For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जनधन खाता : SBI ने Free मिलने वाले 500 रु को निकालने की तय की तारीख

|

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कोविड-19 के कारण लागू किए गए लॉकडाउन की अवधि के दौरान जन-धन खातों से निकासी के लिए शेड्यूल तैयार किया है। लॉकडाउन की वजह से पैदा हुई नकदी की किल्लत को कम करने के प्रयासों के तहत खातों से निकासी के लिए बैकों के बाहर भीड़ न लगे और सामाजिक दूरी बनाई रखी जा सके, इसके लिए बैंक ने शेड्यूल तैयार किया है। ध्यान रहे कि महिलाओं के जन-धन खातों में बीते शुक्रवार को 500 रुपये की पहली किस्त डाली जा चुकी है। लॉकडाउन के दौरान गरीबों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज में की गई घोषणा के तहत यह पहली किस्त महिलाओं के जन-धन खाते में डाली जा रही है। यह 500 रुपये की सहायता अगले 3 महीने तक सभी महिलाओं के जन-धन खातों में डाली जाएगी।

 

एटीएम से पैसे निकालने पर नहीं देना होगा शुल्क

एटीएम से पैसे निकालने पर नहीं देना होगा शुल्क

ध्यान रहे कि मोदी सरकार ने कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च से देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन लागू किया है। इसी के मद्देनजर एसबीआई ने महिलाओं के जनधन खातों में भेजी 500 रुपये की राशि को निकालने की सुविधा के लिए एक प्लान तैयार किया गया है। बता दें कि इस समय किसी भी बैंक के एटीएम से निकासी पर कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। ऐसे में अगर यह महिलाएं चाहें तो बैंक की ब्रांच में की जगह किसी भी एटीएम से यह पैसा निकाल सकती हैं। 

अभी तक कौन-कौन निकाल चुका है पैसा
 

अभी तक कौन-कौन निकाल चुका है पैसा

एसबीआई का यह निकासी प्लान लाभार्थियों के बैंक अकाउंट के अंतिम नंबरों पर आधारित है। इस निकासी प्लान के अनुसार, जिन महिलाओं के जन-धन अकाउंट का अंतिम अंक 0 या एक है, उनको 3 अप्रैल 2020 को बैंक ने पैसा निकालने का मौका दिया था। उसके बाद जिन महिला जन-धन खातों के अकाउंट नंबर का आखिरी अंक 2 या 3 है, वे 4 अप्रैल 2020 को अपना निकाल चुकी हैं।

अब 7 अप्रैल को मिलेगा पैसा निकालने का मौका

अब 7 अप्रैल को मिलेगा पैसा निकालने का मौका

इसके अलावा जिन लाभार्थियों के अकाउंट नंबर का अंतिम अंक 4 या 5 है, वे 7 अप्रैल 2020 को अपने खाते से पैसा निकाल सकते हैं। इसके अलावा जिनके अकाउंट का अंतिम अंक 6 या 7 है, वे 8अप्रैल 2020 को और जिनका अंक 8 या 9 है, वे 9 अप्रैल 2020 को अपना पैसा निकाल सकते हैं।

9 अप्रैल के बाद कभी भी पैसा निकालने की सुविधा

9 अप्रैल के बाद कभी भी पैसा निकालने की सुविधा

एसबीआई ने स्पष्ट किया है कि उसने यह प्लान भीड़ से बचने के लिए तैयार किया। ऐसे में अगर कोई तय तरीख पर पैसे नहीं निकाल सका है तो वह 9 अप्रैल के बाद कभी भी यह पैसा बैंक की ब्रांच या एटीएम से निकाल सकता है। वहीं एसबीआई ने लाभार्थियों से यह भी निवेदन किया है कि वे जहां तक संभव हो सके, वहां तक 2,000 रुपये तक की निकासी अपने निकटतम एटीएम या बैंक मित्र पर जाकर ही करें और ब्रांचों पर भीड़ नहीं लगाएं। बता दें कि इस समय किसी भी बैंक के एटीएम से निकासी पर कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है।

एसबीआई ऑनलाइन अकाउंट : ऐसे होता है लॉक और अनलॉकएसबीआई ऑनलाइन अकाउंट : ऐसे होता है लॉक और अनलॉक

English summary

SBI fixes date for withdrawal of Rs 500 deposited in Mahila Jan Dhan accounts

SBI has fixed the money withdrawal date based on the last number of Mahila Jan Dhan accounts.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X