For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Savings Account : 2021 में कहां मिल रहा सबसे अधिक ब्याज, चेक करें

|

नई दिल्ली, अगस्त 29। अगर ब्याज वाले निवेश को हटा दें तो उच्च लिक्विडिटी, पैसे की सेफ्टी, ऑटो स्वीप सुविधा, फंड ट्रांसफर, आसान डिपॉजिट और विदड्रॉल के लिए बचत खाता बेस्ट है। यानी अगर आप सिर्फ तगड़ा ब्याज पाना चाहते हैं तो एफडी या आरडी जैसे विकल्प में पैसे लगाएं, वरना बचत खाते में पैसे रखना अच्छा ऑप्शन होगा। मगर क्या हो यदि आपको बचत खाते पर ही उतना ब्याज मिलने लगे, जितना एफडी या आरडी पर मिलता है? ऐसा कुछ बैंकों में होता है। कुछ बैंक इस समय बचत खाते पर इतना ब्याज दे रहे हैं, जितना आपको एसबीआई जैसे बड़े बैंकों में एफडी या आरडी पर मिलेगा। आइए जानते हैं इन बैंकों के नाम और उनमें बचत खाते पर मिलने वाली ब्याज दर की डिटेल।

 

बैंक के बजाय Company में कराएं FD, 8 फीसदी तक मिलेगा ब्याजबैंक के बजाय Company में कराएं FD, 8 फीसदी तक मिलेगा ब्याज

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक इस समय बचत खाते पर 7 फीसदी तक ब्याज दे रहा है। इतना ब्याज आपको एसबीआी जैसे बैंकों में एफडी पर भी नहीं मिलेगा। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में आपका बैलेंस 1 लाख रु तक है आपको 4 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं 1 लाख रु से 25 लाख रु तक पर ब्याज दर 7 फीसदी, 25 लाख रु से 10 करोड़ रु तक ब्याज दर 6 फीसदी और इससे अधिक पर 6.75 फीसदी होगी।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
 

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक भी अधिकतम 7 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इस बैंक में यदि आपका बैलेंस 1 लाख रु तक है तो आपको 5 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा। वहीं 1 लाख रु से 25 लाख रु तक पर ब्याज दर 6 फीसदी, 25 लाख रु से 10 करोड़ रु तक ब्याज दर 7 फीसदी और इससे अधिक पर 6.75 फीसदी होगी।

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक

ये बैंक कई तरह के बचत खाते ऑफर करता है, जिनमें ईवा सेविंग अकाउंट, ईवा एलीट सेविंग अकाउंट, विंग्स सेविंग अकाउंट, रेगुलर सेविंग अकाउंट, सेल्फी सेविंग अकाउंट, एलीट, माई सेविंग अकाउंट और बेसिक और स्मॉल सेविंग अकाउंट शामिल हैं। ये बैंक भी बचत खाते पर 7 फीसदी तक ब्याज देता है। इस बैंक में यदि आपका बैलेंस 1 लाख रु तक है तो आपको 3.5 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा। वहीं 1 लाख रु से 1 करोड़ रु तक पर ब्याज दर 7 फीसदी और इससे अधिक पर 6 फीसदी होगी।

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक में आपको 1 लाख रुपये तक पर 4.50%, 1 लाख रु से ऊपर और 5 लाख रु तक पर 6.00%, 5 लाख रु से ऊपर और 1 करोड़ रु तक पर 7.00% ,1 करोड़ रु से ऊपर और 2 करोड़ रु तक पर 6.00%, 2 करोड़ रु से ऊपर और 5 करोड़ रु तक पर 5.75%, 5 करोड़ रु से ऊपर और 15 करोड़ रु तक पर 4.50%, 15 करोड़ रु से अधिक और 20 करोड़ रु तक पर 4.00%, 20 करोड़ रु से अधिक और 30 करोड़ रु तक पर 3.25%, 30 करोड़ रु से अधिक और 50 करोड़ रु तक पर 3.00% और 50 करोड़ रु से अधिक 3.00% फीसदी ब्याज मिलेगा।

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में 1 लाख रु से कम बैलेंस पर 3.50%, 1 लाख रु से अधिक और 10 लाख रु से कम पर 5.00%, 10 लाख रु से अधिक और 25 लाख रु से कम पर 6.00%, 25 लाख रु से अधिक और 2 करोड़ रु से अधिक और 10 करोड़ रु कम पर 6.00% ब्याज मिलेगा।

English summary

Savings Account Where is getting the highest interest in 2021 check

Utkarsh Small Finance Bank is also offering a maximum interest rate of up to 7 percent. If your balance in this bank is up to Rs 1 lakh, then you will get 5 percent annual interest.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X