For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Rattanindia Enterprises : 6 महीनों में पैसा 9 गुना से ज्यादा करने वाला शेयर

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 5। रतनइंडिया एंटरप्राइजेज के शेयर का शेयर 05 अप्रैल 2021 को 4.71 रुपये से बढ़ कर आज 43.45 रुपये पर बंद हुआ। पिछले छह महीनों में ये शेयर 822.5 फीसदी उछला है। यानी शेयरधारकों को 6 महीनों में 822.5 प्रतिशत का भारी रिटर्न मिला है। इस तरह रतनइंडिया एंटरप्राइजेज के स्टॉक में 6 महीने पहले निवेश की गई 1 लाख रुपये की राशि आज 9.22 लाख रुपये से अधिक होगी। घरेलू बाजार में लगातार दो दिन की तेजी के बाद शेयर में गिरावट आई है। इसके मुकाबले बीएसई सेंसेक्स 49159 से 59,745 तक पहुंचा है। यानी सेंसेक्स ने 6 महीनों में सिर्फ 21.53 फीसदी की बढ़त हासिल की है। मौजूदा रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 6,005.96 करोड़ रु है। इसके 52 हफ्तों का शिखर 70.65 रु रहा है, जबकि इसी अवधि का सबसे निचला स्तर 4.48 रु है।

Astral Share : साल भर में दौलत कर दी दोगुने से ज्यादा, पैसा लगाने वाले मालामालAstral Share : साल भर में दौलत कर दी दोगुने से ज्यादा, पैसा लगाने वाले मालामाल

कमजोर रहे नतीजे

कमजोर रहे नतीजे

रतनइंडिया एंटरप्राइजेज के शेयर में तेजी पहली तिमाही में कमजोर नतीजों के बावजूद रही है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की एक करोड़ रुपये की सेल्स रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में इसकी शून्य सेल्स रही थी। जून तिमाही में इसने 0.83 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया, जबकि जून 2020 तिमाही में यह 0.08 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ में रही थी। मगर पिछले छह महीनों में स्टॉक प्रदर्शन के मामले में ये फर्म अपने सेक्टर की अन्य कंपनियों को पछाड़ने में कामयाब रही है।

क्या है रतनइंडिया एंटरप्राइजेज का बिजनेस

क्या है रतनइंडिया एंटरप्राइजेज का बिजनेस

रतनइंडिया एंटरप्राइजेज का पुराना नाम रतनइंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड है। रतनइंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड थर्मल पावर उत्पादन के लिए देश में बिजली प्रोजेक्ट स्थापित करती है। यह बिजली के उत्पादन, डिस्ट्रिब्यूशन और ट्रांसमिशन में कंसल्टेंसी के ऑप्शन भी तलाश कर रही है। कंपनी ने सब्सिडरी कंपनी नियोस्काई इंडिया लिमिटेड के साथ अपना ड्रोन बिजनेस शुरू किया और अमेरिका स्थित शहरी ड्रोन लॉजिस्टिक्स प्लेटफॉर्म मैटरनेट में निवेश भी किया है।

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी

कंपनी ने नेक्स्ट-जेन मोबिलिटी सॉल्यूशंस का उपयोग करके क्लीन कम्यूट को बढ़ावा देने के लिए रिवोल्ट मोटर्स के माध्यम से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्पेस में एंट्री की है। कंपनी पूरी तरह से विश्व स्तरीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रोडक्ट उपलब्ध कराने पर ध्यान दे रही है, जो हर भारतीय के लिए किफायती और सुलभ हो। कंपनी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सूचीबद्ध है।

रतनइंडिया ग्रुप की कंपनी

रतनइंडिया ग्रुप की कंपनी

रतनइंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड रतनइंडिया ग्रुप की प्रमुख कंपनी है। कंपनी अत्याधुनिक तकनीकों वाले व्यवसायों पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिसमें 1 अरब से अधिक भारतीयों के जीवन को बदलने की क्षमता है। राजीव रतन रतनइंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड के अध्यक्ष हैं। आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र, राजीव ने अपने पेशेवर कैरियर की शुरुआत श्लंबर्गर के साथ की, जो दुनिया की सबसे बड़ी ऑयलफील्ड सेवा कंपनियों में से एक है।

रतनइंडिया पावर

रतनइंडिया पावर

रतनइंडिया पावर भी रतनइंडिया ग्रुप की कंपनी है। भारत में बिजली उत्पादन की सबसे बड़े प्राइवेट कंपनियों में से एक है। ये वर्तमान में महाराष्ट्र में अमरावती और नासिक में 5,400 मेगावाट कोयला आधारित ताप विद्युत परियोजनाएं विकसित कर रही है। अमरावती थर्मल पावर प्लांट में पूरी तरह से चालू 1350 मेगावाट क्षमता है।

English summary

Rattanindia Enterprises Share that turns money more than 9 times in 6 months

Share of RatanIndia Enterprises share closed at Rs 43.45 today, up from Rs 4.71 on 05 April 2021. The stock has gained 822.5 per cent in the last six months.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X