For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पोस्ट ऑफिस : बैंक से जल्दी कर देता है 5 लाख को 7.30 लाख, जानें डिटेल

हाल ही में एसबीआई ने बैंक एफडी में कटौती है। यूं कहें कि एसबीआई समेत तमाम बैंक अपनी जमा दरों (एफडी) में लगातार कटौती कर रहे हैं।

|

नई दिल्‍ली: हाल ही में एसबीआई ने बैंक एफडी में कटौती है। यूं कहें कि एसबीआई समेत तमाम बैंक अपनी जमा दरों (एफडी) में लगातार कटौती कर रहे हैं। जानकारी दें कि एसबीआई में 7 दिन से 5 साल की एफडी पर अधिकतम 6.30 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिल रहा है। मालूम हो कि एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक​ और बैंक आफ बड़ौदा समेत तमाम बड़े सरकारी और निजी बैंक भी एफडी पर इसी दर के आस पास ही सालाना ब्याज दे रहे हैं। ऐसे में बैंक एफडी से बेहतर विकल्प पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (पीओटीडी) है, जहां 1 साल से 5 साल की जमा पर 7.7 फीसदी तक सालाना ब्याज मिल रहा है। तो अगर आप एफडी करने की सोच रहे हैं तो इस स्कीम में आप जल्द 7.7 फीसदी सालाना तक ब्याज लॉक कर सकते हैं क्योंकि सरकार आगे छोटी बचत योजनाओं में ब्याज दरें घटाए गए सकती है।

1 साल से 5 साल की जमा पर ब्याज दरें जानिए यहां
1 साल की अवधि पर 6.9 प्रत‍िशत ब्‍याज दर मिलेगा
2 साल की अवधि पर 6.9 प्रत‍िशत ब्‍याज दर मिलेगा
3 साल की अवधि पर 6.9 प्रत‍िशत ब्‍याज दर मिलेगा
5 साल की अवधि पर 7.7​ प्रत‍िशत ब्‍याज दर मिलेगा

जान‍िए 5 लाख की जमा पर क‍ितना म‍िलेगा रिटर्न

जान‍िए 5 लाख की जमा पर क‍ितना म‍िलेगा रिटर्न

जानकारी के ल‍िए बता दें कि अगर कोई निवेशक 5 साल की अवधि के लिए टाइम डिपॉजिट स्कीम में 5 लाख रुपये जमा करता है तो उसे अभी 7.7 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं मेच्योरिटी पर यह अमाउंट बढ़कर 7,24,517 रुपये होगा। यानी जमा पर 2.24 लाख रुपये ब्याज मिलेगा। वहीं 3 साल की जमा पर मेच्योरिटी अमाउंट 6.10 लाख, 2 साल की जमा पर 5,71,381 रुपये और 1 साल की जमा पर मेच्योरिटी अमाउंट 5,34,500 रुपये होगा।

बचत खाते में 4 फीसदी सालाना म‍िलेगा ब्याज
 

बचत खाते में 4 फीसदी सालाना म‍िलेगा ब्याज

अगर आप हर साल ब्याज लेने के लिए नहीं जाना चाहते तो आप पोस्ट ऑफिस को यह निर्देश दे सकते हैं कि सालाना ब्याज को आपके पोस्ट ऑफिस बचत खाते में ट्रांसफर कर दिया जाए। इसका फायदा यह है कि यहां जमा पर भी आपको 4 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज मिलेगा। यह सुविधा 2, 3 या 5 साल की अवधि वाले पीओटीडी के साथ मिलती है।

सावधान : बढ़ने वाला है रेलवे किराया, मोदी सरकार कर रही ये तैयारी ये भी पढ़ेंसावधान : बढ़ने वाला है रेलवे किराया, मोदी सरकार कर रही ये तैयारी ये भी पढ़ें

इस योजना की खासियत के बारें में जानें यहां

इस योजना की खासियत के बारें में जानें यहां

  • इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि जहां बैंकों में जमा 5 लाख रुपये तक की राशि पर सुरक्षा की गारंटी है, डाकघर में आपके 100 फीसदी निवेश पर सुरक्षा की गारंटी मिलती है।
  • डाकघर में टाइम डिपॉजिट अकाउंट कम से कम 1000 रुपये से खोला जा सकता है। अधिकतम राशि जमा करने की कोई सीमा नहीं है।
  • इसमें सिंगल और ज्वॉइंट अकाउंट दोनों की सुविधा है। वहीं अगर उम्र 10 साल से ज्यादा है तो माइनर के नाम से भी अकाउंट खुल जाता है और उसके एडल्ट होने तक देख रेखे अभिभावक को करना होता है।
  • बता दें कि स्कीम के तहत जितना चाहें, उतने अकाउंट खुल जाएंगे।
  • टाइम डिपॉजिट होल्डर एमरजेंसी में अपना फंड मेच्योरिटी से पहले वापस पा सकता है।
  • हालांकि इसके लिए अकाउंट में पहला डिपॉजिट किए हुए 6 माह पूरे होने चाहिए।
  • स्कीम में 5 साल के लिए किया गया निवेश टैक्स बेनेफिट के लिए योग्य होता है और इनकम टैक्स एक्ट 1961 के धारा 80C के तहत छूट ली जा सकती है।
  • इस बात की जानकारी दें कि अकाउंट खुलवाते समय या बाद में नॉमिनेशन की भी सुविधा है।

Fastag फ्री में लेने का मौका, जानिए तरीका ये भी पढ़ेंFastag फ्री में लेने का मौका, जानिए तरीका ये भी पढ़ें

English summary

Post Office Time Deposit Scheme Is A Better Option Than Bank FD Know Details

A better option than a bank FD is Post Office Time Deposit (POTD), where interest is accrued at 7.7% per annum on deposits from 1 year to 5 years।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X