For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI अलर्ट : सभी तरह के लोन की किस्त हुईं 3 माह के लिए माफ

|

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई ने आज बड़ी खबर दी है। अगर किसी ने एसबीआई से कर्ज लिया है, तो उसको 3 माह तक किस्त देने की जरूरत नहीं है। एसबीआई ने कार लोन से लेकर हाउसिंग या अन्य सभी प्रकार के लोन पर यह सुविधा दे दी है। आइये जानते हैं कि यह सुविधा कैसे मिलेगी और क्या इससे सिबिल की रिपोर्ट खराब होगी या नहीं।

आरबीआई के राहत पैकेज का असर

इससे पहले आज सुबह आरबीआई ने देश के बैंकों को अपने ग्राहकों को 3 माह के लिए कर्ज की किस्त न लेने का विकल्प दिया था। हालांकि यह आरबीआई का आदेश नहीं है। इसीकारण उस वक्त माना जा रहा था कि यह बैंकों की मर्जी पर होगा कि वह लोन कि किस्त पर 3 माह की राहत दें या नहीं।

ऐसी सुविधा देने वाला पहला बैंक बना एसबीआई

ऐसी सुविधा देने वाला पहला बैंक बना एसबीआई

एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने आरबीआई के राहत पैकेज की घोषणा के थोड़ी देर ही बाद ही इस आशय की घोषणा कर दी। इस प्रकार अपने ग्राहकों को ऐसी राहत देने वाला यह पहला बैंक बन गया है। इस बात की जानकारी रजनीश कुमार ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान दी।

कौन-कौन सा लोन लेने वालों को मिलेगी सुविधा

कौन-कौन सा लोन लेने वालों को मिलेगी सुविधा

एसबीआई से अगर किसी ने टर्म लोन लिया है तो उसके लोन की किस्ते आपने आप ही अगले 3 माह तक डिफर कर दी गई हैं। इसका मतलब है कि ऐसे लोगों को अगले तीन माह तक अपने लोन की किस्त नहीं भरनी होगी। टर्म लोन में कार लोन, वाहन लोन, हाउसिंग से लेकर अन्य लोन आते हैं। बैंक ने कहा है कि ऐसे लोन की किस्त की अपने आप ही 3 माह के लिए डिफर हो जाएंगी। लोगों को अलग से इसके लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं है। 

सिबिल की रिपोर्ट भी नहीं होगी खराब

सिबिल की रिपोर्ट भी नहीं होगी खराब

यह सुविधा आरबीआई के निर्देश के तहत एसबीआई दे रहा है। ऐसे में 3 माह तक किस्त न देने से उनकी सिबिल रिपोर्ट पर खराब असर नहीं पड़ेगा। इस कारण सभी लोग इस सुविधा का आराम से फायदा उठा सकते हैं।

एसबीआई ऑनलाइन अकाउंट : ऐसे होता है लॉक और अनलॉकएसबीआई ऑनलाइन अकाउंट : ऐसे होता है लॉक और अनलॉक

English summary

SBI defers all term loan installments for 3 months

After the RBI announcement, SBI allowed all its customers to not give loan installment for 3 months.
Story first published: Friday, March 27, 2020, 17:13 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X