For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बरसा पैसा : ये रहे 1 महीने में 175 फीसदी तक रिटर्न देने वाले शेयर

|

नई दिल्ली, नवंबर 21। निवेशकों के लिए 2 ही चीजें महत्वपूर्ण होती हैं। पहला पैसा सेफ रहना और दूसरा अच्छा रिटर्न मिलना। शेयर बाजार में अच्छे रिटर्न तो उम्मीद होती है, मगर पैसे की सेफ्टी उतनी नहीं होती। पर यदि आप जानकारी हासिल करें, रिसर्च करें और फिर चुनी हुई बढ़िया कंपनी में पैसा लगाएं तो आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। जानकार हमेशा कहते हैं उस कंपनी में पैसा लगाना चाहिए, जिसमें ग्रोथ की उम्मीद है। साथ ही वो उस सेक्टर की भी हो, जिसका फ्यूचर ग्रोथ वाला है। यहां हम आपको उन 5 कंपनियों की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनके शेयरों ने 1 महीने में निवेशकों को 175 फीसदी रिटर्न दिया है।

शेयरों से कमाई : सिर्फ 4 दिन में मिला भारी मुनाफा, स्टॉक्स ने दिया 71 फीसदी तक रिटर्नशेयरों से कमाई : सिर्फ 4 दिन में मिला भारी मुनाफा, स्टॉक्स ने दिया 71 फीसदी तक रिटर्न

3आई इंफोटेक

3आई इंफोटेक

3आई इंफोटेक की मार्केट कैप इस समय 1,405.86 करोड़ रु है। पिछले एक महीने में कंपनी का शेयर 175.20 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। ये शेयर एक महीने में 31.45 रु से 86.55 रु पर पहुंच गया। बीते गुरुवार को कंपनी का शेयर करीब 5 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ। 175.20 फीसदी रिटर्न से निवेशकों के 1 लाख रु 2.75 लाख रु से अधिक हो गए होंगे।

डिगजैम

डिगजैम

डिगजैम भी उन शेयरों में शामिल है, जिन्होंने पिछले एक महीने में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया। इस कंपनी का शेयर 20.97 रु से 57.60 रु पर पहुंच गया। यानी निवेशकों को डिगजैम के शेयरों से 174.68 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 11.52 करोड़ रु है। बीते गुरुवार को कंपनी का शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ।

राधे डेवलपर्स

राधे डेवलपर्स

राधे डेवलपर्स के शेयर एक महीने में 140.04 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका शेयर 111.75 रु से एक महीने में 268.25 रु पर पहुंच गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कंपनी की मार्केट कैपिटल 675.45 करोड़ रु है। इस कंपनी के 52 हफ्तों का शिखर 268.25 रु रहा है। इसका शेयर गुरुवार को 5 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ।

ऑक्टल क्रेडिट

ऑक्टल क्रेडिट

लिस्ट में अगला नंबर है ऑक्टल क्रेडिट का। इस कंपनी के शेयर बीएसई पर एक महीने में 139.05 फीसदी की छलांग लगाई है। कंपनी का शेयर इस दौरान 45.45 रु से 108.65 रु पर पहुंच गया। इसका शेयर गुरुवार को 5 फीसदी की उछाल के साथ 108.65 रु पर बंद हुआ। इस स्तर पर कंपनी की मार्कट कैपिटल 54.33 करोड़ रु है।

मॉडेला वुलन्स

मॉडेला वुलन्स

मॉडेला वुलन्स का शेयर पिछले एक महीने में 19.06 रु से 45.45 रु पर पहुंच गया। इस तरह निवेशकों को 138.46 फीसदी रिटर्न मिला। गुरुवार को कंपनी का शेयर 4.14 फीसदी की तेजी के साथ 45.45 रु पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 4.14 करोड़ रु है। पिछले 52 हफ्तों कंपनी का शेयर 45.45 रु तक ऊपर चढ़ा और 7.96 रु के निचले स्तर तक गिरा है। इस तरह की और भी कई कंपनियां हैं, जिन्होंने निवेशकों को एक महीने में 130 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है, जिनमें आदि इंडस्ट्रीज, गोपाल आयरन और सिम्प्लेक्स पेपर्स शामिल हैं।

बीते हफ्ते शेयर बाजार

बीते हफ्ते शेयर बाजार

पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,050.68 अंक या 1.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,636.01 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 337.95 अंक या 1.87 प्रतिशत गिरकर 17,764.80 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप में 1.71 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांकों में 1.5 प्रतिशत की गिरावट आई। ऑटो को छोड़कर सभी प्रमुख सेक्टर लाल निशान में बंद हुए।

English summary

Rained money Here are the stocks giving up to 175 percent return in 1 month

The market cap of 3i Infotech is currently Rs 1,405.86 crore. The stock of the company has given a return of 175.20 per cent in the last one month. The stock rose from Rs 31.45 to Rs 86.55 in a month.
Story first published: Sunday, November 21, 2021, 15:18 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X