For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC : हर महीने मिलेगी 10000 रु की पेंशन, अब 2023 तक आवेदन करने का मौका

|

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) पेंशन योजना में अब 31 मार्च 2023 तक आवेदन किया जा सकता है। पहले यह योजना 31 मार्च 2020 तक खुली थी। ये खास पेंशन योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए है, जिसमें उन्हें 10000 रु तक की मासिक पेंशन मिलती है। प्रेस सूचना ब्यूरो के प्रधान महानिदेशक के. एस. धतवालिया ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि कैबिनेट ने 31 मार्च 2020 से आगे तीन साल की अवधि के लिए 31 मार्च 2023 तक प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के विस्तार को मंजूरी दे दी है। इस योजना में निवेश से आपको 10 साल तक के लिए निश्चित दर पर गारंटीड पेंशन मिलती। यदि निवेशक की मृत्यु हो जाये तो इस स्कीम के तहत उसके नॉमिनी को डेथ बेनेफिट भी मिलता है। इस योजना में 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक निवेश कर सकते हैं। इस योजना में कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं रखी गई है।

एलआईसी करती है ऑफर

एलआईसी करती है ऑफर

ये योजना एलआईसी ऑफर करती है। भारत की सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ही इस योजना की अकेली ऑपरेटर है। अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो पैन, एड्रेस प्रूफ (आधार या पासपोर्ट) और बैंक की पासबुक / चेकबुक के पहले पन्ने की प्रतियों के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बैंक खाते के लिए आपको उस अकाउंट की जानकारी देनी होगी जिसमें आप पेंशन लेना चाहते हैं।

पीएमवीवीवाई के लाभ
 

पीएमवीवीवाई के लाभ

- 2020-21 के लिए आपको 7.40 फीसदी का निश्चित रिटर्न मिलेगा। इसके बाद हर साल इस रेट में बदलाव किया जाएगा।
- आप तिमाही, छमाही आधार पर पेंशन लेने का ऑप्शन चुन सकते हैं।
- मैच्योरिटी पर जीवित पेंशनभोगी को 10 साल के अंत में अंतिम पेंशन किस्त के साथ खरीद मूल्य (Purchase Value) भी दिया जायेगा।
- आप योजना के 3 साल पूरे होने पर अपनी पॉलिसी के "खरीद मूल्य" के 75 प्रतिशत तक का लोन भी ले सकते हैं। खास बात ये है कि लोन के ब्याज की वसूली पेंशन के भुगतान से की जाएगी।
- किसी बीमारी के इलाज जैसी स्थिति में आप मैच्योरिटी से पहले भी स्कीम से बाहर निकल सकते हैं

कम से कम पेंशन

कम से कम पेंशन

- 1000 रुपये प्रति वर्ष
- 3000 रुपये प्रति वर्ष
- 6000 रुपये प्रति वर्ष
- 12000 रुपये प्रति वर्ष

अधिकतम कितनी पेंशन मिलेगी

अधिकतम कितनी पेंशन मिलेगी

- हर महीने 10000 रुपये
- हर तीन महीनों में 30000 रुपये
- हर 6 महीनों में 60000 रुपये
- हर साल 1.2 लाख रुपये

ये हुआ है बदलाव

ये हुआ है बदलाव

इस योजना की अवधि बढ़ाने के साथ ही एक और बदलाव किया गया है। आपको हर साल 12000 रु तक की पेंशन के लिए कम से कम 1,56,658 रुपये का निवेश करना होगा। जबकि हर महीने 1000 रु की पेंशन लेने के लिए आपको 162162 रुपये का निवेश करना होगा।

 

अटल पेंशन योजना : रोज के 7 रुपये जमा करने पर हर महीने मिलेंगे 5000 रुअटल पेंशन योजना : रोज के 7 रुपये जमा करने पर हर महीने मिलेंगे 5000 रु

English summary

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana will give monthly pension of 10000 rupees

Under the Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana, those above 60 years of age get a pension of up to Rs 10,000 per month.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X