याज देगा। 5 लाख रुपये के निवेश पर 6.15 फीसदी के रेट के हिसाब से आपको 5 साल में 1,73,860 रुपये का ब्याज मिलेगा और आपकी मैच्योरिटी राशि 6,73,860 रुपये होगी।

KTDFC एफडी : पैसा कमाने का मौका, मिल रहा 8 फीसदी तक ब्याजKTDFC एफडी : पैसा कमाने का मौका, मिल रहा 8 फीसदी तक ब्याज

English summary

SBI HDFC Bank or Post Office Who is giving the highest profit on FD

HDFC Bank is paying the highest interest on FD for a year. At an investment of Rs 5 lakh, at a rate of 6.15 per cent, you will get an interest of Rs 30,750 a year and your maturity amount will be Rs 5,30,750.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X